Posts

Showing posts from September 29, 2024

कांग्रेस की जनसभा में कांग्रेसियों के बीच हुई जूतम पैजार, नेताओ ने किया बीच बचाव

Image
यूपी बुलडोजर राज फर्जी एनकाउंटर के जरिए कुचला जा रहा संविधान - अविनाश पांडेय  यूपी में बुलडोजर राज और फर्जी एनकाउंटर के द्वारा संविधान को कुचला जा रहा है, लेकिन कांग्रेस ऐसा कतई नहीं होने देगा। डॉ. भीमराव अंबेडकर ने संविधान में समानता और सभी वर्गों को न्याय दिलाने के लिए अधिकार दिया हैं। जिसकी रक्षा करने के लिए कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता अपनी आखिरी सांस तक लड़ते रहेंगे। ये बातें रविवार को सहसों के लाला बाजार में आयोजित कांग्रेस के संविधान सम्मान समारोह व जनसभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय ने कहीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार में माता- बहनें असुरक्षित हैं। महंगाई और बेरोजगारी चरम पर हैं। कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि देश में ओबीसी, दलित और आदिवासी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जाति जनगणना बेहद जरूरी है। कार्यकर्ता बूथ स्तर पर मजबूती बनाएं जिससे आने वाले फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में गठबंधन पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ सके। हम राहुल गांध

जानिए आखिर इस सपा सांसद पर क्यों दर्ज हुआ मुकदमा,क्या है आरोप

Image
सपा सांसद अफजाल अंसारी पर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने 27 सितंबर को पत्रकार भवन में पत्रकारों से बातचीत में एक विवादित बयान दिया था। कहा कि गांजा को कानून का दर्जा देकर वैध कर दो, लेकिन कानून का इतना बड़ा माखौल क्यूं उड़ाते हो? लाखों करोंड़ो लोग खुलेआम गांजा पीते हैं। पूरी महफिल लगाकर गांजा पीते हैं।  बड़े-बड़े धार्मिक आयोजनो में लोग गांजा पीते हैं। उसे भगवान का प्रसाद और बूटी कहकर पीते हैं। भगवान का प्रसाद और बूटी है तो अवैध क्यों है भाई? यह दोहरी नीति क्यों? अगर वह भगवान का प्रसाद है और भगवान की बूटी है तो उसे कानून में मान्यता दो। कानून में अवैध और पीने के लिए छूट, भकाभक। हम कह रहे हैं लुका के क्यों पी रहें है? गाजीपुर जिले में भी वही हो रहा है।  हम कह रहे हैं कि अगर भगवान शंकर की बूटी व प्रसाद है तो भांग को समाज में जिस तरह तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत किया जाता है। भांग का लाइसेंस मिलेगा। गांजा का तो लाइसेंस नहीं है। यह ऐसी अवैध चीज है। अभी कुंभ लगने जा रहा है एकाद मालगाड़ी भी अगर चली जाएगी गांजे की तो वह भी खत्म हो जाएगी। बहुत सारे साधु, संत, महात्मा सम

पुत्र के हत्यारे पिता सहित आठ अभियुक्त गिरफ्तार भेजे गए जेल, छह अभी पुलिस पकड़ से है दूर

Image
जौनपुर। जनपद के थाना बरसठी की पुलिस ने पुत्र के हत्यारे पिता सहित आठ अभियुक्तो को घटना के लगभग 72 घन्टे के अन्दर गिरफ्तार कर सभी को थाने में दर्ज मुकदमा मुअसं 269/24 धारा 191(2) 191(3),190, 115(2),352, 127(2),351(3),103(1) बी0एन0एस0 एवं बढ़ाई गई धारा 324(4) बी.एन.एस. के तहत जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है। यहां बता दें कि विगत 26 सितम्बर गुरुवार की देर रात थाना क्षेत्र के ग्राम खरगापुर खोइरी में ग्राम वासी कैलाश नाथ शुक्ला ने अपने पांच पुत्रो के साथ मिलकर अपने एक छठवें पुत्र विनोद शुक्ल 47 साल को जो उनसे अलग रहता था को रात में पूजा के बहाने घर पर जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए बुलाकर बुरी तरह से मार-पीटकर मरणासन्न की स्थिति में पहुंचा कर घर में बन्द कर दिया था। देर तक पति को घर वापस नही लौटने पर विनोद की पत्नी सुमन शुक्ला पति को खोजते कैलाश शुक्ल के मकान पर गयी लेकिन कैलाश और उनके पांच पुत्रो ने उसे भगा दिया फिर वह अपने भाई के जरिए थाना बरसठी को मारपीट के अंदेशा से अवगत कराया।  थानाध्यक्ष कश्यप कुमार सिंह तत्काल मौके पर पहुंच कर विनोद शुक्ला को गम्भ

छात्रो को लक्ष्य पर फोकस कर प्रयास करना चाहिए क्योंकि मेहनत करने वालो की कभी हार नहीं होती है - डा0 रागिनी सोनकर

Image
जौनपुर। हिंदी भवन में आज सद्भावना क्लब  के तत्वावधान में एक सम्मान समारोह में हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट 2024 की परीक्षा में अपने विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले कुल 240 मेधावी विद्यार्थियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र व ट्राफी प्रदान करके पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर रागनी सोनकर विधायक मछलीशहर मुख्य अतिथि एवं सुबाष चंद्र यादव अध्यक्ष दीवानी अधिवक्ता संघ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह ने किया।  विधायक डॉ रागनी सोनकर ने कहा कि जौनपुर शिक्षा का केंद्र रहा है जिस आधार पर इसको शीराज़ ए हिन्द की ख्याती प्राप्त है छात्रों को निरंतर अपने लक्ष्य पर फ़ोकस करके प्रयास करते रहना चाहिए मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती है। विशिष्ट अतिथि सुबाष चंद्र यादव ने कहा कि बच्चे अपने जीवन में अनुशासित रहते हुए कठिन परिश्रम करें जिससे एकदिन सफलता इनका कदम चूमेगी। अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए हफ़ीज़ शाह ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से छिपी प्रतिभाएं सामने आती हैं। सम्मान समारोह में 240 बच्चों को सम्मानित किया गया।समारोह को पूर्व अ

डीएम जौनपुर की पहल लाई रंग, 14 दिन में 3281 वरासत के मामले हो गए निस्तारित अवकाश दिवस में लगाई चौपाल

Image
जौनपुर। जनपद में मृतक खातेदारो के विधिक उत्तराधिकारो का नाम दर्ज कर खतौनी दिए जाने के अभियान के तहत डीएम जौनपुर डॉ0 दिनेश चंद्र द्वारा निरंतर अनुश्रवण कर तथा अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रेरित करते हुए जनपद के मृतक खातेदारों के विधिक उत्तराधिकारियों के नाम खतौनी में दर्ज कर प्रथम बार निर्विवाद उत्तराधिकार / वरासत के प्रकरणों में धारा 33 (1) उ०प्र० राजस्व संहिता 2006 के अंतर्गत निस्तारण का उल्लेखनीय कार्य किया गया। जिसके परिणाम स्वरुप विगत 14 दिनों में वरासत के कुल 4193 नए मामले दर्ज कराये गये जिसके सापेक्ष कुल 3281 मामलों में आदेश पारित कर वरासत दर्ज करायी गयी। विगत 26 सितम्बर 2024 को ई-परवाना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा के दौरान कुल 5196 आवेदन आदेश हेतु लंबित पाए गए थे, जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें प्रेरित करते हुए निरंतर कार्य कर अनुश्रवण किया गया जिसके परिणामस्वरूप 29 सितम्बर 2024 तक कुल 2953 आवेदनों का निस्तारण कराते हुए खतौनी में ई-परवाना का आदेश दर्ज कराया गया। ई-परवाना आदेश हेतु अवशेष आवेदनों के शीघ्र न

अव्यवस्थित दिनचर्या, खानपान, तनाव व ब्लडप्रेशर है ह्रदय रोग का मुख्य कारण - डा वी एस उपाध्याय

Image
जौनपुर।  लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा विश्व ह्रदय दिवस के अवसर पर हृदय रोग के प्रति जागरूकता लाने और हृदय सम्बन्धी रोगों से बचाव के उद्देश्य से कार्यक्रम आशा दीप हास्पिटल पर आयोजित किया गया। जिसमे लगभग 128 लोगों की जांच की गई तथा ह्रदय रोग के प्रति सावधानी बरतने हेतु जागरूक किया गया।  इस अवसर पर वरिष्ठ ह्रदय एवं डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डा0 वी एस उपाध्याय ने कहा कि ह्रदय रोग बहुत ही घातक बीमारी हैं। आंकड़े बताते हैं कि पूरे विश्व में हर साल लगभग 1 करोड़ लोगों की मौत हार्ट अटैक से होती है और इनमें से आधे तो अस्पताल पहुँचने से पहले ही दम तोड़ देते हैं। इसलिए इसके प्रति जागरूकता व सावधानी बहुत ज़रूरी है।  हृदय रोग के कारण बताते हुए डाॅ उपाध्याय ने कहा कि हृदय रोग के लिए सबसे अधिक जिम्मेदार है हमारी अव्यवस्थित दिनचर्या, खानपान, तनाव आदि। अधिकांश मरीजों में हृदय रोग का मुख्य कारण तनाव पाया गया है। डायबिटीज और ब्लड प्रेशर भी इसकी मुख्य वजह मानी जाती है। दिल को स्वस्थ रखने के उपाय बताये कि, अपनी दिनचर्या में थोड़ा समय व्यायाम के लिए निकालें, प्रतिदिन कम से कम आधा घंटे व्यायाम करना हृ

कोवैक्सीन के नुकसान वाले शोध पत्र को लेकर 11वैज्ञानिको पर पांच करोड़ रूपए के मानहानि का दावा, जानिए क्या है प्रकरण

Image
बीएचयू के विवादित रिसर्च कोवैक्सीन के नुकसान वाले शोध पत्र को इंटरनेशनल जर्नल ड्रग सेफ्टी ने वापस ले लिया है। संपादक ने बताया कि लोगों पर वैक्सीन के नुकसान को गलत तरीके से दिखाया गया है। शोध पत्र की समीक्षा के बाद उसे पब्लिक प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया है। कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने 13 सितंबर को जर्नल और बीएचयू के प्रो. शंख शुभ्रा चक्रवर्ती समेत 11 वैज्ञानिकों पर पांच करोड़ की मानहानि का दावा किया है। ये शोध 1024 लोगों पर हुआ था। लोगों से फोन पर बातचीत कर शोध पत्र तैयार किया गया था। इसमें 635 किशोर और 291 वयस्क शामिल थे। 304 को सांस संबंधी दिक्कत थी। किशोरियों में मासिक धर्म में अनियमितता की बात कही गई थी। शोध पत्र 13 मई को कौवैक्सीन के 'सुरक्षा विश्लेषण' (बीबीवी152) नाम से जर्नल में प्रकाशित हुआ था। बताया गया था कि उत्तर भारत में कोवैक्सीन ले चुके लोगों पर एक साल तक अध्ययन किया गया। शोध में शामिल एक-तिहाई लोगों में सांस संबंधी संक्रमण, खून के थक्के जमने, नर्वस सिस्टम डिसऑर्डर और त्वचा संबंधी रोग मिले। एलर्जी का सामना कर रहे लोगों को वैक्स

चिकित्सक अपनी कार मृत हालत में मिले, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी शव का हुआ पोस्टमार्टम

Image
मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर कार्तिकेय श्रीवास्तव 27 साल एसआरएन अस्पताल के पार्किंग एरिया में अपनी कार के भीतर मृत मिले। कार में एनेस्थीसिया में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन के दो वायल और सिरिंज मिली है। प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद पुलिस आशंका जता रही है कि उन्होंने सुसाइड किया। हलांकि हत्या की संभावना से भी पुलिस इनकार नहीं कर रही है जांच की जा रही है। डॉक्टर मूल रूप से उत्तराखंड स्थित जिला कोटद्वार के रहने वाले थे और मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर 2 के पद पर तैनात थे। शनिवार रात लगभग 10:30 बजे वह अपनी कार में मृत पड़े मिले। सूचना पर डीसीपी नगर अभिषेक भारती व अन्य अफसर पहुंच गए। प्रारंभिक छानबीन और दोस्तों से पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि वह कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहे थे। फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो सका है कि डिप्रेशन किस बात को लेकर था। डीसीपी नगर अभिषेक भारती ने बताया कि फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है। जांच पड़ताल की जा रही है। हत्या की भी संभावना जताई जा रही है।

पूर्वांचल विश्वविद्यालय में छात्रा ने शिक्षक पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, कुलपति ने बैठाई जांच

Image
जौनपुर। शिक्षक द्वारा अश्लील हरकत और छात्रा से छेड़-छाड़  को लेकर इस बार फिर पूर्वांचल विश्वविद्यालय चर्चाओं में आया है शिक्षक और छात्रा (शिष्या) के पवित्र रिस्ते पर दाग लगा है। जी हां पूर्वांचल विश्वविद्यालय के बीएससी एन्वायरमेंटल साइंस विभाग के प्रोफेसर पर प्रथम वर्ष की छात्रा ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। छात्रा ने कुलपति को पत्र लिख कर इसकी शिकायत की। इस मामले में कुलपति ने टीम गठित कर जांच कराने का आदेश दिया है। इस कमेटी की अध्यक्षता डॉक्टर नूपुर गोयल करेंगी। डॉ गोयल ने बताया कि मामला आंतरिक शिकायत जांच प्रकोष्ठ के पास आया है। पूरी जांच के बाद विस्तृत रिपोर्ट सौंपी जाएगी। इस समिति में कुल 9 से 11 सदस्य शामिल किए गए हैं। इसके आलावा पुलिस की आईटी टीम और सराय ख्वाजा थाने की पुलिस ने भी शनिवार को विश्वविद्यालय पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। छात्रा ने प्रोफेसर पर आरोप लगाया है कि वे उसे नियमित रूप से व्हाट्सएप कॉल और चैटिंग के माध्यम से परेशान करते थे। केबिन में बुलाकर अश्लील हरकतें करते थे। इस संबंध में थाना प्रभारी राज नारायण चौरसिया ने बताया है कि