पूर्वांचल विश्वविद्यालय में छात्रा ने शिक्षक पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, कुलपति ने बैठाई जांच



जौनपुर। शिक्षक द्वारा अश्लील हरकत और छात्रा से छेड़-छाड़  को लेकर इस बार फिर पूर्वांचल विश्वविद्यालय चर्चाओं में आया है शिक्षक और छात्रा (शिष्या) के पवित्र रिस्ते पर दाग लगा है। जी हां पूर्वांचल विश्वविद्यालय के बीएससी एन्वायरमेंटल साइंस विभाग के प्रोफेसर पर प्रथम वर्ष की छात्रा ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। छात्रा ने कुलपति को पत्र लिख कर इसकी शिकायत की। इस मामले में कुलपति ने टीम गठित कर जांच कराने का आदेश दिया है। इस कमेटी की अध्यक्षता डॉक्टर नूपुर गोयल करेंगी।
डॉ गोयल ने बताया कि मामला आंतरिक शिकायत जांच प्रकोष्ठ के पास आया है। पूरी जांच के बाद विस्तृत रिपोर्ट सौंपी जाएगी। इस समिति में कुल 9 से 11 सदस्य शामिल किए गए हैं। इसके आलावा पुलिस की आईटी टीम और सराय ख्वाजा थाने की पुलिस ने भी शनिवार को विश्वविद्यालय पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। छात्रा ने प्रोफेसर पर आरोप लगाया है कि वे उसे नियमित रूप से व्हाट्सएप कॉल और चैटिंग के माध्यम से परेशान करते थे। केबिन में बुलाकर अश्लील हरकतें करते थे। इस संबंध में थाना प्रभारी राज नारायण चौरसिया ने बताया है कि पुलिस की मीडिया सेल के द्वारा इस खबर की जानकारी मिली थी। इसके लिए आईटी सेल और थाने की पुलिस ने जानकारी इकट्ठा की है। वहीं आरोप लगने के बाद प्रोफेसर छुट्टी पर चले गए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में दिल दहला देने वाली वारदात: खेतासराय में डॉक्टर सुनील राजभर की हत्या, शव घर के सामने लटकाया गया

कबीरूद्दीनपुर में खूनी संघर्ष पुराने विवाद में युवक पर धारदार हथियार से हमला, हालत गंभीर सीसीटीवी असलहा लहराने का वीडियो हुआ वारयल

मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से 2 लाख लाभार्थियों के खातों में भेजी 2000 करोड़ की अनुदान राशि