Posts

Showing posts from October 19, 2021

मामूली विवाद को लेकर दबंगो ने युवक के गले पर चाकू से किया हमला,अब सलाखों के पीछे

Image
जौनपुर । थाना चन्दवक क्षेत्र स्थित सिधौना गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगो ने एक युवक के गले पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया है। खबर है कि गम्भीर हालत में युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना की सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुटी रही। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी इन्द्रसेन सिंह के 28 वर्षीय पुत्र शशांक सिंह का पड़ोसी दो भाई अमन एवं आदेश पुत्र विपिन सिंह से कुछ दिवस पहले मेले में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।आज मंगलवार की सुबह घर के बाहर बने शौचालय से लौटते समय दोनों भाइयों ने आदेश और अमन ने शशांक के गर्दन पर चाकू से वार कर दिया। चाकू लगते ही शशांक ने शोर मचाया। आवाज सुनकर आस-पास के लोग दौड़ पड़े। मौके पर पहुंचे तो देखा कि शशांक खून से लथपथ पड़ा है। आनन फानन में उपचार के लिए सीएचसी डोभी ले जाया गया। डाक्टरों ने बेहतर इलाज हेतु वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। उधर घटना के बाद दोनों आरोपी भाई फरार हो गए। बाद में पीड़ित के परिजन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है।

दुष्कर्मी सासंद के मददगार डीएसपी अमरेश सिंह बघेल हुए बर्खास्त, पुलिस विभाग में हड़कंप

Image
दुष्कर्म के आरोपी घोसी सांसद अतुल राय और पीड़िता के आत्मदाह प्रकरण में गलत जांच रिपोर्ट लगाने के आरोप में वाराणसी जेल में बंद निलंबित डीएसपी (भेलूपुर के पूर्व सीओ ) अमरेश सिंह बघेल को शासन ने बर्खास्त कर दिया। मंगलवार को हुई इस कार्रवाई के बाद से वाराणसी के पुलिस अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है।  दुष्कर्म पीड़िता को आत्मदाह के लिए उकसाने के आरोप में अमरेश सिंह बघेल को वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने 30 सितंबर को बाराबंकी के हैदरगढ़ के डाफी टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया था। एक अक्तूबर को अमरेश सिंह बघेल को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया था, जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। देवरिया निवासी अमरेश सिंह बघेल ने वाराणसी के भेलूपुर सर्किल में सीओ रहते हुए दुष्कर्म के आरोपी अतुल राय को क्लीन चिट दी थी और मुकदमे में फिर से विवेचना की संस्तुति की थी। इसके बाद पुलिस महकमे में इस पर काफी हो हल्ला मचा तो शासन ने अमरेश सिंह बघेल को निलंबित करते हुए प्रयागराज के आईजी रेंज को जांच सौंपी थी। अमरेश सिंह बघेल की गिरफ्तारी और बर्खास्तगी से तत्कालीन पुलिस अफसरों की धड़कनें त

मुम्बई से आकर बदलापुर थाने में बैठी प्रेमिका, पुलिस को प्रेमी से मिलाने की दी तहरीर, पुलिस पर सहयोग न करने का आरोप

Image
जौनपुर। जनपद के थाना कोतवाली बदलापुर परिसर में आज महाराष्ट्र के मुम्बई से ममता नामक एक प्रेमिका अपने प्रेमी विशाल उर्फ सोनू यादव निवासी थाना क्षेत्र के ग्राम छिटकापुर से मिलने के लिए बैठी है। पुलिस इस मामले में युवती का सहयोग करने के बजाय हीला हवाली कर रही है लेकिन प्रेमिका भी थाना परिसर में इस जिद के डटी है कि वह अपने प्रेमी को लिये बगैर मुम्बई नहीं वापस होगी चाहे उसे इसकी कोई भी कीमत चुकानी क्यों न पड़े।  यहां बता दे कि प्रेमिका बिहार प्रान्त के सीतामढ़ी की मूल निवासिनी है और प्रेमी विशाल जनपद जौनपुर के थाना बदलापुर क्षेत्र का मूल निवासी है दोनो मुम्बई के गोरेगांव में रहते थे। एक स्टूडियो में काम करते थे। प्रेमिका सिंगर है तीन साल पहले दोनो के बीच आंखे चार हुई और धीरे धीरे प्यार हुआ और एक साथ जीने मरने का संकल्प लेकर दोनो आपस में मन्दिर में शादी कर एक साथ रिलेशन शिप में रहने लगे। लगभग तीन साल बीतने के पश्चात ममता सोनू से कोर्ट मैरेज की बात करने लगी तो सोनू उसे टालता रहा। विगत 12 अक्टूबर को सोनू ममता को मुम्बई छोड़कर वहां से भाग निकला और जौनपुर स्थित थाना बदलापुर के अपने ग

अब छात्र छात्राओ के जरिए निर्वाचन जागरूकता बाढ़ाने की जानें क्या है योजना

Image
जौनपुर । स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत  मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से नेहरू बालोउद्यान इन्टर कालेज में निर्वाचक साक्षरता क्लब के गठन पश्चात विद्यार्थियों एवं कैम्पस अम्बेसडर को चुनावी साक्षरता बढ़ाने हेतु निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया। जिससे ये छात्र छात्राएं अपने परिवार, आस-पास क्षेत्रों एवं समाज के अन्य लोगों को वोटर बनने हेतु तथा चुनाव में मतदान करने के लिए जागरुक करते हुए लोकतंत्र का महत्व समझा सकें।   इस अवसर पर जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने विद्यार्थियों को निर्वाचन प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि वोटर लिस्ट में सभी अर्ह वोटरों का पंजीकरण सुनिश्चत किए जाने और मतदान के प्रति मतदाताओं खासतौर पर दिव्यांग, युवा व महिलाओं को जागरूक करने के बारे में चर्चा किया। आगे मुस्तफा ने निर्वाचन साक्षरता क्लब में शामिल विद्यार्थी को जिम्मेदारी देते हुए कहा कि 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष उम्र पूरा करने वालों को प्रेरित कर उनसे फार्म 6 भरवाने के साथ अपने गांव व शहर के लोगों को मतदाता बनने के लिये प्रेरित करना होगा साथ ही

20 अक्टूबर को सुखदेव राजभर का दाह-संस्कार गोमती के तट स्थित रामघाट पर होगा

Image
जौनपुर। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सुखदेव राजभर का निधन होने के पश्चात अब उनका अन्तिम संस्कार जौनपुर स्थित राम घाट पर कल यानी 20 अक्टूबर 21 को किया जायेगा। आज उनका पार्थिव शरीर लखनऊ से उनके पैत्रिक आवास जनपद आजमगढ़ के बड़गहन गांव में क्षेत्र वासियों के अन्तिम दर्शन के लिए लाया गया है।  स्व राजभर के पारिवारिक निकटवर्ती सूत्र से खबर मिलक है कि उनका दाह-संस्कार रामघाट स्थित जनपद जौनपुर में किया जायेगा। यहां बता दे कि रामघाट पर पहले राज नेता स्व राजभर जी होंगे जिनकी चिता जलेगी। खबर है कि स्व राजभर के दाह-संस्कार कार्यक्रम में कई राजनैतिक दलो के नेताओ को भाग लेने की खबर है। 

111 बार सूर्य-नमस्कार करनें हुए अमृत महोत्सव की तैयारियां शुरू ब्लाकेज दूर करता है सूर्य-नमस्कार - अचल हरीमूर्ति

Image
जौनपुर। योग गुरु बाबा रामदेव की प्रेरणा से अमृत महोत्सव के अंतर्गत एक साथ पूरे देश में पचहत्तर करोड़ बार सूर्य-नमस्कार को करनें के लिए पतंजलि योग परिवार के प्रशिक्षकों  द्वारा मंगलवार से प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है।  पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति के दिशा-निर्देशन व भारत स्वाभिमान लीगल सेल के कार्यकारी अध्यक्ष अधिवक्ता हरीनाथ यादव के नेतृत्व में  मियांपुर स्थित योगस्थली में साधकों  द्वारा 111बार सूर्य-नमस्कार को करके प्रशिक्षण का औपचारिक शुभारंभ किया गया।  इस मौके पर मौजूद पत्रकारों से बात करते हुए अचल हरी मूर्ति ने बताया कि योग हमारी प्राचीनतम सभ्यता और संस्कृति की अमूल्य धरोहर है । जिसे पूरी प्रमाणिकता के साथ योग गुरु बाबा रामदेव के नेतृत्व में पूरी दुनियां के कोने-कोने तक पहुंचाया जा रहा है।  विगत कुछ वर्षों में पूरी दुनियां नें इस बात को स्वीकार किया है की योग एक उच्चतम कोटि की साधना पद्धति के साथ उच्चतम कोटि की चिकित्सा पद्धति भी है।जिसके नियमित अभ्यासों से व्यक्ति स्वयं को विभिन्न विमारियों से बचाते हुए अपनें को सदैव स्वस्थ रख सकता है। श्री ह

कूटरचना के आरोप में विधायक को पांच साल की सश्रम कारावास की सजा, जानें क्या है पूरा मामला

Image
अयोध्या की गोसाईगंज सीट से भाजपा विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी को पांच साल की सुनाई गई है। 29 साल पहले साकेत महाविद्यालय में अंक पत्र व बैक पेपर में कूट रचित दस्तावेज के सहारे धोखाधड़ी व हेराफेरी करने के मामले में विधायक के साथ ही छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष व सपा नेता फूलचंद यादव और चाणक्य परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृपा निधान तिवारी पर सोमवार को अपराध साबित होने पर एमपी/एमएलए कोर्ट ने दोषी माना। इसके बाद विशेष न्यायाधीश (एमपी/एमएलए कोर्ट) पूजा सिंह ने भाजपा विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू सहित तीनों आरोपितों को पांच-पांच वर्ष की सजा सुनाई। सभी पर 19 हजार रुपये का जुर्माना भी किया गया है। फैसले के बाद तीनों आरोपितों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया गया। 1992 का है मामला यह मामला अयोध्या के थाना रामजन्मभूमि का वर्ष 1992 का है। अभियोजन पक्ष के मुताबिक 14 फरवरी 1992 में साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय में फर्जी अंक पत्रों के आधार पर प्रवेश प्राप्त करने का मामला प्रकाश में आया था। इनमें फूलचंद यादव  बीएससी प्रथम वर्ष की परीक्

आइए जानते है कहां पर बारिश के दौरान आकाश से गिरी मछलियां, ग्रामीण रहे भौचक

Image
बारिश में ओले पड़ना तो सभी जानते हैं। लोगों ने बारिश के साथ कभी-कभी छोटे-छोटे तो कभी बड़े ओले गिरते देखे हैं। लेकिन यूपी के भदोही जिले में बारिश के साथ मछलियां गिरती देख लोग भौंचक रह गए। भदोही के चौरी क्षेत्र में सायंकाल सोमवार को तेज हवा के साथ शुरू हुई बारिश में आकाश से मछलियां गिरने लगी। मछलियों को गिरते देख हड़कंप मच गया। लोग अचंभित रह गए। मौसम वैज्ञानिक इसे आम घटना नहीं मान रहे हैं। वैज्ञानिकों को कहना है कि क्षेत्र में चक्रवाती हवा के साथ निम्न दबाव बनने के कारण कभी-कभी ऐसी घटनाएं होती हैं। कंधिया फाटक यादव बस्ती के पास सोमवार को बारिश संग मछलियां गिरने से लोग हैरान हो गए। मछली गिरने की जानकारी होते ही कोई छत पर तो कोई खेतों में दौड़ पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि खेत, छत, बाग समेत सभी स्थानों पर मछलियां गिरी थी। 50 किलो से ज्यादा मछली ग्रामीणों ने एकत्र किया, लेकिन जहरीले होने की आशंका से उसे तालाबों और गड्ढों में फेंक दिया। ग्रामीण जियाराम यादव व आकाश का कहना है कि मछली का आकार और रंग सामान्य मछली से अलग था, इसलिए उसे खाया नहीं गया। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मौसम व

शिवपाल यादव का भाजपा पर हमला वर्तमान सरकार ने छीना लोंगो का रोजगार,भाजपा पूंजीपतियों की पार्टी

Image
विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दीं हैं। इसी क्रम में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव सामाजिक परिवर्तन यात्रा लेकर जालौन के कालपी पहुंचे जहां प्रसपा कार्यकर्ताओं ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया इसके बाद शिवपाल ने जनसभा को सम्बोधित किया। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव की सामाजिक परिवर्तन यात्रा कालपी पहुँची जहाँ उन्होंने चौराहे पर जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यहां की यमुना, पहुंज, बेतवा पर जो भी पुल बने हैं, जो भी विकास का काम किया है। वह किसने किया है, सबको पता है, इस दौरान वो इशारों ही इशारों में समाजवादी पार्टी का गुणगान करते नजर आए।  शिवपाल ने पूरे भाषण में बीजेपी को अपने टारगेट पर रखा और कहा कि इस सरकार ने लोगों का रोजगार छीन लिया है। अगर हमारी सरकार बनेगी तो हर परिवार के बच्चों को सरकारी नौकरी देंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार पूंजीपतियों की पार्टी है, इसमें सिर्फ उन्हीं लोगों का विकास हो रहा है। हमारा देश पाकिस्तान और बांग्लादेश से भी पीछे चला गया है।

आइए जानते है 03 घन्टे 80 मीटर लम्बा रेलवे का फ्लाई ओवर कैसे बना

Image
मिर्जापुर जिले के चुनार-चोपन खंड में चुनार और विश्वनाथपुरी स्टेशन के बीच सोमवार को तीन घंटे में 80 मीटर लंबे फ्लाईओवर का निर्माण किया गया। इससे चुनार-चोपन रेल लाइन और डीएफसी रेल मार्ग की सर्फेस क्रॉसिंग से बचाव हो सकेगा और दोनों मार्गों पर निर्बाध रेल परिचालन सुनिश्चित होगा। डेडिकेटेड फ्रेट कॉर्रिडोर के भाऊपुर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन तक के प्रोजेक्ट के चीफ जनरल मैनेजर ओमप्रकाश ने बताया कि यह ब्रिज 80 मीटर लंबा और 520 टन का है। ब्रिज मात्र तीन घंटे में तैयार किया गया है। मालगाड़ियों की रफ्तार में मिलेगी गति इस ब्रिज से होकर प्रयागराज की ओर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं चोपन होते हुए झारखंड को जाने वाली मालगाड़ियों को गति मिलेगी। जिन मालगाड़ियों को प्रयागराज के रास्ते पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन की ओर से बिहार जाना होगा, वे ब्रिज के ऊपर से जाएंगी। जिन मालगाड़ियों को चोपन होते हुए झारखंड जाना होगा, ब्रिज के नीचे से जाएंगी। इस अवसर पर जीएमआर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीव कुमार, परियोजना निदेशक राजसिंह टाक, परियोजना प्रबंधक देवेंद्र कुमार शर्मा, मुख्य प