Posts

Showing posts from July 7, 2023

यूपी में फिर आधा दर्जन आईएएस अधिकारियों का बदला गया कार्य क्षेत्र देखे सूची

Image
 उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक महकमें में तबादलों की दौर जारी है। यूपी की योगी सरकार ने शुक्रवार को राज्य में लगभग आधा दर्जन IAS अफसरों के तबादले कर दिये हैं। 1.    सौम्या पांडेय को अपर श्रम आयुक्त कानपुर नगर बनाया गया 2.    बालाकृष्ण त्रिपाठी विशेष सचिव एपीसी बने रहेंगे 3.    विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा का तबादला निरस्त किया गया 4.    आलोक कुमार विशेष सचिव माध्यमिक बनाए गए 5.    लक्ष्मी एन. सीडीओ कानपुर देहात बनीं

केन्द्र एवं प्रदेश की सरकारें मिल कर कर रही है प्रदेश का चौमुखी विकास- गिरीश चन्द यादव

Image
हाउसिंग फॉर ऑल के तहत 9466 पीएम आवास एवं 1018 के लाभार्थियों को मिला सीएम आवास की चाभी  जौनपुर। करंजाकला विकास खण्ड स्थित सिद्धिकपुर मां दुर्गा स्कूल में आयोजित लाभार्थी से संवाद कार्यक्रम में हाउसिंग फॉर ऑल योजना के तहत लगभग 9466 प्रधानमंत्री आवास एवं 1018 के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री मंत्री आवास की चाभी सौंपी गई। सिद्धिकपुर स्थित मां दुर्गा स्कूल में आयोजित लाभार्थी से संवाद कार्यक्रम में जनपद स्तर, ब्लॉक स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर लगभग 9466 प्रधानमंत्री आवास एवं 1018 मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थियों को शुक्रवार आवास की चाभी सौंपी गई, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खेल व युवा कल्याण राजमंत्री गिरीश चंद यादव  ने  अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी जी द्वारा भारत सहित उत्तर प्रदेश के चहुमुखी विकास के लिए लगातार  कार्य किया जा रहा है जिससे भारत सहित उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है।  उन्होंने कहा कि  वर्तमान सरकार  जनहित में हमेशा से कार्य करती रही है जिसके अंतर्गत  हाउसिंग फॉर ऑल मुहिम से आज कई गरीबों को पक्के आवास प्राप्त

डीएम एसपी ने राजेपुर त्रिमुहानी पहुंच कर रामेश्वर महादेव धाम की व्यवस्था को देखा और दिया निर्देश

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने संयुक्त रूप से गोमती नदी एवं सई नदी के संगम स्थल पर स्थित राजेपुर रामेश्वर महादेव धाम का निरीक्षण किया गया और तैयारियों का जायजा लिया गया। यहां पर श्रावण मास में अधिक श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना रहती है जिसके लिए सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया।   अधिकारी द्वय ने अपने मातहत को निर्देश दिया कि मन्दिर परिसर में तैनात कर्मचारी और अधिकारी आपस में सामंजस्य बनाकर अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करेंगे ताकि जलाभिषेक एवं दर्शन-पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दर्शनार्थियों के आवागमन में कोई दिक्कत न होने पाये, इसके लिये आवश्यक जगहों पर बैरियर लगाने की व्यवस्था के साथ-साथ पार्किंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि दर्शनार्थियों को पेयजल, शौचालय एवं प्रकाश के साथ अन्य  मूलभूत व्यवस्था उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया तो पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राध

पूरे श्रावण मास तक जौनपुर से वाराणसी बस की यात्रा जानें कैसे होगी मंहगीम

Image
जौनपुर।जौनपुर से वाराणसी जाने वाले यात्रियों को सावन भर दो माह तक ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ेगा। कारण है कि कैंट डिपो तक जाने वाली रोडवेज बसों को करीब छह किलोमीटर पहले यानी जेपी मेहता इंटर कॉलेज में ही रोक दिया जाएगा। वहां से किसी दूसरे साधन से जाना होगा। जौनपुर डिपो से प्रतिदिन 76 बसें विभिन्न मार्गों पर संचालित की जाती है। इसमें से करीब 35 बसें प्रतिदिन वाराणसी कैंट तक संचाललित की जाती हैं। डिपो के अधिकारियों के अनुसार, श्रावण मास में वाराणसी में जाम की स्थिति बचने के लिए जौनपुर डिपो की तरफ से जाने वाली रोडवेज बसों को कैंट से करीब छह किलोमीटर पहले जेपी मेहता इंटर कॉलेज में रोका जाएगा। यहीं से बसें वापस आएंगी। यहां से यात्री अन्य साधनों से अपने गंतव्य स्थान पर जाएंगे। वाराणसी रेलवे स्टेशन व कैंट की तरफ जाने वाले यात्रियों को अतिरिक्त किराया खर्च करना पड़ेगा। जौनपुर डिपो इंचार्ज सुशील दुबे ने बताया है कि श्रावण मास तक वाराणसी में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए रूट डायवर्जन किया गया है। इसके लिए जौनपुर की तरफ से जाने वाली रोडवेज बसें जेपी मेहता इंटर कॉलेज में खड

कमरे में मिली डी फार्मा के छात्र की लाश, पुलिस हत्या आत्महत्या में उलझी, जांच जारी

Image
जौनपुर। थाना बदलापुर क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहे डी-फार्मा के छात्र का शव उसी के कमरे में मिलने से सनसनी फैल गई। मौत का कारण साफ नहीं है। छात्र के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना बीती रात की है।  बक्शा थाना क्षेत्र के ग्राम कौली निवासी अंकित यादव (22) पुत्र राज कुमार कड़ेरेपुर गांव स्थित शारदा देवी फार्मेसी कॉलेज में डी-फार्मा प्रथम वर्ष का छात्र था। वह अपने ही गांव के साथी छात्र शशि प्रकाश सरोज के साथ भलुआहीं गांव में जयप्रकाश तिवारी के मकान में प्रथम तल पर किराए के कमरे में रहता था। गुरुवार रात नौ बजे उसका साथी शशि प्रकाश जब कमरे पर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा खटखटाने के बाद भी अंदर से कोई हरकत नहीं हुई।  इसकी सूचना उसने मकान मालिक जयप्रकाश तिवारी को दी। मौके पर पहुंचे जयप्रकाश ने अनहोनी की आशंका में पुलिस को सूचित किया। सीओ अशोक कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक अवनीश राय फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंचे। दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर बेड पर अंकित का शव मिला। उसक

प्रेमी के लिए राहुल से रागिनी बने युवक का सच खोजने में पुलिस को क्यों आ रहा है पसीना जानें क्या है असली कहांनी

Image
राहुल से कथित तौर पर लिंग परिवर्तन के बाद रागिनी बने युवक की कहानी अब पुलिस के लिए सरदर्द बनती जा रही है। इसमें तमाम झोल सामने आ रहे हैं। पुलिस ने दो स्तर पर मेडिकल कराया लेकिन लिंग परिवर्तन कराए जाने की हकीकत से पर्दा नहीं उठ सका। अब प्रयागराज में तीसरे चरण के मेडिकल परीक्षण के बाद तस्वीर साफ होने की उम्मीद है। कौशाम्बी कोतवाली इलाके के एक गांव में रहने वाले राहुल का कहना था कि उसे बचपन से नाच गाना का शौक था। वह नौटंकी में नाचने का काम करता था। राहुल के मुताबिक वर्ष 2016 में हिसामबाद निवासी सतीश ने उसे प्रेमजाल में फंसाया। उसने शादी करने का वादा करके धोखे से लिंग परिवर्तन करा दिया। मंदिर में दोनों ने शादी की। इसके बाद राहुल ने उसके साथ कुकर्म किया। अब राहुल के पिता अर्जुन व चाचा कल्लू ने उसके जीवन भर की कमाई छह लाख रुपया हड़प कर लिया। प्रेमी सतीश उसे अपनाने से इन्कार कर रहा है। शिकायत पर पुलिस ने तीन जुलाई को आरोपितों के खिलाफ कुकर्म, गबन, मारपीट व एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले की विवेचना सीओ सिटी अभिषेक सिंह कर रहें हैं। राहुल से