पूरे श्रावण मास तक जौनपुर से वाराणसी बस की यात्रा जानें कैसे होगी मंहगीम




जौनपुर।जौनपुर से वाराणसी जाने वाले यात्रियों को सावन भर दो माह तक ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ेगा। कारण है कि कैंट डिपो तक जाने वाली रोडवेज बसों को करीब छह किलोमीटर पहले यानी जेपी मेहता इंटर कॉलेज में ही रोक दिया जाएगा। वहां से किसी दूसरे साधन से जाना होगा।
जौनपुर डिपो से प्रतिदिन 76 बसें विभिन्न मार्गों पर संचालित की जाती है। इसमें से करीब 35 बसें प्रतिदिन वाराणसी कैंट तक संचाललित की जाती हैं। डिपो के अधिकारियों के अनुसार, श्रावण मास में वाराणसी में जाम की स्थिति बचने के लिए जौनपुर डिपो की तरफ से जाने वाली रोडवेज बसों को कैंट से करीब छह किलोमीटर पहले जेपी मेहता इंटर कॉलेज में रोका जाएगा। यहीं से बसें वापस आएंगी। यहां से यात्री अन्य साधनों से अपने गंतव्य स्थान पर जाएंगे। वाराणसी रेलवे स्टेशन व कैंट की तरफ जाने वाले यात्रियों को अतिरिक्त किराया खर्च करना पड़ेगा। जौनपुर डिपो इंचार्ज सुशील दुबे ने बताया है कि श्रावण मास तक वाराणसी में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए रूट डायवर्जन किया गया है। इसके लिए जौनपुर की तरफ से जाने वाली रोडवेज बसें जेपी मेहता इंटर कॉलेज में खड़ी होगी। पुन: वहीं से वापस आएंगी।

Comments

Popular posts from this blog

समर्थ पोर्टल पर सुझाव देकर ‘विकसित उत्तर प्रदेश 2047’ मिशन में भागीदार बनें: जिलाधिकारी

समाजवादी पार्टी नेताओं ने पहुंचकर दी श्रद्धांजलि, अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

जौनपुर में जुआ खेलते हुए 5 युवक गिरफ्तार, वायरल वीडियो के बाद पुलिस की कार्रवाई