Posts

Showing posts from November 13, 2024

जौनपुर प्रेस क्लब केराकत इकाई के अध्यक्ष बने सुरेश यादव, महामंत्री बने अमित सिंह मिल रही बधाईयां

Image
जौनपुर। जौनपुर प्रेस क्लब केराकत इकाई की नयी कमेटी गठित करने के तहत जिलाध्यक्ष कपिल देव मौर्य ने तहसील केराकत के अध्यक्ष पद पर सुरेश चन्द यादव और महामंत्री के पद पर प्रीतेश कुमार सिंह उर्फ अमित सिंह तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रामफेर शर्मा की नियुक्ति करते हुए निर्देशित किया है कि कमेटी के शेष अन्य पदाधिकारियो का गठन तहसील इकाई के सदस्यो की बैठक कर सर्वसम्मत से करते हुए जिलाध्यक्ष से अनुमोदित कराये और पत्रकार हितो के लिए काम करे। यहां बता दे कि केराकत इकाई के अध्यक्ष पद आसीन रहे अब्दुल हक अंसारी द्वारा संगठन विरोधी कार्य प्रणाली के चलते उन्हे संगठन से निष्कासित करने के बाद से केराकत तहसील मे संगठन निष्क्रिय हो गया था लेकिन अब सुरेश चन्द यादव के नेतृत्व में एक बार फिर जौनपुर प्रेस क्लब केराकत तहसील के पत्रकार समाज की समस्याओ को लेकर अपनी संघर्ष यात्रा आगे भी जारी रखेगा। नव नियुक्त पदाधिकारियो को जिला कमेटी के लोगो ने बधाई देते हुए कन्धे से कन्धा मिलाकर चलने का वादा किया है।

अपराध: बदमाशो ने असलहे की नोक पर लूट लिया सर्राफा कारोबारी को, पुलिस अंधेरे में चला रही है तीर

Image
सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के जयनपुर पुलिया पर मंगलवार की देर शाम दो बाइक सवार चार नकाबपोश लुटेरों ने तमंचा की मुठिया वारकर सर्राफा व्यवसायी से आठ लाख का आभूषण लूट लिया। वारदात को अंजाम देकर लुटेरे फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग में जुट गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। इधर घटना स्थल पर पहुंचे एसपी डा. ईरज राजा ने छानबीन करने के साथ मातहतों को आवश्यक निर्देश दिया। जानकारी के अनुसार डहरा कला गांव निवासी अरमान अंसारी भीमापार में सर्राफा की दुकान चलाते हैं। वह दुकान बंद करके बैग में आभूषण लेकर भाई इरफान के साथ बाइक से घर जा रहे थे। सैदपुर- भीमापार मार्ग स्थित जयनपुर पुलिया पर पीछा कर रहे दो बाइक सवार नकाबपोश चार लुटेरों ने घेराबंदी कर बाइक रोक ली। जब तक अरमान और उसका भाई कुछ समझता एक लुटेरे ने तमंचा की मुठिया से अरमान के सिर पर वारकर कर दिया। यह देख भाई इरफान आभूषण भरे बैग को लेकर भागने लगा और एक आटो में बैठ गया। तब तक लुटेरे आटो का पीछा कर घेरकर रोक लिए। यह देख आटो चालक घबड़ा गया और आभूषण भरे बैग को सड़क पर फेंक दिया। लुटेरे तमंचा लहराते बैग लेकर फरार हो ...

एलआईसी के शाखा प्रबंधक संतोष कुमार सिंह की सड़क दुर्घटना दर्दनाक मौत

Image
जौनपुर। सरायख्वाजा के डाल्हनपुर निवासी संतोष सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताते चलें कि मृतक की उम्र 45 वर्ष थी। मड़ियाहूं एलआईसी के शाखा प्रबंधक थे। वह रोजाना की तरह बाइक से कार्यालय गए थे। शाम काम निबटाकर सात बजे शाखा को बंद करवाकर बाइक से घर लौट रहे थे। शाम करीब 7:15 बजे जब वह पाली बाजार के पास पहुंचे ही थे तभी सामने से आ रही स्कार्पियों ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह दूर जा गिरे। आस-पास के लोगों ने 108 एम्बुलेंस के जरिए उनको उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। हालांकि परिजन उनको आस-पास के निजी चिकित्सालय ले ही जा रहे थे कि इस दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई। उनके निधन की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज में कैरियर काउंसलिंग सेमिनार हुआ आयोजित

Image
जौनपुर। मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज जौनपुर के हाजी यासीन खां हाल में कैरियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया कार्यक्रम का प्रारंभ द्वीप प्रज्वलित कर विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत से किया गया l कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान ने आए हुए अतिथि श्री लकी सिंह, अभिषेक कुमार, तथा आशीष कुमार का माल्यार्पण कर तथा पुष्प भेंट कर अपने स्वागतीय भाषण से किया l लखनऊ से आए वक्ता  लकी सिंह, अभिषेक कुमार तथा आशीष कुमार ने कक्षा 12 के छात्र /छात्राओं को 12वीं पास करने के बाद कला वर्ग के छात्रों को जागरूक करते हुए बताया की आगे ग्रेजुएशन कर सिविल सेवा की तैयारी कर सकते है तथा लॉ की तैयारी कर सकते है,और संगीत के क्षेत्र में भी अवसर मिल सकते हैं lविज्ञान वर्ग के छात्रों को जागरूक करते हुए बताया कि गणित के छात्र आई०आई०टी०के माध्यम से इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जा सकते है l तथा जीव विज्ञान के छात्र नीट की तैयारी कर डॉक्टर बन सकते हैंl व्यावसायिक वर्ग के छात्रों को जागरुक करते हुए बताया की होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर होटल में मैनेजर तथा सी०ए०की तैयारी कर चार्टर्ड अक...