Posts

Showing posts from June 10, 2023

आखिर माफियाओ को मिट्टी में मिलाने वाली पुलिस उनकी पत्नियों को पकड़ने में नाकाम क्यों है?

Image
यूपी के अन्दर पुलिस माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। कई अपराधी मुठभेड़ में मारे गए तो कुछ जेल की सलाखों के पीछे जा चुके हैं। इस दौरान ऐसे भी मामले सामने आए जहां पुलिस माफियाओं की पत्नियों को पड़कने में नाकाम रही है।  हाल ही में लखनऊ में कोर्ट रूम के अंदर गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या हो गई। जीवा की पत्नी पायल फरार है। इससे पहले माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी भी फरार हैं।  शाइस्ता, जैनब, असफां के बाद फरार होने वालों में नया नाम पायल का है। चारों कब से फरार हैं, कितने का इनाम है, इनपर क्या-क्या आरोप हैं? आइये जानते हैं... प्रयागराज में इसी साल 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या हुई थी। 25 फरवरी को उमेश की पत्नी ने अतीक, अशरफ, शाइस्ता, अतीक के बेटे, गुड्डू मुस्लिम, उस्मान समेत अतीक के कई अज्ञात गुर्गों और सहयोगियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने आरोपियों पर इनाम भी घोषित किया था। शाइस्ता पर 50 हजार का इनाम है।  शाइस्ता पर उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में शामिल होने का आरोप है। इसके अलावा उस पर फर्जीवा

पहले प्यार फिर शारीरिक शोषण फिर शादी से इनकार,फिर जबरिया दुष्कर्म का प्रयास, अब पहुंचे सलाखो के पीछे जेल

Image
जनपद मऊ के थाना कोपागंज क्षेत्र से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। शुक्रवार की देर रात एक युवक घर में घुसकर कट्टे की नोंक पर युवती से दुष्कर्म का प्रयास किया। शोर मचाने पर जब तक परिजनों की नींद खुलती तबतक वह फरार हो गया। पीड़िता ने शनिवार के थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया और चालान कर दिया। आरोपी युवती का कुछ माह पहले तक प्रेमी था। अब दोनों में कोई रिश्ता नहीं है। तहरीर के मुताबिक, पीड़िता ने बताया कि करीब साल भर पहले एक सहेली के माध्यम से उसकी मुलाकत मधुबन थाना क्षेत्र के बांडीह गांव निवासी अमरजीत यादव से हुई। इसके बाद दोनों में मोबाइल पर बातचीत होने लगी तो दोस्ती प्यार में बदल गई। आरोप लगाया कि कुछ माह पूर्व ही शादी का झांसा देकर आरोपी उसे मुंबई अपने रिश्तेदार के यहां ले गया। जहां उसके साथ एक माह तक शारीरिक शोषण किया। वह जब भी शादी की बात करती तो उसका प्रेमी टाल-मटोल करता। शादी न करने पर जब उसने विरोध किया तो प्रेमी ने कहा कि तुम वापस अपने घर लौट जाओ।  जिसके बाद वह किसी तरह से अपने घर लौटी। बताया कि यहां आने के बाद परिजनों को पूरी

आखिर एक पति ने थानेदार से क्यों कहा साहब मुझे मेरी बीबी से बचालो, मेरी जान को खतरा है,जानें क्या है मामला

Image
जौनपुर। जिले के थाना सिकरारा में जमीन और पैसे के विवाद को लेकर एक युवक ने अपनी पत्नी से खुद के जान को खतरा थानेदार के सामने बताया तभी एक अजीबोगरीब स्थिति हो गई जब वहां पहुंचे एक व्यक्ति ने खुद की पत्नी से बचाने की गुहार लगाई। दरअसल, लोग हैरान इस बात से थे कि उसकी पत्नी अपने पति के लिए खतरा कैसे बनी है जबकि वह स्वयं पति के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। इस कहानी में मजेदार बात यह है कि जिस युवक पर पति के अपहरण कर हत्या कराने की आशंका जाहिर करते हुए रिपोर्ट लिखवाई थी, अपहृत पति उसी व्यक्ति के साथ थाने पहुंचा था। युवक ने थानाध्यक्ष से गुहार लगाते हुए कहा कि उसका किसी ने अगवा नहीं किया बल्कि उसे अपनी ही पत्नी से ही जान का खतरा बना हुआ है। उसी से जान बचाकर वह दर-दर भटक रहा है। सिकरारा गांव निवासी एक व्यक्ति ने बीते फरवरी माह में अपनी जमीन दुर्गापार गांव निवासी कमलेश पाठक को 49 लाख रुपये में बैनामा किया था। जमीन कमलेश पाठक के नाम तरमीम भी हो चुकी है। कमलेश ने बताया कि जमीन बैनामा कराने के बाद से जमीन बैनामा करने वाले व्यक्ति की पत्नी उनसे और पैसे की मांग कर रही थी, जबकि उसने तय र

कानूनगो और लेखपाल सरकारी जमीनो से हटाये अबैध कब्जा, लापरवाही नहीं होगी क्षमा

Image
जौनपुर। शासन की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी अनुज कुमार झा और पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा के द्वारा थाना जलालपुर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जिलाधिकारी ने सभी कानूनगो और लेखपालों को अवैध  जमीनों को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए हैं तथा साथ ही  निर्देशित किया कि थाना दिवस पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण संवेदना पूर्वक और गुणवत्तापूर्ण तरीके से एवं शीघ्र करे।जिलाधिकारी महोदय के समक्ष कुल 15 शिकायतें आयी जिनमें 04 को मौके पर ही निस्तारित किया गया।उन्होंने कहा कि सभी लेखपाल गांव की शिकायत का रजिस्टर बनाएं एवं धारा 24 की पैमाइस पूर्ण कर ले। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा न होने पाएं और अवैध रूप से कब्जा करने वाले भूमाफियों के खिलाफ एंटी भूमाफिया एक्ट के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज करते हुए कार्रवाई करें।

मां गंगा को प्रदूषण मुक्त कराने और समाजिक विकास का ब्रत लेकर पश्चिम बंगाल से केदारनाथ तक के लिए निकला प्रभात, जानें क्या है संदेश

Image
जौनपुर। सामाजिक जन चेतना यात्रा लेकर पश्चिम बंगाल से केदारनाथ के लिए निकला मजदूर परिवार का सदस्य प्रभात बर अपनी 700 किमी की पैदल यात्रा करते हुए जौनपुर पहुंचा। यहां पर एक मुलाकात के दौरान प्रभात ने बताया कि वह इस पैदल यात्रा के दौरान समाज के अन्दर लोगो को संदेश दे रहा है कि मां गंगा को प्रदूषण मुक्त किया जाए यह समाज प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। भारत उन्नति करे इसके लिए हर भारतीय को क्या करना चाहिए, तीसरा संदेश है कि समाज का हर नागरिक सुखी रहे इसके लिए मानव बाद को अपनाना चाहिए।  प्रभात ने बताया कि एक श्रमिक परिवार में जन्म लेने के पश्चात वह खेल कूद में अधिक रूचि रखते हुए मार्शल आर्ट की कला में निपुणता प्राप्त करते हुए अब बच्चो को प्रशिक्षित करने का काम करता। अपनी इस यात्रा को पैदल निकालने का निर्णय लेते हुए 20 अप्रैल 23 को पश्चिम बंगाल से शुरू किया और तारापीठ, बास्कीनाथ, देवघर,गया, बोधगया,काशी होते हुए अब जौनपुर पहुंचा है। यहां से अयोध्या होते हुए लखनऊ के रास्ते हरिद्वार फिर केदारनाथ पहुंचेगा। प्रभात का दावा रहा कि प्रत्येक दशा में 15 अगस्त 23 तक यह यात्रा केदारनाथ पहुं

यूपी के इन छह आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला, कई जिलो के बदले डीएम

Image
उत्तर प्रदेश में छह आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। फिरोजाबाद के जिलाधिकारी रवि रंजन हटाए गए हैं। गोंडा के डीएम उज्ज्वल कुमार को फिरोजाबाद के नए जिलाधिकारी नियुक्त किए गए हैं। नेहा शर्मा निदेशक नगरीय निकाय को गोंडा का जिलाधिकारी बनाया गया है। राजेश त्यागी विशेष सचिव उच्च शिक्षा को अमरोहा का डीएम नियुक्त किया गया है। कानपुर जिलाधिकारी विशाख जी को कानपुर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। कानपुर विकास प्राधिकरण के वीसी अरविंद कुमार सिंह को बलरामपुर का डीएम बनाया गया है। 

एसडीएम, नायब तहसीलदार सहित तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का सीजेएम ने दिया आदेश, जानें कारण

Image
जौनपुर। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मछलीशहर तहसील में कूट रचना व जालसाजी के मामले में एक वादी के प्रार्थना पत्र पर एसडीएम मछलीशहर, नायब तहसीलदार समेत तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर को दिया है। यह आदेश आठ जून को न्यायालय ने दिया है। प्राथमिकी दर्ज कर कॉपी सात दिन के भीतर कोर्ट में भेजनी है। संतलाल निवासी फत्तूपुरकला, मुंगरा बादशाहपुर ने अधिवक्ता लालबहादुर पटेल के माध्यम से कोर्ट में उप जिलाधिकारी मछलीशहर, नायब तहसीलदार व गिरीश नाथ के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया। प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि फत्तूपुर कला की आराजी 261 व व 730 का पट्टा क्रम संख्या 60 कृषिक आवंटन 15 दिसंबर 2006 को संस्तुति सहित अग्रसारित है। लेखपाल की रिपोर्ट 15 दिसंबर 2006 व राजस्व निरीक्षक की रिपोर्ट 17 दिसंबर 2006 में क्रम संख्या 66 को स्वीकृत तथा क्रम संख्या 60 को अस्वीकृत किया गया है। नायब तहसीलदार की रिपोर्ट 20 जनवरी 2007 में अपात्र क्रम संख्या 60 को अभिलेखों में ओवरराइट करके 66 तथा पात्र क्रम संख्या 66 को 60 बनाया जाना तथा क्रम संख्या को व्यतिक्रम करते हुए राजस्व अभिले

लखनऊ की कोर्ट रूम में जीवा के हत्यारे विजय यादव को लेकर जानें क्या है पुलिस की कहानी, कैसे बन गया शूटर

Image
कुख्यात संजीव जीवा को गोलियों से भूनने वाले शूटर विजय यादव के तार पुलिस ने नेपाल से जोड़ दिया हैं। पुलिस के अनुसार वह कुछ दिन पहले नेपाल गया था। वहां एक बड़े माफिया के संपर्क में रहा। पुलिस का कथन है कि ये बात विजय ने ही पुलिस को बताई है। कहा है कि एक शख्स ने उसको जीवा की फोटो दिखाकर मारने की सुपारी दी। 20 लाख रुपये में डील हुई। हालांकि अभी सिर्फ पांच हजार व रिवॉल्वर दी थी।  जानकारी के अनुसार, संजीव जीवा को गोलियों से भूनने वाले शूटर विजय के तार नेपाल के माफिया और हाल ही में मारे गए अतीक अहमद के भाई अशरफ से जुड़ रहे हैं। विजय कुछ दिन पहले नेपाल गया था। वहां उसने अशरफ से मुलाकात की।  अशरफ ने उसको बताया कि उसका भाई अतीफ लखनऊ जेल में है। वहां जीवा उसे परेशान करता है। जीवा को रास्ते से हटाने के लिए उसने 20 लाख में डील की। काम से पहले विजय को पांच हजार रुपये और रिवॉल्वर दी गई। वहीं, लखनऊ पहुंचने पर अशरफ के गुर्गे ने विजय को पनाह दी और रेकी कराई। ये बातें विजय ने पुलिस की पूछताछ में बताई हैं। पुलिस इसकी तफ्तीश में लग गई है। कोर्ट रूम में गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ

नकल माफियाओ और साल्वरो रोक लगाने के लिए बनेगा नया कानून,14 साल की सजा 25 लाख रूपए जुर्माना का प्रावधान

Image
प्रदेश सरकार मेधावियों की मेधा से खिलवाड़ करने वाले नकल माफिया व सॉल्वर गैंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। इसके लिए भर्ती परीक्षा में अनुचित साधनों की रोकथाम संबंधी नया कानून बनाने पर विचार कर रही है। राज्य विधि आयोग ने प्रतियोगी एवं शैक्षणिक परीक्षाओं से संबंधित प्रश्नपत्रों को लीक होने से रोकने व सॉल्वर गैग पर लगाम लगाने के लिए कानून का मसौदा तैयार कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप दिया है। प्रस्तावित कानून में दोषियों को 14 साल तक की जेल व 25 लाख रुपये तक जुर्माने की सजा का प्रावधान है। इसमें आरोपियों की संपत्ति जब्त करने की व्यवस्था भी की गई है। आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति जस्टिस प्रदीप कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कमेटी ने मसौदा तैयार करने के लिए अनेक राज्यों के ऐसे कानूनों का अध्ययन किया है। मसौदे में 28 सेक्शन हैं। यदि कोई व्यक्ति, प्रिटिंग प्रेस, सेवा प्रदाता संस्था, प्रबंधतंत्र, कोचिंग संस्थान अनुचित साधनों में लिप्त मिला तो 14 साल की सजा तथा 25 लाख रुपये तक जुर्माना प्रावधान किया गया है। यदि कोई परीक्षार्थी प्रतियोगी