कानूनगो और लेखपाल सरकारी जमीनो से हटाये अबैध कब्जा, लापरवाही नहीं होगी क्षमा


जौनपुर। शासन की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी अनुज कुमार झा और पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा के द्वारा थाना जलालपुर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जिलाधिकारी ने सभी कानूनगो और लेखपालों को अवैध  जमीनों को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए हैं तथा साथ ही  निर्देशित किया कि थाना दिवस पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण संवेदना पूर्वक और गुणवत्तापूर्ण तरीके से एवं शीघ्र करे।जिलाधिकारी महोदय के समक्ष कुल 15 शिकायतें आयी जिनमें 04 को मौके पर ही निस्तारित किया गया।उन्होंने कहा कि सभी लेखपाल गांव की शिकायत का रजिस्टर बनाएं एवं धारा 24 की पैमाइस पूर्ण कर ले।


उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा न होने पाएं और अवैध रूप से कब्जा करने वाले भूमाफियों के खिलाफ एंटी भूमाफिया एक्ट के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज करते हुए कार्रवाई करें।


Comments

Popular posts from this blog

नयी कुलपति को कार्यभार किए एक भी पूरा नहीं भ्रष्टाचार धनोपार्जन लूट का वीडियो वायरल, जांच का आदेश

घूस लेते चौकी प्रभारी गिरफ्तार एंटी करप्शन टीम दरोगा को चौकी से घसीटते थाने लेकर गयी,9 माह में कितने जानें घूसखोर गये जेल

जौनपुर के इस नेता के खिलाफ ईडी ने जीएसटी रिफंड फर्जीवाड़े में आरोप पत्र कोर्ट में किया दाखिल, जानें पूरा मामला