संविधान अधिकारों के साथ कर्तव्यों का भी बोध कराता है : कुलपति प्रो. वंदना सिंह
पूर्वांचल विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण , एनसीसी कैडेटों ने दी तिरंगे को सलामी जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मुक्तांगन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने ध्वजारोहण किया। विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के कैडेटों तथा पूर्व सैनिक सुरक्षा कर्मियों ने तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर कुलपति ने स्वतंत्रता सेनानियों एवं संविधान निर्माताओं को नमन किया। उत्कृष्ट शोध कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया। २३ जनवरी से चल रहे उत्तर प्रदेश दिवस समारोह का भी समापन हुआ. अपने संबोधन में कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि हमारा संविधान हमें अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी बोध कराता है। इस गणतंत्र की रक्षा , उसका सम्मान बनाए रखना और उसे सुदृढ़ करना हम सभी का नैतिक एवं संवैधानिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय आज देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है , और इस उपलब्धि के पीछे विश्वविद्यालय परिवार का सामूहिक परिश्रम , समर्पण और निष्ठा ...