संविधान अधिकारों के साथ कर्तव्यों का भी बोध कराता है : कुलपति प्रो. वंदना सिंह
पूर्वांचल विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण, एनसीसी कैडेटों ने दी तिरंगे को सलामी
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मुक्तांगन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने ध्वजारोहण किया। विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के कैडेटों तथा पूर्व सैनिक सुरक्षा कर्मियों ने तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर कुलपति ने स्वतंत्रता सेनानियों एवं संविधान निर्माताओं को नमन किया। उत्कृष्ट शोध कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया। २३ जनवरी से चल रहे उत्तर प्रदेश दिवस समारोह का भी समापन हुआ.
अपने संबोधन में कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि हमारा संविधान हमें अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी बोध कराता है। इस गणतंत्र की रक्षा, उसका सम्मान बनाए रखना और उसे सुदृढ़ करना हम सभी का नैतिक एवं संवैधानिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय आज देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है, और इस उपलब्धि के पीछे विश्वविद्यालय परिवार का सामूहिक परिश्रम, समर्पण और निष्ठा निहित है।
कुलपति ने कहा कि आज विश्वविद्यालय के विद्यार्थी केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे राष्ट्र के प्रति जागरूक, जिम्मेदार और संवेदनशील नागरिक के रूप में आगे बढ़ रहे हैं। यही किसी भी शिक्षण संस्थान की सबसे बड़ी सफलता और उसकी सच्ची पूँजी होती है। विश्वविद्यालय परिसर में पहली बार आयोजित एनसीसी कैंप को उन्होंने सभी के लिए गौरव का विषय बताया।
उन्होंने कहा कि जब भारत आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है, ऐसे समय में शिक्षण संस्थानों की भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है। हमारा विश्वविद्यालय ज्ञान, संस्कार, नैतिकता और राष्ट्रसेवा के मूल्यों के साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहा है यही हमारे भविष्य की सुदृढ़ नींव है। कार्यक्रम के अंत में कुलसचिव केशलाल ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह, उपकुलसचिव अजीत सिंह, प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. प्रमोद यादव मंचासीन रहे। संचालन डॉ. राजेश सिंह ने किया ।
कार्यक्रम में प्रो. मानस पाण्डेय, प्रो. मनोज मिश्र, प्रो. राम नारायण, प्रो. संदीप सिंह, प्रो. अविनाश पाथर्डीकर, प्रो. रजनीश, प्रो. राज कुमार, प्रो. सुरजीत यादव, प्रो. संतोष कुमार, प्रो. गिरिधर मिश्र, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. जान्हवी श्रीवास्तव, डॉ. चन्दन सिंह, पंकज सिंह, कर्मचारी संघ के महामंत्री राधेश्याम सिंह, उपाध्यक्ष सुशील प्रजापति, रामजी सिंह, रमेश यादव सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस पर शिक्षकों को मिला सम्मान
जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की शोध एवं नवाचार प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट शोध कार्यों के लिए शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश दिवस समारोह के सफल आयोजन में योगदान देने वाले शिक्षकों को भी सम्मान प्रदान किया गया।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि शोध और नवाचार के क्षेत्र में पूर्वांचल विश्वविद्यालय निरंतर नई ऊँचाइयों को छू रहा है। विश्वविद्यालय के शिक्षकगण अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित जर्नलों में शोध पत्र प्रकाशित कर रहे हैं. विश्वविद्यालय से पेटेंट स्वीकृत हो रहे हैं और अनुसंधान की गुणवत्ता निरंतर सुदृढ़ हो रही है। उन्होंने कहा कि आज जिन शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जा रहा है।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर वर्ष 2025 में उच्च गुणवत्ता वाले शोध प्रकाशनों के लिए रसायन विज्ञान विभाग, रज्जू भैया संस्थान के डॉ. दिनेश कुमार वर्मा को सम्मानित किया गया। उनके दो शोध पत्र 5 से अधिक इम्पैक्ट फैक्टर वाले अंतरराष्ट्रीय जर्नलों में प्रकाशित होने पर उन्हें पाँच-पाँच हजार रुपये के दो चेक एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा स्वीकृत परियोजना के लिए भू एवं ग्रहीय विज्ञान विभाग, रज्जू भैया संस्थान के डॉ. श्याम कन्हैया को दस हजार रुपये का चेक एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त भौतिक विज्ञान विभाग, इंजीनियरिंग संस्थान के डॉ. मनीष प्रताप सिंह को उत्तर प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद से परियोजना स्वीकृत होने पर दस हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि एवं प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।
वहीं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग, रज्जू भैया संस्थान के युवा वैज्ञानिक डॉ. धीरेंद्र कुमार चौधरी को वर्ष 2025 में अंतरराष्ट्रीय जर्नलों में प्रकाशित शोध कार्यों के लिए शोध उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही चार दिवसीय उत्तर प्रदेश दिवस समारोह के सफल आयोजन हेतु कार्यक्रम समन्वयक प्रो. प्रदीप कुमार, नोडल अधिकारी डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. अन्नू त्यागी एवं डॉ. शशिकांत यादव को कुलपति प्रो. वंदना सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
Comments
Post a Comment