दीवार के मलबे में दब कर एक बच्चे की हुई मौत दो का उपचार अस्पताल में जारी

जौनपुर। जनपद के थाना सरायख्वाज क्षेत्र स्थित ग्राम सिद्दीकपुर में आज जर्जर दीवार के गिरने से उसके मलबे में दब कर एक बच्चे की मौत हो गयी जबकि दो गम्भीर रूप जख्मी है उनका उपचार जिला अस्पताल में हो रहा है। इस घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार सिद्दीकपुर में विनोद कुमार की पुरानी पक्की दीवार बहुत जर्जर हो गयी थी । आज दीवार से सटाकर बालू गिराया जा रहा था। बालू का भार दिवार नहीं रोक पाई ।परिणाम स्वरूप दीवार विपरीत दिशा में भरभरा कर गिर गई। उसके बगल में खेल रहे आधा दर्जन बच्चे दब गए । जिसमें विजय कुमार का 2 वर्षीय पुत्र आर्यन गौतम की मौके पर मौत हो गई । जबकि आशीष की दो पुत्रियां 15 वर्ष शिवांगी, 5 वर्षोंय हिमांशी गंभीर रूप से घायल हैं। वही राजकुमार की 6 वर्षीय बेटी नेहा घायल है । दीवाल गिरते ही आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई। लोग दौड़े किसी तरह मलबे में दबे बच्चों को बाहर निकाला। इस घटना मे करीब आधा दर्जन अन्य बच्चे बाल-बाल बचे। और बच्चों को निकालने के बाद वहां लोगों ने मौके पर देखा कि आर्यन गौतम की मौत हो गई और घायलों ...