Posts

Showing posts from October 6, 2025

थरवई के अमर ज्वाला गैस गोदाम पर सांसद और विधायक ने की संयुक्त बैठक

Image
थरवई (प्रयागराज)।  विकास कार्यों की समीक्षा और ग्रामीण समस्याओं के समाधान को लेकर सोमवार को थरवई क्षेत्र के चक ठाकुर राम, जगदीशपुर पूरे चंदा गांव में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में फूलपुर के सांसद प्रवीण पटेल और फाफामऊ के विधायक गुरु प्रसाद मौर्य ने संयुक्त रूप से भाग लिया। इस दौरान दोनों जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनीं और जल्द समाधान का आश्वासन दिया।सांसद प्रवीण पटेल ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता ग्रामीण अंचलों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया की गांव के भीतर डेढ़ किलोमीटर लंबे मुख्य मार्ग पर बिजली की व्यवस्था हेतु संजीव कांत पांडे ने गांव में स्ट्रीट लाइट का प्रस्ताव रखा है प्रस्ताव पर जल्द ही गांव में स्ट्रीट लाइट विद्युत पोल में लगाए जाएंगे जिससे पूरा गांव जगमग होगा और रात के समय आवागमन सुगम हो जाएगा साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री घर-घर जल नल योजना के अंतर्गत प्रत्येक घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने की बात कही। विधायक गुरु प्रसाद मौर्य ने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ...

दो अभियुक्त अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार

Image
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत जनपद की अलग-अलग थानों की पुलिस ने दो अभियुक्तों को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया है। पहला मामला थाना केराकत का है, जहां थानाध्यक्ष केराकत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्त रितीक सोनकर पुत्र विजय सोनकर निवासी शेखजादा, थाना केराकत, उम्र 22 वर्ष को चौरा अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया। तलाशी में उसके पास से एक अवैध तमंचा .32 बोर तथा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इस संबंध में मु.अ.सं. 284/25, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त का चालान न्यायालय भेजा गया। अभियुक्त के खिलाफ इससे पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें मु.अ.सं. 401/19 धारा 324, 504, 506 एवं मु.अ.सं. 218/25 धारा 115(2), 117(2), 191(2), 351(2), 352 शामिल हैं। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक धनुषधारी पाण्डेय, हेड कांस्टेबल नन्दलाल यादव, हेड कांस्टेबल रणजीत सिंह एवं कांस्टेबल मिथिलेश राजभर शामिल रहे। दूसरा मामला थाना सिकरारा क्षेत्र का है। थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम बथुआवर के पास ...

मतदेय स्थलों के निर्धारण को लेकर डीएम ने की बैठक

Image
जौनपुर।  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा उपजिलाधिकारियों के साथ वाराणसी खण्ड स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थलों के निर्धारण के सम्बन्ध में बैठक कर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया है। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दलों के प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए वाराणसी खण्ड शिक्षक/स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्रों के सम्बन्ध में आयोग द्वारा निर्गत मानकों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गई तथा दलों के प्रतिनिधियों से वर्तमान मतदान केन्द्रों के सम्बन्ध में आवश्यक सुझाव एवं प्रस्ताव उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध किया गया। तत्क्रम में समाजवादी पार्टी द्वारा लिखित रूप में मतदेय स्थल हेतु प्रस्तुत प्रस्ताव एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रस्ताव पर भी विचार-विमर्श के उपरान्त आवश्यक कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। अन्त में समस्त प्रतिनिधियों द्वारा उक्त प्रस्ताव के अतिरिक्त अन्य क...

गुरु-शिष्य संवाद से ही शिक्षा सार्थकः राज्यपाल आनंदीबेन पटेल डिजिटल युग में भी इंसान की असली ताकत है मानवीयताः सुनील दत्त

Image
29  वें    दीक्षांत समारोह में स्नातक एवं स्नातकोत्तर के  79  मेधावियों को मिले  80  स्वर्ण पदक जनसंचार विभाग के रक्षित प्रताप सिंह मिला अतुल माहेश्वरी स्वर्ण पदक जौनपुर: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का  29  वें दीक्षांत समारोह  सोमवार को महंत अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर माननीय कुलाधिपति एवं श्री राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले स्नातक एवं स्नातकोत्तर के 79  मेधावियों को  80  स्वर्ण पदक प्रदान किया। साथ ही   445  शोधार्थियों को पी.एचडी. और दो को डीलिट की उपाधि दीगई । इस वर्ष विभिन्न पाठ्यक्रमों में स्नातक और परास्नातक के  80141  विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गई। कुलाधिपति जी ने    दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि सुनील दत्त को डी.एससी. की मानद उपाधि दी । कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश की माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कहा कि शिक्षा तभी सार्थक होती है जब विद्यार्थी गुरु के पास बैठक...

मध्य प्रदेश की घटना को लेकर जौनपुर में अलर्ट,,शासन के निर्देश पर औषधि निरीक्षक नेकफ सिरप के लिए नमुने

Image
हरिओम हॉस्पिटल जौनपुर में कब सिरप का सैंपल लेने से हड़कंप जौनपुर। प्रदेश के खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन लखनऊ के विशेष निर्देश पर जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय के निर्देशन में गठित स्पेशल टीम ने सोमवार को शहर के हरिओम अस्पताल पुलिस लाइन हुसैनाबाद जौनपुर में रेंडम चेकिंग की। टीम ने इस दौरान बच्चो के 3- खांसी की दवा कफ सिरफ का नमूना लिया है। जांच के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि प्रतिष्ठान का लाइसेंस जिस स्थान के लिए दिया गया है । दुकान का संचालन किसी अन्य स्थान पर किया जा रहा है। टीम ने उन्हें बताया कि मध्य प्रदेश में कफ सिरप के उपयोग से बच्चों के मृत्यु की घटना को संज्ञान में लेते हुए करवायी की गयी है। इस प्रकार की घटना खांसी की दवा में मिलाया जाने वाला एक्सीपिएंट पीईगी और डीईजी की अशुद्धियों के कारण हुई थी। हरिओम हॉस्पिटल भी बच्चों का हॉस्पिटल है। जहाँ कफ सिरप के तीन नमूने परीक्षण और विश्लेषण के लिए ले लिए गए हैं। मेडिकल स्टोर में जांच के दौरान काफी कमियों के साथ चलता पाया गया। उदाहरण के लिए फर्म का संचालन उस स्थान से बाहर संचलित किया जा रहा है। जहां लाइसेंस के दौरान नक्...

शिक्षक रहें निश्चिंत, किसी के साथ नहीं होगा अन्याय: सांसद सीमा द्विवेदी

Image
जौनपुर - टीईटी अनिवार्यता के विरोध में शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को डाक बंगले पर राज्यसभा सांसद  सीमा द्विवेदी  से मुलाकात की और  प्रधानमंत्री व केंद्रीय शिक्षा मंत्री  को संबोधित ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन  अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ  के आह्वान पर  उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ  के जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय संयुक्त मंत्री  अमित सिंह  के नेतृत्व में दिया गया। इसमें 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को टीईटी अनिवार्यता से मुक्त करने की मांग की गई। सांसद  सीमा द्विवेदी  ने शिक्षकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि हमारी सरकार शिक्षा और शिक्षकों के हितों को लेकर गंभीर है। उन्होंने कहा कि “आप निश्चिंत रहें, किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। सरकार शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।” उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षकों के लिए  कैशलेस चिकित्सा सुविधा  शुरू कर बड़ी सौगात दी है, जो वर्षों से लंबित मांग थी। सांसद ने भरोसा दिलाया कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से प्रभावित 2011 ...

लक्ष्मण को शक्तिबाण लगने का दृश्य देख श्रीराम हुए विह्वल, राम का विलाप देख दर्शकों की आंखें हुईं नम

Image
जफराबाद (जौनपुर)। क्षेत्र के  माधोपट्टी गांव  में श्री आदर्श रामलीला समिति के तत्वावधान में चल रही  भव्य रामलीला  में शनिवार की रात  लक्ष्मण शक्ति ,  मेघनाथ वध  और  कुंभकरण वध  जैसे भावपूर्ण प्रसंगों का मंचन किया गया। अंतिम दिन की रामलीला का शुभारंभ  सभासद आकाश सिंह हनी  ने फीता काटकर एवं  सीता-राम की आरती  कर किया। रामलीला के दौरान जब  मेघनाथ द्वारा लक्ष्मण को शक्तिबाण  लगता है, तो रामादल में हाहाकार मच जाता है। श्रीराम का विलाप देखकर दर्शकों की आंखें नम हो गईं और पूरा वातावरण भक्ति और करुणा से भर गया। तत्पश्चात श्रीराम ने हनुमान को  द्रोणागिरी पर्वत  से  संजीवनी बूटी  लाने का आदेश दिया। जब हनुमान संजीवनी लेकर लौटते हैं और  सुषेण वैद्य  के उपचार से लक्ष्मण को होश आता है, तो रामादल में खुशी की लहर दौड़ जाती है। पूरा परिसर “ जय श्रीराम ” के जयघोष से गूंज उठता है। रामलीला में भूमिकाएं निभाने वालों में —  राम की भूमिका गौरव ,  लक्ष्मण सोनल सिंह ,  हनुमान सर्वे...

सिविल जज बनने के बाद साखी सिंह को मिला मेडल

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की छात्रा को जुडिशल मजिस्ट्रेट बनने के बाद साखी सिंह को गोल्ड मेडल मिला। बता दे की 2024 में साखी सिंह टीडी पीजी कॉलेज से एलएलएम टॉपर रही , लेकिन उसे विगत वर्ष दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल नहीं मिल सका था और इसी दौरान साखी सिंह जयपुर राजस्थान न्यायालय में सिविल जज बन गई, वर्तमान समय में उनका ट्रेनिंग चल रहा है और इस वर्ष दीक्षांत समारोह में 2024 के टॉपर को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया, जिसमें साखी सिंह रघुवंशी एलएलएम 2024 विषय में गोल्ड मेडल से राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सम्मानित किया और जज बनने पर उन्हें बधाई दी। बता दें कि साखी सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ जेपी सिंह की पुत्री है । इस दौरान साखी सिंह ने कहा कि शॉर्टकट छोड़ें नियमित पढ़ाई करें और 8 से 10 घंटे पढ़ाई करने पर किसी भी क्षेत्र में सफलता पाई जा सकती है। उन्होंने सफलता का श्रेय माता-पिता व टीचरों को दिया । उन्होंने कहा न्यायिक व्यवस्था में रहकर देश की सेवा करने का लक्ष्य है।

सुजानगंज पुलिस ने चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, ₹9,700 नकद बरामद

Image
जौनपुर (सुजानगंज)। थाना सुजानगंज पुलिस ने चोरी के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से  ₹9,700 नकद  बरामद किया है। आरोपी को आवश्यक कार्यवाही के बाद न्यायालय भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार,  थानाध्यक्ष सुजानगंज  के नेतृत्व में पुलिस टीम ने  मु.अ.सं. 264/2025 धारा 305/317(2) बीएनएस  में वांछित अभियुक्त  पिंटू उर्फ रोहिणी तिवारी (38 वर्ष)  पुत्र  दयाशंकर तिवारी , निवासी  ग्राम सुल्तानपुर, थाना सुजानगंज, जनपद जौनपुर  को सोमवार सुबह लगभग 9:45 बजे  हरिपुर बाजार  से गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से चोरी किया गया  ₹9,700 नकद  बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध पहले से चोरी का मुकदमा दर्ज था। गिरफ्तारी के बाद उसे आवश्यक कार्यवाही पूरी कर  माननीय न्यायालय  के समक्ष प्रस्तुत किया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे: उपनिरीक्षक  बृजेश मिश्रा कांस्टेबल  गया प्रसाद पटेल कांस्टेबल  रवि गुप्ता , थाना सुजानगंज जौनपुर। पुलिस का कहना है कि ...

निडरता एवं सशक्त नारी बना रही मिशन शक्ति जागरूकता अभियान

Image
ग्राम पंचायत बेरुई में महिलाओं को किया गया जागरूक  थरवई / रविवार को थाना क्षेत्र थरवई अंतर्गत ग्राम पंचायत बेरुई में मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत गांव की सभी महिलाओं एवं बेटियों को जागरूक किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई जैसे सुकन्या समृद्धि योजना, विधवा पेंशन योजना, वृद्धा पेंशन योजना, शादी अनुदान योजना सहित कई योजनाओं के बारे उन्हें जानकरी दी गई। वही फेज 5.0 के तहत मिशन शक्ति अभियान द्वारा नारियों की सुरक्षा व सम्मान को लेकर दिए गए हेल्प लाइन नंबर जैसे वीमेन हेल्पलाइन 1090, महिला हेल्प लाइन 181, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 एवं मुख्यमंत्री हेल्प लाइन नंबर 1076 एवं पुलिस आपात कालीन डायल 112 के बारे में बताते हुए साइबर अपराध के बारे में भी जानकरी दी एवं उससे बचने के लिए क्या सावधानी रखें आदि सभी को बताते हुए 1930 पर जरुरत पड़ने पर प्रयोग करने की बात कही। इस मौके पर थाना थरवई मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी निधि पटेल व एंटी रोमियो टीम से एस आई जितेंद्र नाथ सिंह, अमित कुमार चौबे, इमरान, अर्जुन सिंह,...