थरवई के अमर ज्वाला गैस गोदाम पर सांसद और विधायक ने की संयुक्त बैठक
थरवई (प्रयागराज)। विकास कार्यों की समीक्षा और ग्रामीण समस्याओं के समाधान को लेकर सोमवार को थरवई क्षेत्र के चक ठाकुर राम, जगदीशपुर पूरे चंदा गांव में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में फूलपुर के सांसद प्रवीण पटेल और फाफामऊ के विधायक गुरु प्रसाद मौर्य ने संयुक्त रूप से भाग लिया। इस दौरान दोनों जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनीं और जल्द समाधान का आश्वासन दिया।सांसद प्रवीण पटेल ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता ग्रामीण अंचलों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया की गांव के भीतर डेढ़ किलोमीटर लंबे मुख्य मार्ग पर बिजली की व्यवस्था हेतु संजीव कांत पांडे ने गांव में स्ट्रीट लाइट का प्रस्ताव रखा है प्रस्ताव पर जल्द ही गांव में स्ट्रीट लाइट विद्युत पोल में लगाए जाएंगे जिससे पूरा गांव जगमग होगा और रात के समय आवागमन सुगम हो जाएगा साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री घर-घर जल नल योजना के अंतर्गत प्रत्येक घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने की बात कही। विधायक गुरु प्रसाद मौर्य ने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ...