निडरता एवं सशक्त नारी बना रही मिशन शक्ति जागरूकता अभियान



ग्राम पंचायत बेरुई में महिलाओं को किया गया जागरूक 

थरवई / रविवार को थाना क्षेत्र थरवई अंतर्गत ग्राम पंचायत बेरुई में मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत गांव की सभी महिलाओं एवं बेटियों को जागरूक किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई जैसे सुकन्या समृद्धि योजना, विधवा पेंशन योजना, वृद्धा पेंशन योजना, शादी अनुदान योजना सहित कई योजनाओं के बारे उन्हें जानकरी दी गई। वही फेज 5.0 के तहत मिशन शक्ति अभियान द्वारा नारियों की सुरक्षा व सम्मान को लेकर दिए गए हेल्प लाइन नंबर जैसे वीमेन हेल्पलाइन 1090, महिला हेल्प लाइन 181, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 एवं मुख्यमंत्री हेल्प लाइन नंबर 1076 एवं पुलिस आपात कालीन डायल 112 के बारे में बताते हुए साइबर अपराध के बारे में भी जानकरी दी एवं उससे बचने के लिए क्या सावधानी रखें आदि सभी को बताते हुए 1930 पर जरुरत पड़ने पर प्रयोग करने की बात कही। इस मौके पर थाना थरवई मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी निधि पटेल व एंटी रोमियो टीम से एस आई जितेंद्र नाथ सिंह, अमित कुमार चौबे, इमरान, अर्जुन सिंह, महिला एस आई रिचा वर्मा व पूनम आदि टीम में मौजूद रहे।


   कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल — कई थानेदारों के तबादले, त्रिवेणी सिंह बने एसओजी प्रभारी

तेजीबाजार पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जेसीज चौराहे के पास नाले में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी — हादसा या हत्या, पुलिस जांच में जुटी