थरवई के अमर ज्वाला गैस गोदाम पर सांसद और विधायक ने की संयुक्त बैठक




थरवई (प्रयागराज)।  विकास कार्यों की समीक्षा और ग्रामीण समस्याओं के समाधान को लेकर सोमवार को थरवई क्षेत्र के चक ठाकुर राम, जगदीशपुर पूरे चंदा गांव में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में फूलपुर के सांसद प्रवीण पटेल और फाफामऊ के विधायक गुरु प्रसाद मौर्य ने संयुक्त रूप से भाग लिया। इस दौरान दोनों जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनीं और जल्द समाधान का आश्वासन दिया।सांसद प्रवीण पटेल ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता ग्रामीण अंचलों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया की गांव के भीतर डेढ़ किलोमीटर लंबे मुख्य मार्ग पर बिजली की व्यवस्था हेतु संजीव कांत पांडे ने गांव में स्ट्रीट लाइट का प्रस्ताव रखा है प्रस्ताव पर जल्द ही गांव में स्ट्रीट लाइट विद्युत पोल में लगाए जाएंगे जिससे पूरा गांव जगमग होगा और रात के समय आवागमन सुगम हो जाएगा साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री घर-घर जल नल योजना के अंतर्गत प्रत्येक घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने की बात कही। विधायक गुरु प्रसाद मौर्य ने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करें। बैठक के दौरान अमर ज्वाला गैस सर्विस, चक ठाकुर राम जगदीशपुर पूरे चंदा एवं भारत गैस, मंफोर्डगंज प्रयागराज की ओर से आए अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह भेंटकर किया गया। कार्यक्रम में अमर ज्वाला गैस सर्विस की प्रोपराइटर नीलम पांडेय एवं संजीव कांत पांडे ने संयुक्त रूप से अतिथियों का स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर प्रोपराइटर नीलम पांडेय ने उपस्थित माताओं, बहनों और गैस उपभोक्ताओं को जानकारी दी कि उज्ज्वला गैस योजना के अंतर्गत दीपावली पर्व के अवसर पर सरकार द्वारा फ्री गैस सिलेंडर वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन उपभोक्ताओं ने अब तक अपनी ई-केवाईसी नहीं कराई है, वे शीघ्र अपनी गैस एजेंसी पर पहुंच कर केवाईसी अपडेट कर लें, ताकि उन्हें निशुल्क गैस सिलेंडर का लाभ समय पर मिल सके।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और समाजसेवी उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों ने सांसद और विधायक का स्वागत कर विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मंफोर्डगंज के पार्षद विश्वास रावत, संदीप कुशवाहा, अशोक कुमार शुक्ला, विनोद मिश्रा, सौरभ शुक्ला सहित तमाम गांव के लोग मौजूद रहे


   कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल — कई थानेदारों के तबादले, त्रिवेणी सिंह बने एसओजी प्रभारी

तेजीबाजार पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जेसीज चौराहे के पास नाले में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी — हादसा या हत्या, पुलिस जांच में जुटी