सिविल जज बनने के बाद साखी सिंह को मिला मेडल

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की छात्रा को जुडिशल मजिस्ट्रेट बनने के बाद साखी सिंह को गोल्ड मेडल मिला।

बता दे की 2024 में साखी सिंह टीडी पीजी कॉलेज से एलएलएम टॉपर रही , लेकिन उसे विगत वर्ष दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल नहीं मिल सका था और इसी दौरान साखी सिंह जयपुर राजस्थान न्यायालय में सिविल जज बन गई, वर्तमान समय में उनका ट्रेनिंग चल रहा है और इस वर्ष दीक्षांत समारोह में 2024 के टॉपर को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया, जिसमें साखी सिंह रघुवंशी एलएलएम 2024 विषय में गोल्ड मेडल से राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सम्मानित किया और जज बनने पर उन्हें बधाई दी। बता दें कि साखी सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ जेपी सिंह की पुत्री है । इस दौरान साखी सिंह ने कहा कि शॉर्टकट छोड़ें नियमित पढ़ाई करें और 8 से 10 घंटे पढ़ाई करने पर किसी भी क्षेत्र में सफलता पाई जा सकती है। उन्होंने सफलता का श्रेय माता-पिता व टीचरों को दिया । उन्होंने कहा न्यायिक व्यवस्था में रहकर देश की सेवा करने का लक्ष्य है।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल — कई थानेदारों के तबादले, त्रिवेणी सिंह बने एसओजी प्रभारी

तेजीबाजार पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जेसीज चौराहे के पास नाले में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी — हादसा या हत्या, पुलिस जांच में जुटी