लक्ष्मण को शक्तिबाण लगने का दृश्य देख श्रीराम हुए विह्वल, राम का विलाप देख दर्शकों की आंखें हुईं नम
जफराबाद (जौनपुर)।क्षेत्र के माधोपट्टी गांव में श्री आदर्श रामलीला समिति के तत्वावधान में चल रही भव्य रामलीला में शनिवार की रात लक्ष्मण शक्ति, मेघनाथ वध और कुंभकरण वध जैसे भावपूर्ण प्रसंगों का मंचन किया गया। अंतिम दिन की रामलीला का शुभारंभ सभासद आकाश सिंह हनी ने फीता काटकर एवं सीता-राम की आरती कर किया।
रामलीला के दौरान जब मेघनाथ द्वारा लक्ष्मण को शक्तिबाण लगता है, तो रामादल में हाहाकार मच जाता है। श्रीराम का विलाप देखकर दर्शकों की आंखें नम हो गईं और पूरा वातावरण भक्ति और करुणा से भर गया। तत्पश्चात श्रीराम ने हनुमान को द्रोणागिरी पर्वत से संजीवनी बूटी लाने का आदेश दिया।
जब हनुमान संजीवनी लेकर लौटते हैं और सुषेण वैद्य के उपचार से लक्ष्मण को होश आता है, तो रामादल में खुशी की लहर दौड़ जाती है। पूरा परिसर “जय श्रीराम” के जयघोष से गूंज उठता है।
रामलीला में भूमिकाएं निभाने वालों में — राम की भूमिका गौरव, लक्ष्मण सोनल सिंह, हनुमान सर्वेश सिंह, सीता अनुराग सिंह, मेघनाथ सचिन सिंह, कुंभकरण चंदन सिंह, विभीषण श्याम प्रकाश सिंह, और रावण की भूमिका रमाशंकर सिंह सिंटू ने निभाई।
रामलीला का संचालन शिक्षक वीरेंद्र सिंह और राहुल सिंह ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष राम सागर सिंह, व्यवस्थापक रमाशंकर सिंह, बाबा अशोक सिंह, राम निरंजन इंटर कॉलेज की प्रबंधक इस्रावती देवी, नितिन सिंह, अभिषेक सिंह, रिक्की सिंह, लालू सिंह, प्रवीण सिंह पप्पू, करुणेश सिंह, आशुतोष, अभिलाष, कृष्ण कुमार (पेंटर), भानु प्रताप सिंह, शिक्षक सुनील सिंह, प्रवीण सिंह, मुकेश सिंह, और राहुल सिंह सोलंकी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment