Posts

Showing posts from April 25, 2022

शाहगंज पुलिस ने 24 घन्टे के अन्दर राजराव हत्याकांड का किया खुलासा, हत्यारे पहुंचे जेल

Image
जौनपुर। थाना शाहगंज क्षेत्र स्थित पक्का पोखरा के पास नाले पर मिली राजराव की मिली लाश के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्यारो की गिरफ्तारी कर लिया है और उन्हे सलाखो के पीछे भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक राज राव की हत्या उसके दोस्त पश्चिमी कौड़ियां मोहल्ला निवासी अभिषेक शर्मा पुत्र गुलाब शर्मा ने की। घटना में इसका एक नाबालिग दोस्त भी साथ रहा। घटना का कारण एक महिला मित्र बताई जा रही है। जो अंबाला की रहने वाली हैं व फेसबुक से दोस्ती हुआ था। पहले अभिषेक इसका दोस्त था फिर राज ने दोस्ती गांठ ली। यही बात अभिषेक को नागवार लगा। कथानक के मुताबिक मृतक राज राव व आरोपित अभिषेक दोनों दोस्त है। दोनों शुक्रवार को एक बारात में गयें थे। जहां से अभिषेक ने राज को बाइक पर बैठा पक्का पोखरा रेलवे क्रासिंग के समीप ले गया। प्रेमिका को परेशान करने का कारण पूछा। कहा सूनी में जज्बात में आकर सर पर ईट का प्रहार कर हत्या कर शव नाले में फेंक दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपितों को चालान भेज दिया है। मालूम रहें शुक्रवार को देर रात दो बजे राज की हत्या की गई। शनिवार शाम पांच बजे शव बरामद हुआ। सोमवा

अपने बच्चो का हत्यारा पिता अब पहुंच गया सलाखों के पीछे,जानें पूरी कहांनी

Image
जौनपुर। थाना जफराबाद क्षेत्र स्थित जफराबाद नगर के नैपुरा (ताड़तला) में रविवार को अपने दो मासूम बच्चों को कुएं में फेंककर मौत के घाट उतार देने वाले सिरफिरे पिता को पुलिस ने आज सोमवार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ने बताया कि आरोपित मोहम्मद इरफान को जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि इरफान की पत्नी मृत बच्चों की मां शाहीन बानो की तहरीर पर देररात हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। सोमवार को पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। रविवार को दोपहर करीब एक बजे इरफान अपनी सात वर्ष की पुत्री सायमा व पांच वर्षीय पुत्र अरमान को कस्बा में घुमाने की बात कहकर घर से लेकर निकला था। घर से कुछ ही दूरी पर ले जाने के बाद उसने दोनों बच्चों को कुएं में फेंक दिया था। शाम करीब पांच बजे अकेला लौटा तो पत्नी शाहीन बानो के बार-बार पूछने पर बच्चों को कुएं में फेंक देना बताया। मोहल्ला के लोगों की मदद से पुलिस ने बच्चों को कुएं से निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। मौके पर ही पहुंची पुलिस ने आरोपित को हिरास

बीईओ ने खुद संभाली नामांकन अभियान की कमान जिलाध्यक्ष शिक्षक संघ के साथ में डोर टू डोर संपर्क

Image
जौनपुर।नामांकन के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करते हुए शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने के लिए बेसिक शिक्षा परिवार ने पूरी ताकत झोंक दी है। सिरकोनी के खंड शिक्षाधिकारी शशांक सिंह ने स्वयं अभियान की कमान संभालते हुए सोमवार को सेहमलपुर में डोर टू डोर संपर्क कर अभिभावकों से सहयोग मांगा। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला की मौजूदगी में पूमावि शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष कुंवर यशवंत सिंह, वरिष्ठ शिक्षक दिनेश प्रताप सिंह, एआरपी दरोगा सिंह, संजय सिंह योगेश श्रीवास्तव, प्रधानाध्यापक रईस खान आदि शिक्षकों की टीम ने गांव स्थित ईंट भट्ठे पर जाकर श्रमिकों के बच्चों का नामांकन कर निश्शुल्क शिक्षण सामाग्री का वितरण किया। इसके पश्चात विद्यालय प्रांगण में ग्राम प्रधान हरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। समारोह में छात्रों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुत दी। संचालन शिक्षक अविनाश पाल व रिचा सिंह ने किया तथा अतिथि का स्वागत एवं सम्मान वरिष्ठ विज्ञान अध्यापिका श्रीमती शालिनी सिंह ने किया।

सीएम के आदेश का पालन शुरू धार्मिक स्थलों से हटाये गये लाउडस्पीकर, पुलिस भी सक्रिय

Image
उत्‍तर प्रदेश में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के आदेश और इस सम्‍बन्‍ध में गाइडलाइन जारी होने के बाद अब जौनपुर में भी शांति से अजान और जय हनुमान का इंतजाम करने में लोग खुद ही जुट गए हैं। लोगों की पहल से पिछले तीन दिन से जिले के मंदिरों और मस्जिदों से लाउडस्‍पीकर उतारे जा रहे हैं। पुलिस भी कार्रवाई में जुटी है।  अब तक अटाला, शाहीपुल हनुमान मन्दिर सहित करीब एक दर्जन मस्जिदों और मंदिरों से लाउडस्‍पीकर उतारे जा चुके हैं। जहां चार या अधिक लाउडस्‍पीकर लगे थे वहां लोगों ने खुद ही पहल करके दो लाउडस्‍पीकर कम कर लिए। कई स्‍थनों पर लगे लाउडस्‍पीकरों की आवाज धीमी की गई। पिछले दो दिन से जौनपुर में सीओ सिटी की अगुवाई में भी कार्रवाई चल रही है। आने वाले त्‍योहारों पर शांति व्‍यवस्‍था कायम रखने के मद्देनजर जौनपुर में एसपी सिटी ने धर्मगुरुओं के साथ बैठक की। बैठक में सभी धर्म के लोगों से त्‍योहारों के दौरान आपसी भाईचारा और सौहार्द कायम रखने की अपील की गई।  योगी सरकार ने धार्मिक स्‍थलों पर माइक की आवाज को परिसर तक ही रखने का आदेश दिया है। सीएम योगी ने कहा है कि अपनी धार्मि

कलेक्ट्रेट के न्यायालय भी 01 मई से प्रातः कालीन होगे डीएम ने जारी किया यह आदेश

Image
जौनपुर । जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट, मनीष कुमार वर्मा ने अवगत कराया है कि शासनादेश में दिये गये प्राविधानो के अन्तर्गत गर्मी व लू की तीव्रता के कारण जनपद जौनपुर में 01 मई 2022 से 30 जून 2022 तक जिला मजिस्ट्रेट के अधीन सभी माल व फौजदारी के न्यायालयो का समय विगत वर्ष की भाँति प्रातः 8.30 बजे से 2.30 बजे तक तथा न्यायालयो से सम्बन्धित कार्यालय राजस्व/फौजदारी अभिलेखागारो का समय प्रातः 8.00 बजे से अपराह्न 3.00 बजे तक निर्धारित किया जाता है। उपरोक्त समय मे प्रतिदिन 10.00 बजे से 11.00 बजे पूर्वाहन तक एक घण्टे का जनसुनवाई ब्रेक होगा एवं जनपद के अन्य सभी कार्यालयो का समय यथावत पूर्वाहन 10.00 बजे से अपराह्न 5.00 बजे तक ही रहेगा। उन्होंने जनपद के राजस्व एवं फौजदारी न्यायालयो एवं कार्यालयो के समय मे एकरूपता बनाये रखने हेतु 01 मई 2022 से 30 जून 2022 तक अधीनस्थ सभी राजस्व एवं फौजदारी न्यायालयो का समय प्रातः 8.30 बजे से 2.30 बजे तक तथा न्यायालयो से सम्बन्धित कार्यालय, यथा राजस्व/फौजदारी अभिलेखागारो का समय प्रातः 8.00 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक निर्धारित किया जाता है।  जनपद के अन्य सभी कार्