Posts

Showing posts from April, 2025

यूपी बोर्ड का परीक्षाफल घोषित, 10वीं में यश प्रताप सिंह और 12वीं महक जायसवाल ने किया टॉप

Image
प्रयागराज। यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम गुरुवार को हो गया। बोर्ड के सचिव ने बताया कि हाईस्कूल का रिजल्ट 90.11 और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 81.8 फीसदी रहा है। वहीं 10वीं में जालौन जनपद के यश प्रताप सिंह ने टॉप किया। इंटरमीडिएट में छात्रा महक जायसवाल प्रयागराज ने टॉप किया है। द्वितिय स्थान पर अंशी कटरा इटावा और अभिषेक यादव बाराबंकी के तीसरे नंबर पर हैं। तीसरे ही नंबर पर फैजाबाद की ऋतु गर्ग हैं।

पहलगाम आतंकी हमले की लायन्स क्लबों ने निंदा की। मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई।

Image
पहलगाम के आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को लायन्स क्लब ने दी श्रद्धांजलि*  लायन्स संगठन जौनपुर द्वारा जम्मूकश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की याद में श्रद्धांजलि सभा किया व मार्च निकाला। ताड़तला स्थित कुमुद सभागार में पहलगाम हमले में घायल हुए लोगों के अच्छे स्वास्थ्य और दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई।   इसमे सभी लायन्स क्लबो के सदस्यों ने हिस्सा लिया। जहाँ सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। लायन्स सदस्यों ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और सरकार से आतंकियों को कड़ी सजा देने की मांग की।    इस अवसर पर जीएटी एरिया लीडर डा क्षितिज शर्मा ने कहा कि निर्दोषों को निशाना बनाना कायरता की पराकाष्ठा है। यह अमानवीय कृत्य घोर निंदनीय है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोक संतप्त परिजनों को यह असीम पीड़ा सहन करने की शक्ति दें।   लायन्स क्लब मेन अध्यक्ष संजय केडिया ने कहा कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला कायरता...

पुलिस ने पिकप लूटकांड का किया खुलासा,लूटी गई पिकप,स्कार्पियो समेत एक बदमाश गिरफ्तार

Image
जफराबाद।  क्षेत्र के बेलाव पूल के पास सखोई जंगल से  एक बदमाश को पुलिस ने लूट की पिकप व स्कार्पियो के साथ बुधवार की देर रात को गिरफ्तार कर लिया।घटना पुलिस के लिए चैलेंज बनी हुई थी।  स्थानीय बाईपास पर पिछले 17 अप्रैल की रात को स्कार्पियो सवार बदमाशों ने चालक को पीटकर पिकप तथा मोबाइल लूट लिया।पिकप चालक वाराणसी के फूलपुर क्षेत्र के पिंडरा निवासी नखड़ू उर्फ मोहम्मद अली पुत्र महबूब अली अपने पिकप से नंदनी कम्पनी का सोनपापड़ी लेकर शाहगंज कस्बे के मनोज शाह की दुकान पर आया था।वह जब वापस लौट रहा तब स्कार्पियो सवार बदमाशों ने ऊक्त स्थान पर घटना को अंजाम दिया था।चालक ने दूसरे के मोबाइल से घटना की सूचना पुलिस को दिया।घटना के बाद हड़कम्प मच गया था।पुलिस के लिये यह चैलेंज बन गया था।पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने घटना के खुलासे के लिए थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव व एसओजी टीम को निर्देश दिया था।उसी दिन एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में घटना के खुलासे के लिए टीमो का गठन किया गया। ।पुलिस की टीम ने पुरे क्षेत्र व शाहगंज से लेकर आजमगढ़ के विभिन्न बाजारों व क्षेत्रों के सीसीटीवी कैम...

कर्नाटक के पूर्व DGP ओम प्रकाश की हत्या

Image
पत्नी पल्लवी हिरासत में बेंगलुरु के HSR लेआउट स्थित घर में रविवार शाम कर्नाटक के पूर्व DGP और 1981 बैच के IPS अधिकारी ओम प्रकाश (68) की उनकी पत्नी पल्लवी द्वारा चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई।  पल्लवी ने एक रिटायर्ड IPS अधिकारी की पत्नी को वीडियो कॉल कर हत्या की बात कबूली, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ओम प्रकाश को खून से लथपथ पाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पल्लवी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। दंपती के बीच लंबे समय से वैवाहिक विवाद चल रहा था।

खबर का जोरदार असर पुलिस अधीक्षक ने सेवा मुक्त कर थाने से हटाया वर्दी म़े बैठा दानव लोग दिखे खुश।

Image
जौनपुर। जिले के मुगरा बादशाहपुर में दरोगा का अमानवीय कृत्य की खबर का जोरदार असर, वर्दी में दानव रूप धारण किए थाना प्रभारी विनोद मिश्रा को तत्काल प्रभाव से उक्त पद से सेवा मुक्त करते हुए लाईन हाजिर किया गया, साथ ही विभागीय जांच एक हफ्ते में हो सम्पादित पुलिस अधीक्षक का आदेश, उक्त कार्यवाही से जहां लोग खुश दिखाई दे रहे हैं वहीं इस कार्वाई से पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा हो रही है। बताते चलें कि बदलापुर महोत्सव से एक दिन पहले, उक्त प्रभारी विनोद मिश्रा की सिकायत करने पर तत्काल प्रभाव से पुलिस अधीक्षक द्वारा रातो रात हटा कर भेजा गया था मुगरा। जिस कार्यवाही पर कुछ विशेष चेहरा पुलिस अधीक्षक से दिखा था नाराज। पर पुलिस अधीक्षक पर नही पड़ा था उसका फर्क।

पुलिस के रूप में है हैवानियत के रहे हैं कारनामे बदलापुर में हदें पार करने पर भेजे गए थे मुगरा, वहां पर भी लगातार करते आ रहे एसे कुकृत्य लोग कर रहे हैं निंदा

Image
मुगरा बादशाहपुर थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने मानवता को किया शर्मसार युवक को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा विडिओ वायरल। जौनपुर। एक तरफ जिले के पुलिस अधीक्षक जनपद के हर थानो पे न्याय सहयोग एंव सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए दिन रात लगे हैं वहीं रक्षक जब भक्षक बन जाता है तो लोगों की उम्मीद सुरक्षा से उठ जाती है। एक तरफ जहां योगी सरकार बेकसूर लोगों को सुरक्षा और सहयोग के लिए कटिबद्ध वहीं, कुछ पुलिस के अधिकारी उसी उम्मीद को मटियामेट करके सरकार की उम्मीदों पर पानी फेर रहे हैं। जहां चंद पैसे की लालच में महत्वपूर्ण जिम्मेदार पदाधिकारी वर्दी को दागदार करके मानवता को भी शर्मसार करने में जरा भी संकोच और डर नहीं है। मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला वायरल हो रहा है जिसे देख कर वर्दी दागदार नजरों से देखी जा रही है। जनपद के मुंगराबादशाहपुर थाने से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां के थाना प्रभारी विनोद मिश्रा द्वारा एक युवक के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है, युवक को खंभे में हाथो को जकड़कर बेल्ट से अमानवीय रूप से पिटाई करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वाय...

आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए भाजपा कार्यकर्ताओ ने निकाला कैन्डिल मार्च और दी श्रद्धांजली

Image
थरवई प्रयागराज क्षेत्र के पड़िला बाजार मे गंगापार भाजपा पांडेश्वर नाथ धाम के मंडल अध्यक्ष महेंद्र गिरी के अध्यक्षता मे भाजपा कार्यकर्ताओ ने पहलगाम श्रीनगर जम्मू कश्मीर मे मंगलवार को आतंकी हमले मे मारे गए भारतीय पर्यटकों के शोक सम्बेदना के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रध्दांजलि अर्पित किया। उसके उपरांत सभी कार्यकर्ताओ ने कैन्डिल मार्च निकालकर कर मृतकों के लिए भगवान से प्रार्थना किया। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री सुरेश मौर्य ने कहा कि यह देश के लिए दुखत घटना है हम सब इस घटना की निंदा करते है। इस मौके पर किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री सुरेश मौर्य,मंडल अध्यक्ष महेंद्र गिरी,देवेन्द्र गिरी,ओम प्रकाश गिरी,गिरीन्द्र मणि शुक्ला,राहुल चौधरी,पवन कुशवाहा, गौतम गिरी,वशिष्ठ शुक्ला,प्रवीण गौड, डा. नित्यम,अमित मिश्रा,राम मूरत पटेल,सुशील मिश्रा,राजू तिवारी,विंदू गुप्ता,विनोद मिश्रा,अखिलेश महाराज,मन्नू गिरी,अन्नद गिरी,दीपक पुष्पकर,मंडल मीडिया प्रभारी लव गुप्ता भाजपा कार्यकर्ता अन्य लोग मौजूद रहे।             कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

पीयू में पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि

Image
जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय  में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मृतकों  को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. सरस्वती सदन में कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने शोक सभा का आयोजन किया। दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारियों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने इस हमले की कड़ी निंदा की। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि इस घटना से पूरे देशवासियों को गहरा दुःख हुआ है. इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम ह। इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक विनोद कुमार सिंह, डीआर अमृत लाल, अजीत प्रताप सिंह, बबिता सिंह, प्रो. मानस पाण्डेय, प्रो. अविनाश पाथर्डीकर, प्रो. राकेश यादव, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नन्द किशोर सिंह, महामंत्री रमेश यादव समेत अन्य उपस्थित रहे. इसी क्रम में विश्वविद्यालय के  राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा भी श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम किया गया . इसके साथ ही  संकाय भवन से विश्वविद्यालय गेट तक शांति मार्च निकला गया. शांति मार्च में शिक्षक और विद्यार्थी ...

भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट बंद हो... पहलगाम हमले से खेल जगत में खलबली, पूर्व क्रिकेटर ने उगली आग

Image
बंगाल और भारत के पूर्व अंडर-19 क्रिकेटर श्रीवत्स गोस्वामी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत को पाकिस्तान के साथ कभी क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए. गोस्वामी ने सोशल मीडिया पर सीधे पाकिस्तान को निशाना बनाकर एक लंबी पोस्ट लिखी है. गोस्वामी ने एक्स पर एक लंबी पोस्ट में लिखा, 'और मैं यही कहता हूं आप पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेल सकते. अभी नहीं, कभी नहीं. जब बीसीसीआई और सरकार ने भारत को पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी में भेजने से मना कर दिया, तो कुछ लोगों ने यह कहने की हिम्मत की, "ओह, लेकिन खेल को राजनीति से ऊपर होना चाहिए." सच में? क्योंकि जहाँ तक मेरा मानना ​​है, निर्दोष भारतीयों की हत्या करना उनका राष्ट्रीय खेल लगता है. और अगर वे इसी तरह खेलते हैं तो समय आ गया है कि हम उस भाषा में जवाब दें जिसे वे वास्तव में समझते हैं. बल्ले और गेंद से नहीं, बल्कि दृढ़ संकल्प के साथ, गरिमा के साथ, शून्य सहनशीलता के साथ. मैं क्रोधित हूं. मैं पूरी तरह टूट चुका हूं. कुछ महीने पहले, मैं लीजेंड्स लीग के लिए कश्मीर में था. मैं पहलगाम से गुजरा, स्थानीय लोगों से मिला, उनकी आँखों में ...

पहलगाम आतंकी हमला: 'मेरे पति को मार डाला... फिर आतंकवादी बोला- जाओ मोदी से कह देना'

Image
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों पर लगातार गोली (Jammu Kashmir Attack) चलाने वाले आतंकवादियों ने भारत की अस्मिता को चुनौती दी है. पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों ने क्षेत्र की शांति के लिए खतरा पैदा कर दिया है. हमला करने वाले करीब 10 आतंकवादियों में से कुछ पाकिस्तानी भी थे. निहत्थे सैलानियों को इन आतंकवादियों ने अत्याधुनिक राइफलों से बेरहमी से मार डाला. सूत्रों के हवाले से 28 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. हालांकि अधिकारिक पुष्टि एक मौत की हुई है. कर्नाटक के शिवमोगा के रहने वाले मंजूनाथ को गोली मारने के बाद एक आतंकवादी ने उनकी पत्नी से कहा- 'जाओ मोदी को बता देना'.    मृतक की पत्नी ने आपबीती सुनाते हुए कहा, 'हमलावर ने मेरे पति की हत्या करने के बाद कहा जाओ मोदी को बता देना.' मंजूनाथ, परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे थे. उसकी पत्नी पल्लवी ने खौफनाक घटनाक्रम का मंजर बताते हुए पति के शव को तत्काल हवाई मार्ग से लाने की अपील की है. मृतक की पत्नी पल्लवी ने ये भी कहा कि आतंकवादी ने नाम पूछने के बाद हिंदू बोला और गोली मार दी. मंजूनाथ अपनी पत...

जौनपुर के 5 होनहारों का यूपीएससी में चयन

Image
जिले में खुशी की लहर, परिजनों ने एक दूसरे को बांटी खुशियां जौनपुर।  यूपीएससी के रिजल्ट में जिले के होनहारों ने भी बाजी मारी है। डोभी की आस्था सिंह ने 61वीं रैंक हासिल कर अपने गांव ही नहीं बल्कि जनपद का गौरव बढ़ाया है। इसके अलावा अभिषेक सिंह ने 78वीं रैंक हासिल किया है। वहीं गौतम सिंह ने 526वीं रैंक हासिल किया है। डोभी की आस्था सिंह ने हासिल की 61वीं रैंक  चंदवक : क्षेत्र के कुशहा गांव निवासी बृजेश सिंह की पुत्री आस्था सिंह का चयन यूपीएससी में होने की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। उसे 61वीं रैंक प्राप्त हुई है। आस्था के पिता बृजेश सिंह श्री गणेश राय पीजी कॉलेज से एमएससी करने के बाद हरियाणा के पंचकूला में स्थित फार्माच्यूटिकल्स कंपनी में क्वालिटी हेड के पद पर कार्यरत है। उनकी मां शालिनी सिंह भी पीजी कॉलेज की छात्रा रही है। आस्था पिता के साथ ही रहकर पढ़ाई की है। वह शुरू से ही मेधावी रही है। वर्तमान में हरियाणा में पीसीएस अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। आइएएस में चयन की जानकारी मिलते ही प्राचार्य प्रो. प्रवीण कुमार सिंह की अध्यक्षता में महाविद्यालय में ...

बुजुर्गो की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं - अभिषेक सिंह आयुष्मान वय वंदना कार्ड निर्माण में योगदान पर मिला सम्मान

Image
जौनपुर ।  अभिषेक सिंह पूर्व आईएएस की संगठन युवा सेवा शक्ति के द्वारा आयुष्मान भारत योजना के तहत वृद्धजनों को स्वास्थ्य सुरक्षा देने के उद्देश्य से चलाए जा रहे आयुष्मान वय वंदना कार्ड निर्माण अभियान में उत्कृष्ट योगदान देने वाले स्वयंसेवकों और स्थानीय कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह मंगलवार को बरसठी के गणेश विद्यापीठ कॉलेज और धरमपुर के प्रसाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में युवा सेवा शक्ति संस्था के तत्वावधान में आयोजित किया गया। संस्था के प्रतिनिधि वैभव सिंह ने कहा कि बुजुर्गो की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। उन्हें अधिक से अधिक संख्या में आयुष्मान कार्ड  बनाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि सरकार की योजना का अधिक से अधिक लाभ उन्हें मिल सके। इसी को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों के लिए विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें कार्ड निर्माण की प्रक्रिया और इसके लाभों पर विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह अभियान जिले के अन्य ब्लॉकों में भी चलाया जाएगा। कार्यक्रम में बरसठी ब्लॉक से आयुष्मान मित्र सद्दाम को प्रथ...

डीएएडी, प्राईम फेलो कोलोन विश्वविद्यालय, जर्मनी के डॉ. आशीष कुलकर्णी ने कहा कि

Image
हमारे पूर्वजों ने वैज्ञानिक दृष्टि से प्रकृति को देखा और उसके संरक्षण के सन्देश भी दिए. उन्होंने उच्च दक्षता के सोलर सेल बनाये जाने पर व्याख्यान दिया. कहा कि आने वाले समय में सौर ऊर्जा भविष्य है. अंतर्विषयक जल एवं ऊर्जा अनुसंधान केन्द्र शोध के  संयोजक प्रो. गिरिधर मिश्र ने अतिथियों का स्वागत एवं विषय प्रवर्तन किया. वेबिनार का संयोजन डॉ. शशिकांत यादव, संचालन डॉ. धीरेन्द्र चौधरी एवं धन्यवाद् ज्ञापन डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर ने किया. इस अवसर पर प्रो. मानस पाण्डेय, प्रो. राम नारायण, प्रो. देव राज, डॉ.श्याम कन्हैया सिंह, डॉ. जान्हवी श्रीवास्तव, डॉ. पुनीत धवन, डॉ. जगदेव, डॉ. सुनील कुमार,  डॉ. अन्नू त्यागी, डॉ. मनोज पाण्डेय, डॉ नितेश जायसवाल समेत अन्य ने प्रतिभाग किया.  

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने पृथ्वी दिवस पर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

Image
थरवई / भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय के कुशल निर्देशन में  संरक्षक बी शुक्ला, गामा द्विवेदी, हनुमान शुक्ला, कृष्ण कुमार गिरी  के कुशल पर्यवेक्षकमें गंगा पार जिला इकाई द्वारा मंगलवार को पृथ्वी दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन जिला इकाई के कार्यालय पर हुआ, जिसमें पर्यावरण संरक्षण पर बल देते हुए जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्याम कृष्णा शुक्ल ने की। उन्होंने कहा कि पृथ्वी दिवस केवल एक दिन का कार्यक्रम नहीं होना चाहिए, बल्कि यह हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बनना चाहिए। पर्यावरण संरक्षण हमारी पहली प्राथमिकता है। ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिल सके  इस अवसर पर, उमेश तिवारी, सुनील मिश्रा, राकेश मौर्या, अजय मौर्या, रवि पटवा, राजन तिवारी, जय कृष्ण पांडेय, अशोक मिश्रा, रामू भैया पांडे, शिवम नंदन त्रिपाठी, अनिल पांडेय, संजय पाण्डेय, अश्विनी मिश्रा, जितेंद्र शुक्ला, कमलेश विश्वकर्मा, कमल राज साहू, बृजेश आनंद, अरुण शर्मा, कृष्ण कुम...

जौनपुर में बदलापुर पुलिस ने असलहा कारतूस की बरामदगी करते हुए युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

Image
जौनपुर। जिले की बदलापुर थाने की पुलिस ने एक अभियुक्त को एक असलहा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। मिली जानकारी के अनुसार जौनपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों/वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बदलापुर, विवेक कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक बदलापुर मनोज कुमार पाण्डेय के कुशल संचालन मे विशेष अभियान चलाकर, थाना बदलापुर पुलिस टीम उ0नि0 रामसुन्दर मौर्य मय हमराह ,के द्वारा एक ,अभियुक्त  वीरेन्द्र प्रताप यादव पुत्र परमहंस यादव निवासी मोलनापुर थाना बदलापुर जनपद जौनपुर के कब्जे से एक तमंचा .312 बोर व एक जिन्दा कारतूस .312 बोर बरामद करते हुए  कारण गिरफ्तारी बताते हुए दिनांक-21.04.2025 को हिरासत पुलिस में लिया गया । बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं मे अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

संघ लोक सेवा आयोग की यूपीएससी के रिजल्ट घोषित होने पर शक्ति दूबे ने प्राप्त किया पहला स्थान, देखिए टाप टेन सूची।

Image
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज 2024 की सिविल सेवा परीक्षा (CSE) का परिणाम घोषित कर दिया है. इस साल के परिणाम में शक्ति दुबे ने पहले स्थान हासिल किया है, जबकि हर्षिता गोयल ने दूसरे स्थान पर आकर अपनी सफलता का परचम लहराया है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1,129 रिक्तियों को भरा जाएगा. इसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 180 पद, भारतीय विदेश सेवा (IFS) के 55 पद और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 147 पद शामिल हैं.  UPSC टॉपर शक्ति दुबे, जो कि प्रयागराज, उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं, ने हाल ही में एक मॉक इंटरव्यू के दौरान चहल अकादमी को बताया कि उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई इलाहाबाद विश्वविद्यालय से की. इसके बाद, उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए बनारस विश्वविद्यालय का चयन किया और वहां बायोकेमिस्ट्री विषय में अपनी पढ़ाई की। शक्ति ने अपनी UPSC की तैयारी 2018 से शुरू की थी और अब उनका यह कठिन परिश्रम सफल हुआ है.  ये हैं UPSC CSE 2024 के टॉप 10 कैंडिडेट्स:  ▪️ शक्ति दुबे ▪️ हर्षिता गोयल ▪️ डोंगरे अर्चित पराग ▪️ शाह मार्गी चिराग ▪️ आकाश गर्ग ▪️ कोमल पुनिया ▪️ आयुषी बंसल ▪️...

कनपटी पर गोली लगने से हाईस्कूल के छात्र की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस, क्षेत्र में दहशत का माहौल।

Image
वाराणसी। जिले के शिवपुर थाना क्षेत्र के चांदमारी इअके में हाईस्कूल के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में कनपटी पर गोली लग गई। जिससे हड़कंप मच गया। आसपास जुटे लोगों ने परिजनों को फोन कर मौके पर बुलाया। सूचना पर पहुंची पुलिस छात्र को सिंह मेडिकल लेकर गई। जहां डॉक्टरों ने बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। घटनास्थल पर अपर पुलिस आयुक्त राजेश कुमार सिंह समेत पुलिस के अन्य अफसर पहुंच गए हैं। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया।  छात्र की पहचान ज्ञानदीप स्कूल के मालिक आरबी सिंह के बेटे हेमंत सिंह के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि पिस्टल उसके पिता की थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। DCP वरुणा प्रमोद कुमार के अनुसार छात्र को गोली लगी, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जब परिजन छात्र को ट्रॉमा सेंटर छात्र को लेकर पहुंचे तो यहां पर डॉक्टर ने जांच पड़ताल के बाद मृत घोषित कर दिया गया। डीसीपी ने बताया कि मामले की जांच जारी है। कमरे के बाहर सीसीटीवी लगा हुआ था, लेकिन भीतर नहीं लगा हुआ था।

पूरे ब्राह्मण समाज को गाली देने वाले जाहिल को समझ में आगई अपनी औकात, माफी मांगते हुए किया है पोस्ट लिखा है हमसे भूल हो गई हमका माफी दे दो।

Image
अक्सर कुछ जाहिल किस्म के लोग सबसे सीधे साधे वर्ग गालियां तो अपशब्द का प्रयोग कर के सानशाह बनने का रौब दिखाते है और ब्राह्मण वर्ग कुछ करता नहीं, लेकिन एक चर्चित मामला आया और ब्राह्मण समाज हरकत मे आ गई जगह जगह फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप नाम के इस शख्स पर मुकदमे दर्ज होने लगा और भूत उतर गया। जिससे इस जाहिल सानशाह की औकात समझ आग गई।   जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि अनुराग कश्यप ने कुछ दिनों पहले ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक कमेंट किया था। उनके उस कमेंट पर जारी विरोध और देश के अलग-अलग हिस्सों में एफआईआर के बाद अब अनुराग कश्यप ने माफी मांगी है। अनुराग कश्यप का कहना है कि उन्हें अपनी गलती का एहसास हो गया है और उन्हें अपनी मर्यादा नहीं भूलनी चाहिए थी।  वह अब अपने गुस्से को नियंत्रित करने के लिए काम करेंगे और सही शब्दों का उपयोग ही करेंगे। लो अनुराग ने लिखा, 'मैं गुस्से में किसी को एक जवाब देने में अपनी मर्यादा भूल गया और पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला। वो समाज, जिसके तमाम लोग मेरी जिंदगी में रहे हैं, आज भी हैं और बहुत योगदान करते हैं। आज वो सब मुझसे आहत हैं। म...

यूपीएससी की परीक्षा में जौनपुर जिले के इन होनहार छात्रों ने जिले का बढ़ाया मान।

Image
जौनपुर। यह जनपद शिक्षा के क्षेत्र में शर्की शासनकाल से ही अग्रणी रहा है। जिसे होनहारों ने एक बार फिर से इस बात पर मुहर लगा दिया है। मंगलवार को आये यूपीएससी परीक्षा परिणाम में एक बेटी समेत पांच प्रतिभावान छात्रों ने बाज़ी मारी है। यह खबर मिलते ही सफल प्रतियोगियों के घर, परिवार में खुशी की लहर है तो वही पूरा जनपद गदगद हो गया है। आज आये यूपीएससी परीक्षा परिणाम में डोभी क्षेत्र के कुशहां, कानौरा गांव की आस्था सिंह पुत्री बृजेश कुमार सिंह ने अपने पहले प्रयास में 61वाँ स्थान प्राप्त किया है।  बदलापुर तहसील के डुहिया गांव निवासी अखिलेश सिंह  के होनहार अभिषेक सिंह  का चयन आईएएस पद पर 78वीं रैंक प्राप्त किया है, इस सफलता के बाद से उनके आवास पर जश्न का माहौल है, लोग उनके आवास पर पहुंचकर मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया।जनपद के सरायख्वाजा थाना के खलीलपुर गांव के निवासी व लखनऊ में डीसी  मनरेगा पद पर तैनात सुशील सिंह के बेटे ने प्रशांत सिंह ने UPSC परीक्षा में 102 वीं रैंक हासिल किया है।  प्रशांत की पढ़ाई इंटर तक लखनऊ से हुई इसके बाद स्नातक करने दिल्ली विश्वविद्यालय चले...

जौनपुर में भगवान श्री राम पर अभद्र टिप्पणी करनेवाला मनबड़ पहुंच जेल उतर गया बुखार।

Image
जौनपुर। जिले में सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर हिंदू धर्म के आराध्य प्रभु श्री राम पर अभद्र टिप्पणी कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले 01  अभियुक्त को थाना गौराबादशाहपुर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार,अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है, गिरफ्तारी करते हुए जेल भेजा जा रहा है बताया जा रहा है कि इतनी ही कार्यवाही से मनबढ़ का बुखार उतर गया है ।

जौनपुर के महराजगंज पुलिस टीम ने गोन्दालपुर गांव से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

Image
*जौनपुर।* जिले के महाराजगंज थाने की पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के गोन्दालपुर गांव से दो वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल। जानकारी के अनुसार जौनपुर पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों/वारण्टीयों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी बदलापुर के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक महराजगंज के कुशल नेतृत्व में थाना महराजगंज पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारण्ट मु0नं0 8797/2023धारा 323 /504/506/427 भादवि से सम्बन्धित 02 वारण्टी अभियुक्तगण 1.विजय पाल बिन्द पुत्र रामलाल बिन्द उम्र करीब 55 वर्ष 2. मुरलीधर बिन्द पुत्र विजयपाल बिन्द उम्र 25 वर्ष, निवासी गण ग्राम गोन्दालपुर थाना महराजगंज जनपद जौनपुर को बीते दिन सतर्क रूप से रेकी कर गिरफ्तार करते हुए इनका चालान न्यायालय भेजा गया। नाम/पता वारण्टी  अभियुक्त .... 1.विजय पाल बिन्द पुत्र रामलाल बिन्द निवासी ग्राम गोन्दालपुर थाना महराजगंज जनपद जौनपुर। 2.मुरलीधर बिन्द पुत्र विजयपाल निवासी ग्र...

लेखपाल बना आईएएस बधाइयों का सिलसिला जोरों पर।

Image
यह सत्य है कि मेहनत जब रंग लाती है, रंग जबरदस्त लाती है। जानकारी के अनुसार कौशांबी जिले के कोरीपुर गांव का लड़का आईएएस बन गया साकेत सिंह पुत्र राजेश सिंह पिता जी किसान हैं लेखपाल की ट्रेनिंग कर रहे थे। लेकिन आज के परिणाम ने इन्हें आईएएस बना दिया।

जौनपुर में नाबालिक लड़की से गैंगरेप, पुलिस ने 9 आरोपियों को पकड़ा

Image
जौनपुर :  यूपी में जौनपुर के शाहगंज पुलिस ने नाबालिग बच्ची से गैंगरेप की घटना करने वाले 5 आरोपियों सहित कुल 9 नाबालिग आरोपियों को शाहगंज पुलिस थाने ले आई. सभी को कोर्ट में पेश किया गया, नाबालिग आरोपियों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया. युवती पड़ोस के जनपद सुल्तानपुर की रहने वाली थी. बीती 8 अप्रैल को वह अपने घर से कहीं चली गई थी. 21 अप्रैल को वह भटकती हुई शाहगंज के रोडवेज बस स्टैंड, प्रदर्शनी मैदान के पास पहुंची थी. यहां 5 नाबालिगों ने बच्ची के साथ गैंगरेप किया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने बच्ची को बदहाल अवस्था में पुलिस को सूचना दी. शाहगंज पुलिस ने 5 मुख्य और 4 सह आरोपियों समेत कुल 9 आरोपियों को थाने ले आई. यहां से उन्हें कोर्ट ले जाया गया. इसके बाद सभी को बाल सुधार गृह भेज दिया गया. एसपी ग्रामीण डॉक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात जनपद शाहगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित रोडवेज बस के समीप प्रदर्शनी मेला ग्राउंड से एक नाबालिग बच्ची के साथ 5 बच्चों ने गैंगरेप किया था. बच्ची को बदहाल अवस्था में देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस ने घटना की गंभीरता देखते ह...

नीले ड्रीम और सांप के बाद अब ट्राली बैग में मिला शव,बेवफा पत्नी ने प्रेमी भांजे के साथ सौदी से लौटे पति का किया कत्ल

Image
ट्राली बैग में शव भरकर फेंका 60 किमी दूर,पुलिस ने पत्नी को किया गिरफ्तार,प्रेमी फरार देवरिया।उत्तर प्रदेश के मेरठ में सौरभ हत्याकांड के बाद पत्नी की बेवफाई के कई मामले सामने आ रहे हैं।कातिल मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ पति सौरभ की हत्या कर नीले ड्रम में दाल दिया तो वहीं रविता ने अमरदीप के प्यार में पड़कर अपने पति अमित की हत्या कर उसे सांप से कटवा दिया।इतना ही नहीं औरैया जिले में तो नई नवेली दुल्हन ने प्रेमी के लिए शादी के 15 दिन बाद ही सुपारी देकर पति की हत्या करवा दी। अब ऐसा ही एक मामला देवरिया जिले से सामने आया है,यहां एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी।सुबूत मिटाने के लिए शव को ट्राली बैग में भरकर 60 किलोमीटर दूर फेंक दिया।पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है और‌ उसके प्रेमी की तलाश में जुटी हुई है। *ट्राली बैग में निकला युवक का शव* मिली जानकारी के अनुसार जिले तरकुलवा थाना क्षेत्र के पकड़ी छापर पठखौली गांव के गेहूं के खेत एक ट्राली बैग पड़ा था।रविवार दोपहर कुछ लोगों ने ट्राली बैग देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी।पुलिस तत्...

स्कूटी में लगी आग, महिला भी जिंदा जली हो गई मौत

Image
तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, स्कूटी चंद सेकंड में बनी आग का गोला *रेनू की मौके पर ही दर्दनाक मौत, झुलसी मंजू की हालत नाज़ुक* *भीषण हादसे का वीडियो आया सामने, मदद को तरसती रही महिला* *आगरा के शमसाबाद के बीकापुर में हादसा, ट्रक चालक मौके से फरार* *इलाके में दहशत, लापरवाह रफ्तार ने छीन ली ज़िंदगी*

टीबी मुक्त भारत के लिए क्रिकेट का जादू, लायन्स शाही किला इलेवन बनाम लायन्स शाही पुल इलेवन के बीच हुआ मैच

Image
टीबी उन्मूलन जागरूकता हेतु लायन्स क्लब ने खेला मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच  टीबी मुक्त भारत जागरूकता अभियान के लिए लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा स्थान शिया कालेज ग्राउंड में मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया है। जिसमे लायन्स शाही पुल इलेवन बनाम लायन्स शाही किला की टीम ने भाग लिया। लायन्स शाही पुल इलेवन के कप्तान डा वी एस उपाध्याय ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 12 ओवर में 104 रन बनाये। संजय श्रीवास्तव ने 26, सै मो मुस्तफा ने 21, डा अमित पाण्डेय 16, डा संदीप मौर्य 11, मनोज चतुर्वेदी 4, शकील अहमद 7 व शत्रुघ्न मौर्य ने 6 रन बनाए।   जवाब में डा मदन मोहन वर्मा की अगुवाई वाली लायन्स शाही किला टीम ने 11.2 ओवर में 105 रन बनाकर मैच जीत लिया। डा संजीव मौर्य ने 50, योगेश साहू 29, डा क्षितिज शर्मा 6 व सीए राजेशराज गुप्ता ने 12 रन बनाये।    इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष नपपा दिनेश टंडन ने कहा कि हमें टीबी मुक्त भारत बनाना है और ऐसे में लायन्स सदस्यों का यह मैत्री मैच टीबी उन्मूलन के ख़िलाफ जागरूकता फैलाने का काम करेगा।  जीएटी एरिया...

डीएम ने यूबीआई और एसबीआई बैंक को किया चेक, खामियां मिलने पर दिया कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश

Image
जौनपुर । जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने यूनियन बैंक की सिविल लाइन्स शाखा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सीएम युवा उद्यमी योजना के लंबित आवेदनों के ससमय निस्तारण नहीं होने पर कड़ी नाराजगी जताई साथ ही शाखा का ऋण जमा अनुपात भी कम होने पर शाखा प्रबंधक चन्दन कुमार पर बैंक मैनेजमेंट द्वारा कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया।     स्टेट बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय पहुँच कर क्षेत्र प्रमुख अनिल कुमार को सभी आवेदनों को अविलम्ब निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्टेट बैंक में सर्वाधिक आवेदन लंबित रहने पर कड़ी नाराजगी जताई। जिलाधिकारी द्वारा अग्रणी जिला प्रबंधक अभय श्रीवास्तव को सभी बैंकों की जनपद में लंबित सीएम युवा उद्यमी योजना के आवेदनों का शीघ्र निस्तारण, स्वीकृत ऋण पत्रावलियों के शीघ्र वितरण हेतु स्पष्ट निर्देश दिया।

बसपा नेता संजय जायसवाल को नही मिली जमानत हाईकोर्ट से

Image
  मछली शहर जौनपुर स्थानीय नगर पंचायत अध्यक्ष बसपा नेता संजय जायसवाल मुकदमा संख्या 298 में 105 दिन जिला जेल में बंद थे उसके बाद 18 फरवरी से मुकदमा संख्या 310 में रिमांड पर चल रहे हैं  आज 63 दिन हो गया और आज बसपा नेता संजय जयसवाल के समर्थकों को लगा बड़ा झटका हाईकोर्ट से नहीं मिली ज़मानत अगली तारीख की रहेगी इंतजार  बसपा नेता संजय जायसवाल जो लगभग 6 महीनों से जिला कारागार जौनपुर में बंद हैं  वहीं इस मुकदमे में फरार चल रहे कुछ लोगों का मुम्बई में ईलाज चल रहा है और कुछ लोग मछली शहर में  घूम रहे है अब देखना यह है कि पुलिस इन भूमिकाओं को जो मछली शहर का तालाब, को भी बैनामा करा लें रहे हैं कब करतीं हैं गिरफ्तार । वहीं उत्तर प्रदेश सरकार भूमाफियाओं के खिलाफ कड़ी एक्शन ले रही है और मछली शहर में भू माफियाओं का बोलबाला बहुत तेजी से चल रहा है

बिना चुनाव लड़े जीती भाजपा, केजरीवाल की पार्टी ने छोड़ा मैदान; यहां भी बनी ट्रिपल इंजन की सरकार*

Image
भाजपा इस समय अपने स्वर्णिम दौर से गुजर रही है। एक के बाद एक वह लगातार बड़े-बड़े चुनाव जीतती जा रही है। लेकिन आज दिल्ली के दूसरे सबसे बड़े चुनाव में वह चुनाव लड़े बिना ही जीत गई क्योंकि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारने से इनकार कर दिया। इससे भाजपा के मेयर पद के प्रत्याशी सरदार राजा इकबाल सिंह और डिप्टी मेयर पद के प्रत्याशी जय भगवान यादव का जीतना तय हो गया है। दिल्ली में अब भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार बननी तय हो गई है। केंद्र और दिल्ली प्रदेश में पहले ही उसकी सरकार है। आम आदमी पार्टी के चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद अब नगर निगम में भी उसका मेयर बनना तय हो गया है। अब दिल्ली के विकास की पूरी जिम्मेदारी भाजपा पर होगी|

D. M साहब मेरे बेटे का शव मंगवा दीजिए ईरान से*

Image
  *जौनपुर।* जिले का एक परिवार अपने बेटे का शव ईरान से भारत लाने के लिए दर दर भटक रहा है , बेटे की मौत के गम में डूबा कुनबा आज जिलाधिकारी से मिलकर उसकी डेड बॉडी घर लाने की गुहार लगाई है। डीएम ने परिवार को आश्वासन दिया कि जल्द ही शव को भारत लाया जाएगा।  खुटहन थाना क्षेत्र के तिलवारी गांव के निवासी संदीप सिंह का बाईस वर्षीय पुत्र शिवेंद्र प्रताप सिंह बीते फरवरी माह में मर्चेंट नेवी के एक एमवी रासा नामक जहाज  पर बतौर टेक्नीशियन ज्वाइन किया था। जहाज खाड़ी देश ईरान के किस-आइस-लैंड पोर्ट पर खड़ा था। 27 मार्च की शाम को मर्चेंट नेवी के जहाज पर दुर्घटना में उसकी  दर्दनाक मौत हो गयी थी। वह घर का एकलौता चिराग था। यह मनहूस खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया है। पीड़ित परिवार बेटे का शव भारत लाने के लिए दर दर भटक रहा है। आज पिता डीएम दिनेश चंद्र सिंह से मुलाकात करके बेटे का शव भारत लाने की गुहार लगाई।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 21 अप्रैल को 2024-25 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया। इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में कुल 34 खिलाड़ियों को जगह मिली है। इन 34 में से दो खिलाड़ी ऐसे जिनको लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही थी। वो दो खिलाड़ी हैं श्रेयस अय्यर और ईशान किशन। इन दोनों खिलाड़ियों का नाम फिर से कॉन्ट्रैक्ट में जुड़ गया है। श्रेयस अय्यर को ग्रेड बी में शामिल किया गया है तो वहीं ईशान किशन का नाम ग्रेड सी में शामिल है.

Image
ग्रेड A+ में शामिल भारतीय क्रिकेटर्स रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा. ग्रेड A में शामिल भारतीय क्रिकेटर्स मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत. ग्रेड B में शामिल भारतीय क्रिकेटर्स सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर. ग्रेड C में शामिल भारतीय क्रिकेटर्स रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफ़राज़ खान, नितीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप

ईद मिलन कार्यक्रम का आयोजन

Image
स्थान : जगन्नाथ मंदिर हॉल, रसमंडल, जौनपुर आयोजक : ISD इंस्टिट्यूट फॉर सोशल  डेमोक्रेसी दिल्ली  सहायक संस्था: आज़ाद शिक्षा केंद्र, जौनपुर उपस्थित   लोग : 130 लोग जौनपुर में आयोजित  ईद   मिलन   कार्यक्रम  ने एकता, भाईचारे और सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया। इस कार्यक्रम का आयोजन ISD इंस्टिट्यूट फॉर सोशल  डेमोक्रेसी दिल्ली दिल्ली द्वारा किया गया था, जिसमें आज़ाद शिक्षा केंद्र, जौनपुर ने सहायक संस्था के रूप में भाग लिया।  कार्यक्रम का स्थान जगन्नाथ मंदिर हॉल, रसमंडल, जौनपुर था, और इसमें लगभग 130 लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनजू शास्त्री ने की,...

बड़ी खबर..अब यूपी में नक्शा पास कराने की जरूरत खत्म सरकार का आम जनता को बड़ा तोहफा*

Image
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के नागरिकों को बड़ी राहत देते हुए भवन निर्माण से जुड़े नियमों में ऐतिहासिक बदलाव किया है!! 1000 वर्गफीट तक के प्लॉट पर मकान बनाने के लिए नक्शा पास कराने की आवश्यकता नहीं होगी!! इसके साथ ही भ्रष्टाचार और धन उगाही पर भी अंकुश लगाने की दिशा में यह बड़ा कदम माना जा रहा है!! CM के द्वारा स्वीकृत नए भवन निर्माण एवं विकास उपविधि 2025 के तहत कई जटिल प्रक्रियाएं आसान कर दी गई हैं!! आवास विभाग के प्रमुख सचिव पी. गुरु प्रसाद के अनुसार अब 5000 वर्गफीट तक के निर्माण के लिए आर्किटेक्ट का प्रमाण पत्र ही पर्याप्त होगा!! *छोटे प्लॉट पर भी बन सकेंगे अपार्टमेंट* पहले जहां अपार्टमेंट निर्माण के लिए 2000 वर्गमीटर का प्लॉट आवश्यक होता था अब 1000 वर्गमीटर में भी इसकी अनुमति मिल सकेगी!! अस्पताल और कमर्शियल बिल्डिंग के लिए 3000 वर्गमीटर का क्षेत्र पर्याप्त होगा!! प्रोफेशनल्स के लिए राहत नए बायलॉज के अनुसार मकान के 25% हिस्से में नर्सरी क्रैच होम स्टे या प्रोफेशनल्स जैसे डॉक्टर,वकील,आर्किटेक्ट और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स अपने कार्यालय चला सकेंगे इसके लिए नक्शे में अलग से जिक्...

लखनऊ: UP STF को मिलीं बड़ी सफ़लता STF की बड़ी कार्रवाई असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में धांधली का किया पर्दाफाश।*

Image
अभ्यर्थियों से पैसे लेकर अभ्यर्थियों को पास करवाने वाले 3 आरोपियों को STF ने किया गिरफ्तार! STF के द्वारा पकड़े गए अभियुक्तों के पास से एक कार व अहम दस्तावेज हुए बरामद! STF ने आरोपियों को थाना विभूखण्ड लखनऊ से किया गिरफ्तार!! STF इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है! STF ने आरोपियों को विभूतिखंड थाने में किया जमा/

मानवता हुई शर्मसार!!..अस्पताल में हुई महिला की मौत,तो वार्ड ब्वॉय ने चोरी से महिला के पहने हुए सोने का निकाला कुंडल सीसीटीवी में कैद हुई घटना।

Image
यूपी के शामली में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, हादसे का शिकार हुई विवाहिता की मौत के बाद उसके शव से वार्ड ब्वॉय ने सोने के कुंडल निकाल लिए !! शव से कुंडल गायब देख परिजनों ने सीएमएस से शिकायत की। इस पर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कराई गई तो वार्ड ब्वॉय चोरी करता नजर आया। घटना के बाद आरोपी अस्पताल से फरार हो गया। सीएमएस ने थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है !! बाबरी क्षेत्र के गांव हीरनवाड़ा निवासी 26 वर्षीय श्वेता पत्नी सचिन कुमार की शनिवार को सड़क हादसे में मौत हो गई थी। विवाहिता के शव को जिला संयुक्त चिकित्सालय में ले जाया गया। सूचना पर पहुंची बाबरी थाने की महिला पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने से पहले चोट और गहनों की जांच कर रही थी। शव से कुंडल नहीं मिलने पर परिजनों ने पुलिस पर ही कुंडल गायब करने का आरोप लग गया !! इसके बाद इमरजेंसी कमरे की जांच कराते हुए साफ सफाई कराई गई। तभी वार्ड ब्वॉय विजय ने एक कान का कुंडल जमीन पर पड़े होने की बात करते हुए पुलिस को कुंडल सौंप दिया। पुलिस और परिजनों को शक हुआ तो उन्होंने सीएमएस डॉ. किशोर आहुजा से सीसीटीवी ...

जौनपुर जिले में लगी धारा 163

Image
            जौनपुर।  जिला मजिस्ट्रेट डा0 दिनेश चन्द्र ने अवगत कराया है कि जनपद में आयोजित विभिन्न परीक्षाओं तथा आगामी पर्व 21 अप्रैल 2025 को ईस्टर मन्डे, 29 अप्रैल 2025 को बुद्व पुर्णिमा और ईदुज्जुहा (बकरीद) को शान्तिमय वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत असामाजिक एवं अवांछनीय तत्वों की गतिविधियों एवं उनके कार्यकलापों से शान्तिभंग होने की सम्भावना उत्पन्न हो सकती है।  जिसके दृष्टिगत जनपद जौनपुर की सीमा के अर्न्तगत लोक प्रशान्ति एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु भारतीय नागरिक सुरक्षा की धारा 163 के अर्न्तगत निषेधाज्ञा जारी किया गया है।

बेवजह कटौती से उपभोक्ता परेशान, पावरहाउस पर कई सालों से लोकल का कर्मी कर रहा सिर्फ धनउगाही जिम्मेदार मौन।

Image
जौनपुर के बदलापुर में बिजली विभाग के लापरवाह क्रमचारियों से जनता हैरान मचा है त्राहिमाम। जौनपुर ---जहां योगी राज में अधिकारी क्रमचारी अपने होश ठिकाने लगाकर जनता के सहयोग में लगे हैं वहीं जिले के बदलापुर क्षेत्र में बिजली विभाग के क्रिया कलापों से जनता और किसान तथा ब्यापारी लोग त्राहिमाम कर रखें है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त क्षेत्र के ऊदपुरगेल्हवा गांव में लम्बे समय से बिजली के क्रमचारियों द्वारा कटौती कर के नाक में दम कर रखा है, इस सब की लगातार सिकायत पर जिम्मेदार मौन हैं। बताया जा रहा है कि यहां तैनात लोकल का ही एक ब्यक्ति जो पिछले कई सालों से विभाग के क्रमचारियों की रहमोकरम पर पड़ा है यह सिर्फ धनउगाही का कार्य कर रहा है। लोग यह भी बता रहे हैं कि यहां के जेअई और एसडीओ तो फोन नहीं उठाते और तो और रहेंगे छुट्टी पर और दिखाएंगे ड्यूटी लिखा पड़ी में गैरहाजिरी में हो जा रहा सटडाऊन। आलम यह कि घंटों आधा घंटे की कटौती पर भी यह लोग सुबह से साम तक गैर जिम्मेदार की तरह कार्य करते नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है यह लोकल गांव का तैनात कर्मी बदलापुर विभाग के क्रमचारियों की कृपा पर लोगों ...