खबर का जोरदार असर पुलिस अधीक्षक ने सेवा मुक्त कर थाने से हटाया वर्दी म़े बैठा दानव लोग दिखे खुश।




जौनपुर। जिले के मुगरा बादशाहपुर में दरोगा का अमानवीय कृत्य की खबर का जोरदार असर, वर्दी में दानव रूप धारण किए थाना प्रभारी विनोद मिश्रा को तत्काल प्रभाव से उक्त पद से सेवा मुक्त करते हुए लाईन हाजिर किया गया, साथ ही विभागीय जांच एक हफ्ते में हो सम्पादित पुलिस अधीक्षक का आदेश, उक्त कार्यवाही से जहां लोग खुश दिखाई दे रहे हैं वहीं इस कार्वाई से पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा हो रही है। बताते चलें कि बदलापुर महोत्सव से एक दिन पहले, उक्त प्रभारी विनोद मिश्रा की सिकायत करने पर तत्काल प्रभाव से पुलिस अधीक्षक द्वारा रातो रात हटा कर भेजा गया था मुगरा। जिस कार्यवाही पर कुछ विशेष चेहरा पुलिस अधीक्षक से दिखा था नाराज। पर पुलिस अधीक्षक पर नही पड़ा था उसका फर्क।

Comments

Popular posts from this blog

*चाइनीज मंझे की चपेट में आने से प्राइवेट शिक्षक की मौत*

*जौनपुर में चाइनीज़ मांझा का कहर जारी, एक युवक की फिर कटी गर्दन*

सीएम योगी ने राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव के घर पहुंचकर दिवंगत पिता को दी, श्रद्धांजलि माता समेत परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढाढस बधाते सत्वना दी।