Posts

Showing posts from July 19, 2022

मामा भांजी की आंखे हुई चार, प्यार चढ़ा परवान,अब शादी की जिद, मामला पहुंचा थाने पंचायत ने फैसला के लिए लिया समय

Image
वाराणसी के मिर्जामुराद क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले रिश्ते में मामा और भांजी एक दूसरे से शादी की जिद पर अड़ गए। मंगलवार को थाने पर घंटों चली पंचायत में दोनों के परिजन शादी को तैयार नहीं हुए। अंत में प्रेमी-प्रेमिका अपने-अपने घर लौट गए। पंचायत में पंद्रह दिन बाद फैसला सुनाने पर सहमति बनी। मिर्जामुराद थाना अंतर्गत एक गांव निवासी 22 वर्षीय युवक की कछवा बाजार स्थित एक गांव में रिश्तेदारी है। वहां आने जाने के दौरान युवक को रिश्ते में भांजी लगने वाली 25 वर्षीय युवती से प्यार हो गया। सुबह प्रेमी युगल शादी के इरादे से घर से भाग निकले और मिर्जामुराद थाने पहुंच गए। थाना प्रभारी हरीनाथ भारती के समक्ष दोनों ने शादी करने की गुहार लगाई। यह बात जब दोनों के परिजनों को लगी तो वह भी थाने पहुंच गए। थाने में घंटो पंचायत के बाद एक दूसरे को समझने के लिए पंचायत ने एक पखवारे का अवसर दिया। इसके बाद युवक और युवती अपने-अपने घर लौट गए। थाना प्रभारी हरिनाथ भारती ने बताया कि युवती का भाई इस शादी को तैयार नहीं है। भाई के अनुसार वह अपनी बहन की शादी कम उम्र के युवक के साथ नहीं करेगा। थाना प्रभारी के अनु

आजादी के अमृत महोत्सव को धूम-धाम से मनाएं : डॉ अशोक श्रोती

Image
जौनपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना,वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय,जौनपुर द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर तिरंगा एवं ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स से जुड़े अभियान विषय पर जनपद जौनपुर एवं गाजीपुर की एक संयुक्त आनलाईन बैठक की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक डॉ.अशोक कुमार श्रोती ने दोनों जनपदों से जुड़े हुए कार्यक्रम अधिकारियों का आह्वान किया कि आजादी के 75 वें वर्ष को पूरे धूम-धाम से मनाया जाए एवं इसे उत्सव का स्वरूप दिया जाए। हर घर की छत पर तिरंगा फहराया जाए, साइकिल रैली निकाली जाए,प्रभात फेरियों का आयोजन किया जाए। कार्यक्रम समन्वयक डॉ.राकेश कुमार यादव ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयंसेवक कटिबद्ध हैं और पूरे मनोयोग से इस दिशा में प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन जनपद गाजीपुर के रासेयो नोडल अधिकारी डॉ. अमित यादव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ बृजेश कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ मनोज कुमार सिंह ड

जल संरक्षण को लेकर बैठक में डीएम मनीष कुमार वर्मा ने सभी को दिया यह शख्त निर्देश

Image
जौनपुर।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने भूगर्भ जल सप्ताह कार्यक्रम के तहत आयोजित बैठक में कहा कि किसान भाई पानी की बचत करें, फसलों की सिंचाई क्यारी बनाकर करें, सिंचाई की नालियों को पक्का करें या कैनवास/पी0वी0सी0 पाइप का प्रयोग करें, बागवानी की सिंचाई हेतु ड्रिप विधि व फसलों हेतु स्प्रिंकलर विधि अपनाएं, पेड़ पौधों की फसलों की सिंचाई आदि में आवश्यकतानुसार ही पानी का प्रयोग करें, बगीचे में पानी सुबह ही दे ताकि वाष्पीकरण से होने वाला नुकसान कम किया जा सके। जल की कमी वाले क्षेत्रों में ऐसी फसलें बोयें जिसमें कम पानी की आवश्यकता हो, अत्याधिक भूजल गिरावट वाले क्षेत्रों में फसल चक्र में परिवर्तन कर अधिक जल खपत वाली फसलें न उगाई जाए। खेतों की मेड़ों को मजबूत व ऊॅचा करके खेत का पानी खेत में रिचार्ज होने दे।   इसी क्रम में उन्होने कहा कि उद्योगों/व्यवसायिक क्षेत्रों में भी जल की बचत करें, जिसमें औद्योगिक प्रयोग में लाए गए जल का शोधन करके उसका पुनः उपयोग करें, मोटर गैराज में गाड़ियों की धुलाई से निकले जल की सफाई करके पुनः प्रयोग में लाएं। वाटर पार्क तथा होटल में प्रयुक्त होने वाले जल का उपच

बच्चो को नशा मुक्त रखने के लिए शिक्षण संस्थानो के पास सौ मीटर की परिधि नहीं बिकेगा मादक पदार्थ- डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार द्वारा जिला बाल संरक्षण समिति की हुई बैठक में निर्णय के अनुसार नारकोटिक्स ट्रोल ब्यूरो भारत सरकर एवं राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, नई दिल्ली द्वारा संयुक्त रूप से तैयार की गयी योजना एक युद्ध नशे के विरूद्ध योजना की समीक्षा की गयी, जिसमें समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया कि बच्चों को पेय पदार्थों को दूर रखने हेतु विद्यालयों/शैक्षिक संस्थाओं, छात्रावास, कौशल प्रशिक्षण केन्द्र के परिधि के 100 मी0 तक मादक पदार्थों, मदिरा, बीड़ी, सिगरेट अन्य तम्बाकू पदार्थों की बिक्री को रोका जाना है। समिति द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि प्राथमिक एवं इण्टर मीडिएट तक के शिक्षण एंव शिक्षणत्रण कर्मचारी कोई भी तम्बाकू का प्रयोग विद्यालय परिषद के अन्दर नही करेगें उक्त हेतु जिला बेसिक शिक्षाधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक विशेष दल गठन करते हुए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। उक्त नियमों का उल्लघन किये जाने पर कर्मचारी एवं अध्यापकों विभागीय कार्यावाही के साथ-साथ जे०जे०एक्ट के तहत विधिक कार्यवाही एवं कोटप्पा अधिनियम के तहत जुमान वसूल किया जायेगा। सभी इण्टर मीडिएट

अब विज्ञापन को लेकर शासन की गाइड लाइन डीएम सूचना विभाग को मिली पावर

Image
जौनपुर। अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल द्वारा निर्देशित किया गया है कि किसी भी प्रचार प्रसार की सामग्री को जारी करने से पहले सूचना विभाग की सहमति प्राप्त करें, ताकि सूचना विभाग द्वारा उक्त संदेशों का सुनियोजित तथा सारगर्भित तरीके से उनका प्रचार-प्रसार करने में अपनी विशेषज्ञतापूर्ण सलाह उन्हें दे सके।    अपर मुख्य सचिव जी ने बताया है कि वर्तमान में ऐसा देखने में आया है कि विभिन्न संस्थाओं/निकाय/स्वायतसेवी संस्था आदि द्वारा सम्बन्धित योजना के प्रचार-प्रसार के सम्बन्ध में विज्ञापन स्वयं अपने स्तर से बिना विशेषज्ञ संस्था का सहयोग लिये हुए जारी किये जा रहे हैं। जिसके सम्बन्ध में उन्होंने निर्देश दिया है कि सम्बन्धित जनपद के संस्थाओं/निकायों/स्वायतसेवी संस्था आदि द्वारा भी किसी प्रकार के विज्ञापन को जारी करने से पूर्व जिलाधिकारी तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के जनपदीय सूचना अधिकारी की सहमति/अनुमोदनोपरान्त ही विज्ञापन जारी किये जायेगे।

प्रेमी ने की आत्महत्या तो प्रेमिका की मौत कैसे?शव मिला तकथ पर, पुलिस घटना की जांच में जुटी

Image
जौनपुर। जनपद के थाना चंदवक क्षेत्र स्थित ग्राम पड़रछा में आज मंगलवार को उस समय सनसनी फ़ैल गई जब एक कमरे प्रेमी युगल की लाशे मिली। घर के बरामदे में रोशनदान से रस्सी के सहारे प्रेमी का शव लटकता मिला तो वहीं पर उसके पास ही चौकी पर प्रेमिका मृत लाशपड़ी मिली। सूचना पर पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।   मिली खबर के अनुसार पड़रछा गांव निवासी फूलचंद्र विश्वकर्मा की 35 वर्षीय पुत्री ज्योति की शादी वर्ष 2011 में बदलापुर थाना के बेलाव निवासी राकेश विश्वकर्मा के साथ हुई थी। दोनों की एक आठ साल की बेटी है। शादी के चार साल बाद दोनों के रिश्ते खराब हो गए। करीब एक साल पहले ज्योति का संबंध मोबाइल के जरिए राजस्थान के अलवर जिले के 26 वर्षीय विकास कुमार मीणा से हो गया। इसकी भनक जब उसके पति को लगी तो वह विरोध करने लगा। मोबाइल से बात करने पर मारने पीटने लगा लेकिन वह नहीं मानी। करीब छः माह पहले वह घर से प्रेमी से मिलने अलवर चली गई थी। उधर, महिला की छोटी बहन प्रतीक्षा ने बदलापुर थाने में ज्योति को हत्या कर गायब कर देने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई।

पीएचडी परीक्षा में धांधली की आशंका संघर्ष मोर्चा ने कुलपति को दिया ज्ञापन

Image
जौनपुर ।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आयोजित पीएचडी प्रवेश परीक्षा के दौरान कुछ कमरों में प्रश्न पुस्तिका की सील टूटी हुई थी और कुछ अभ्यर्थियों के पास पहले से ही उसके उत्तर मौजूद थे इसकी शिकायत जब आसपास बैठे अभ्यर्थियों ने संबंधित कमरों में कि तो उन शिकायतों को कमरों में ही दबा दिया गया, और पकड़े गए अभ्यर्थियों पर कोई विधिक कार्यवाही नहीं हुई और शिकायत को भी बाहर नहीं आने दिया गया, पूर्व में पीएचडी संघर्ष मोर्चा बनाकर संघर्ष करने वाले और वर्तमान में पीएचडी प्रवेश परीक्षा में परीक्षार्थी रहे समाजसेवी अतुल सिंह और दिव्य प्रकाश सिंह ने इसकी शिकायत ज्ञापन के माध्यम से कुलपति से की है। इस मौके पर अतुल सिंह ने कहा कि परीक्षा के दौरान हमें लगा था कि शिकायत इन कमरों से बाहर निकल कुलपति के पास तक पहुंचेगी लेकिन दुर्भाग्यवश यह शिकायत कमरे तक ही सिमट कर रह गई, और हमेशा की तरह से मामले को दबा दिया गया इसलिए हम सभी ने निर्णय किया कि पूर्व की भांति हम सभी के साथ किसी भी प्रकार का धोखा न हो इसके लिए हमने एक ज्ञापन कुलपति महोदया को सौंपा है। जिसमे उनसे

अशोका इंस्टीट्यूट में 17 अक्टू. से तीन दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेंस

Image
वाराणसी। पहड़िया स्थित अशोका इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी एंड मैनेजममेंट में 17 से 19 अक्टूबर के बीच इस इंटरनेशनल कांफ्रेंस माडेक्स-22 का आयोजन किया गया है। इनोवेटिन प्रैक्टिसेस इन इंजीनियरिंग साइंसेस विषयक कांफ्रेंस में दुनिया के प्रमुख विश्वविद्यालयों के प्रौद्योगिकी विज्ञान एवं प्रबंधन के जाने-माने विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे। अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में देश भर के स्टूडेंट्स भाग लेंगे। तीन दिवसीय कार्यक्रम में बड़े पैमाने पर शोधपत्र भी प्रस्तुत किए जाएंगे और ‘टेक यात्रा’ व ‘माडल प्रदर्शनी’ भी आयोजित की जाएगी। अशोका इंस्टीट्यूट की निदेशक डा.सारिका श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी। बताया कि अक्टूबर महीने में आयोजित तीन दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेंस माडेक्स-22 में पांच सौ से अधिक शिक्षाविद और रिसर्च स्कालर भाग लेंगे। इस मौके पर आयोजित ‘टेक यात्रा’ व ‘माडल प्रदर्शनी’ भी आयोजित की जाएगी ‘टेक यात्रा’ व ‘माडल प्रदर्शनी’ को माडेक्ट-22  नाम दिया गया है। यह पहला मौका है जब पूर्वांचल के किसी इंजीनियरिंग कालेज में इंटरनेशलन कांफ्रेंस, माडल प्रदर्शनी और टेक यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इंटरनेशलन क

लायंस क्लब क्षितिज जनसेवा की भावना से गरीब तपके की सेवा करते हुए राष्ट्रीय योजनाओ में करता है सहभागिता - जय कृष्ण साहू जैकी

Image
जौनपुर। लायंस क्लब क्षितिज के अध्यक्ष जय कृष्ण साहू जैकी ने मीडिया से रूबरू होते हुए आज अपने कार्यकाल के अन्तिम दिवस पर क्लब के एक वर्ष के कार्यो की चर्चा करते हुए कहा कि लायंस क्लब क्षितिज का एक ही स्लोगन है हम सेवा करते है। इसी भाव को लेकर लायंस क्लब के सभी सदस्य गण काम करते है। दीन दुखी की सेवा करने से लेकर राष्ट्रीय कार्यक्रमों सहभागिता करना इस समाजिक संगठन ने अपना प्रमुख दायित्व मान रखा है। श्री जैकी ने कहा लायंस क्लब क्षितिज का गठन हुए चार साल हो रहे है इन चार वर्षो में जनसेवा करके यह क्लब उचाई का एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। अपने एक साल के कार्यकाल का व्योरा देते हुए जैकी ने कहा कि जनपद के ग्रामीण इलाको में कैम्प लगा कर लोंगो को मधुमेह नामक बीमारी से रोकथाम के उपाय बताये गये और जांच नि: शुल्क कराया गया। इससे बचने के लिए उपाय भी बताये गये।लगभग एक लाख लोगो की मदत की गयी है। जरूरत मंद मरीजो की जान बचाने के लिए ब्लड  डोनेशन कराया गया है।पर्यावरण के सुरक्षा और बचाव के लिए वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण कराया है।कोरोना काल में क्लब के साथी जान जोखिम मे डाल कर पीड

फादर के मां की प्रथम पूण्यतिथि पर विद्यालय में श्रद्धांजलि की गई अर्पित

Image
जौनपुर। सेंटजॉन्स स्कूल के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर की माता श्रीमती मेरी विंसेंट की प्रथम पुण्यतिथि पर विद्यालय की उपप्रधानाचार्या सिस्टर निकोलस के कुशल नेतृत्व में आज विशेष प्रार्थना एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।गत वर्ष 19 जुलाई को देहावसान हो गया था। इस अवसर पर फादर की माता स्वर्गीया श्रीमती विंसेंट मेरी की आत्मा की शांति के लिए विशेष प्रार्थना की गई। विद्यालय अध्यापिकाएँ श्रीमती दीप्ती कश्यप,श्रीमती बीना श्रीवास्तव, श्रीमती रंजना पाण्डेय एवं श्रीमती चंचल सिंह ने प्रार्थना गीत गाया।उपप्रधानाचार्या सिस्टर निकोलस ने शोक संवेदना व्यक्त किया। विद्यालय के अध्यापक-अध्यापिकाएँ तथा छात्र-छात्राओं ने श्रद्धा सुमन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की।विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर अपनी माता  को श्रद्धांजलि अर्पित करने अपने गृह जनपद गए गए हुए हैं वहाँ से उन्होंने अपनी माता के लिए लिखित श्रद्धा सुमन संदेश के माध्यम से प्रेषित किया था जिसे विद्यालय के अध्यापक सौरभ सिन्हा ने विद्यालय परिवार के समक्ष श्रद्धांजलि के रूप में अर्पि

यूपी कैबिनेट की बैठक में 55 प्रस्तावो को सरकार की मिली मंजूरी,20 नगर निकाय की सीमा में होगा विस्तार

Image
प्रदेश की योगी सरकार की कैबिनेट ने आज की  बैठक में 55 प्रस्तावों को मंजूरी दी है। कैबिनेट की बैठक में कुल 56 प्रस्ताव आए थे, जिनमें से 55 को मंजूरी दी गई है। 18 नई नगर पंचायत के गठन को मंजूरी देने के साथ 20 नगरीय निकाय के सीमा विस्तार को भी हरी झंडी दी गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सम्पन्न कैबिनेट बैठक के बाद मंत्री सूर्यप्रताप शाही तथा अनिल राजभर ने फैसलों की जानकारी दी। मंत्रियों ने बताया कि प्रदेश सरकार चंहुमुखी विकास को लेकर बेहद गंभीर है। इसी कारण जनता के लिए उपयोगी मामलों को कैबिनेट से पास करवाया जाता है। लोकभवन में कैबिनेट बैठक में 56 में से 55 प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई। इनमें 18 नई नगर पंचायत के गठन का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही प्रदेश की 20 नगर निकायों की सीमा का विस्तार होगा। प्रतापगढ़, गोंडा व देवरिया में तीन-तीन, फतेहपुर व गोरखपुर में दो-दो तथा लखीमपुर खीरी, बलरामपुर, एटा, संतकबीर नगर व आजमगढ़ में एक-एक नई नगर नगर पंचायत बनाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई। प्रतापगढ़ की कटरा गुलाब सिंह बाजार, हीरागंज बाजार व गढ़वारा बाजार, लख

ढाबा पर मौज मस्ती करने तीन पुलिस कर्मी निलंबित, विभाग में मचा हडकंप

Image
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने ढाबा पर मौज मस्ती करने वाले तीन सिपाहियों को निलंबित किया है। लापरवाही मिलने पर डायल 112 के प्रभारी व एक मुख्य आरक्षी को लाइन हाजिर किया है। एसपी की इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है। निजामाबाद थाना के फरीदाबाद बाजार स्थित ढाबा एंड रेस्टोरेंट पर रविवार की रात मौज-मस्ती करते हुए डायल 112 के सिपाहियों को पकड़ा था। जाम का नशा भी काफूर हो गया, जब ढाबा संचालक समेत नौ लोगों को हिरासत में ले लिया गया। कार्यक्रम में शामिल डायल 112 के तीन जवानों का मेडिकल मुआयना भी कराया गया था। एसपी ने पीआरवी 112 के मुख्य आरक्षी रामनरेश यादव के गैर हाजिर मिलने, थाना निजामाबाद पीआरबी के मुख्य आरक्षी रामलवट यादव व अजय कुमार सिंह को संदिग्ध व्यक्तियों के साथ ढाबे पर मिलने के कारण निलम्बित करते हुए विभागीय कार्रवाई का भी आदेश दिया है। मुख्य आरक्षी रामजीत यादव को सरकारी शस्त्र (पिस्टल) लापरवाही पूर्वक गाड़ी में रखकर चले जाने पर लाइन हाजिर किया है। वहीं, गाड़ियों के संचालन में अनुशासनहीनता व लापरवाही परिलक्षित होने पर डायल 112 प्रभारी क्ष