आतंकियों ने भाजपा नेता सहित उनकी पत्नी को गोलियों भून कर उतारा मौत के घाट
जम्मू कश्मीर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर आतंकियों ने अपनी कायराना हरकत दिखाते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता और उनकी पत्नी की हत्या कर दी है। अनंतनाग में आतंकियों ने भाजपा नेता गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी को गोलियों से छलनी कर दिया, जिसके बाद उन्हें आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दोनों की मौत हो गई। जम्मू-कश्मीर के बीजेपी नेता अल्ताफ ठाकुर ने इस हमले की पुष्टि की है। आपको बता दें कि इस घटना को आतंकियों ने शहर के लाल चौक पर अंजाम दिया है। आतंकियों ने अनंतनाग के लाल चौक पर गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी पर फायरिंग कर दी, जिसके चलते दोनों की अस्पताल में मौत हो गई है। बता दें कि डार कुलगाम से किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष थे। साथ ही वे सरपंच भी थे। वो कुछ दिन पहले ही पंचायत चुनाव में चुने गए थे। वहीं, इस घटना पर जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने दुख जताया है। इस आतंकी हमले के बाद बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और इस हमले को कायरतापूर्ण बताया है। बीजेपी नेता और उनकी पत्नी पर हुए आतंकी हमले को लेकर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल म...