Posts

Showing posts from August 16, 2025

सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र पडिला में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

Image
डीआईजी धीरज कुमार ने फहराया तिरंगा, शहीदों के बलिदान को किया नमन थरवई।   केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ग्रुप केंद्र पडिला फाफामऊ में 15 अगस्त, 2025 को स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास  के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीआईजी धीरज कुमार ने क्वार्टर गार्ड पर ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। अपने संबोधन में डीआईजी धीरज कुमार ने कहा कि 15 अगस्त भारत का राष्ट्रीय पर्व है जो हमें 1857 से 1947 तक के लंबे संघर्ष और सैकड़ों स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की याद दिलाता है। महात्मा गांधी, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, सरदार वल्लभभाई पटेल, लाला लाजपत राय, रामप्रसाद बिस्मिल जैसे महानायकों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आज़ाद कराया। स्वतंत्रता दिवस पर उनके त्याग को याद करने और देश के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता का मतलब स्वच्छंदता नहीं, बल्कि अनुशासन और जिम्मेदारी के साथ कर्तव्यों का निर्वहन है। इस अवसर पर डीआईजी ने भारत सरकार की ओर से सीआरपीएफ अधिकारियों व कार्मिकों को वीरता, विशि...

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के अमूल्य बलिदान को याद कर हम सबको आजादी के महत्व को समझना चाहिए-दिनेश टंडन*

Image
*आजादी एक अधिकार के साथ एक दायित्व भी है-राजेशराज गुप्ता* *लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोउल्लास से मनाया*   लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा 79वां  स्वतंत्रता दिवस हर्षोउल्लास के साथ स्थान हिन्दी भवन में मनाया गया। तथा दो स्थानों हिन्दी भवन और लायन्स तिराहा पर ध्वजारोहण किया गया। संस्थाध्यक्ष सी ए राजेशराज गुप्ता ने हिन्दी भवन और लायन्स तिराहा पर ध्वजारोहण किया। और स्वतंत्रता संग्राम के नायकों को नमन कर उनके अदम्य साहस और बलिदान को याद किया गया। उपस्थित सभी को पंच_प्रण शपथ दिलाई गई।  इस अवसर पर सदस्यों ने तिरंगा के साथ घुड़सवारी भी किया।    इस अवसर पर जीएटी एरिया लीडर डॉ क्षितिज शर्मा ने कहा कि आजादी का पर्व गर्व, देशभक्ति और एकता का प्रतीक है। आजादी का यह पावन पर्व गर्व, देशप्रेम और एकजुटता का संदेश देता है। इस विशेष अवसर पर अपने दोस्तों, परिवार और करीबियों और अन्य लोगों से जुड़े और उन्हें देशभक्ति से सराबोर शुभकामनाएं दे, व प्रेरणादायक संदेश भेजें। स्वतंत्रता दिवस की ये भावनात्मक शुभकामनाएं न केवल आपके मन की बात...

डीएम ने गौशाला में व्यवस्थाओं जायजा

Image
जौनपुर।  जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र के द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर तहसील बदलापुर के शाहपुर स्थित गौशाला में व्यवस्थाओं के जायजा लिया गया तथा गो-पूजन किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के द्वारा विशेष पूजाअर्चना कर गो-आश्रय स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।  उन्होंने गोवंशो को केला और गुड़ भी खिलाया। इस दौरान उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारी और खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि वे स्वयं भी गो आश्रयस्थल में जाकर व्यवस्थाए सुनिश्चित कराएं। इसके साथ ही समस्त पशु चिकित्सा अधिकारी अनिवार्य रूप से गो आश्रय स्थल में गोवंशों की नियमित चिकित्सकीय जांच भी करेंगे।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बदलापुर योगिता सिंह सहित केयर टेकर व अन्य उपस्थित रहे ।

चार लाख की सहायता का स्वीकृति प्रमाण पत्र किया प्रदान

Image
जौनपुर।  राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चंद्र यादव के द्वारा विधानसभा क्षेत्र सदर जौनपुर नगर के मोहल्ला नखास निवासी जोहैब अहमद जिनकी विगत दिनों गोमती नदी में डूबने से मृत्यु हो गयी थी के शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर संवेदनायें प्रकट की गई एवं परिजनों को राज्य आपदा मोचक निधि के अंतर्गत रु. 4,00,000/- (चार लाख) की सहायता का स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया। ग्राम बहाउद्दीनपुर निवासी संतोष यादव की विगत दिनों दैवीय आपदा से मृत्यु हो गयी थी।शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर संवेदनायें प्रकट किया गया एवं परिजनों को राज्य आपदा मोचक निधि के अंतर्गत रु. 4,00,000/- (चार लाख) की सहायता का स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया। नगर के मोहल्ला नखास निवासी जोहैब अहमद जिनकी विगत दिनों गोमती नदी में डूबने से मृत्यु हो गयी थी के शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर संवेदनायें प्रकट किया गया  एवं परिजनों को राज्य आपदा मोचक निधि के अंतर्गत रु. 4,00,000/- (चार लाख) की सहायता का स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया। 

105.22 लाख की तीन सड़क परियोजनाओं का राज्यमंत्री ने किया शिलान्यास

Image
जौनपुर।  शनिवार को खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  गिरीश चन्द्र यादव  ने नगर विकास को नई दिशा देने वाली तीन सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया। ये परियोजनाएं  मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित / मलिन बस्ती विकास योजना  के अंतर्गत लगभग  105.22 लाख रुपये  की लागत से पूरी होंगी। इन सड़कों का होगा निर्माण – बलुआघाट  – किले के बगल से दीपू पत्रकार के मकान तक इंटरलॉकिंग एवं नाली निर्माण कार्य (लागत: ₹22.43 लाख) नईगंज  – रेखा श्रीवास्तव के मकान से शैल शिक्षा मंदिर होते हुए श्रीनाथ के मकान तक इंटरलॉकिंग एवं नाली निर्माण कार्य (लागत: ₹43.99 लाख) वाजिदपुर दक्षिणी  – सावित्री निवास से शुभ फार्मा श्यामसुंदर के मकान होते हुए और नारायण कोचिंग से लोहिया पार्क तक इंटरलॉकिंग एवं नाली निर्माण कार्य (लागत: ₹38.80 लाख) राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने शिलान्यास के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार शहरी विकास और मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता दे रही है। इन योजनाओं के पूर्ण होने से आमजन को न केवल आवागमन की सुविधा मिलेगी बल्कि नगर के सौंदर्य में...

लाइनबाजार पुलिस ने 160 ग्राम हेरोइन के साथ पांच गिरफ्तार, कार व नगदी बरामद

Image
जौनपुर।  थाना लाइनबाजार पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नशे के कारोबार में लिप्त 4 अभियुक्तों व 1 अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 160 ग्राम नशीला पाउडर (हेरोइन), एक छोटा तराजू, 10 बटखरा, लगभग 125 पैकिंग पन्नियां, रबर बैंड, चार पहिया वाहन (UP 62 CC 0097), दो कीपैड मोबाइल फोन और ₹1800 नगद बरामद किया गया। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर 16 अगस्त 2025 की रात लगभग 1:50 बजे पानी की टंकी के पास से आरोपितों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने अपना जुर्म स्वीकार किया, हालांकि उन्होंने साफ किया कि अपनी सफाई वे माननीय न्यायालय में अपने अधिवक्ता के माध्यम से देंगे। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान: पुनित अस्थाना पुत्र दिनेश चन्द्र अस्थाना, निवासी सीटी स्टेशन के पास, थाना लाइनबाजार, जौनपुर। दिव्यम सिंह पुत्र संदीप सिंह, निवासी काली कुत्ती, थाना कोतवाली, जौनपुर। तालिब पुत्र मोहम्मद रईश, निवासी काली कुत्ती, थाना कोतवाली, जौनपुर। राहुल सिंह पुत्र प्रमोद कुमार सिंह, निवासी महरुपुर, थाना जफराबाद, जौनपुर। प्रमिला देवी पत्नी स्व. रामलाल, निवासी केशवपुर ड...

रामपुर पुलिस ने 11 गुमशुदा मोबाइल बरामद कर उनके स्वामियों को किया सुपुर्द

Image
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रामपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने सीईआर पोर्टल की मदद से विभिन्न कंपनियों के कुल 11 गुमशुदा मोबाइल (कीमत लगभग ₹1,90,000) बरामद कर उन्हें उनके पंजीकृत स्वामियों को सुपुर्द कर दिया। यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक रामपुर के कुशल नेतृत्व में की गई। मोबाइल प्राप्त करने वाले स्वामी श्रीमती सुमिला देवी पत्नी भग्गू, निवासी मई, थाना रामपुर विवेक यादव पुत्र श्यामसुंदर, निवासी मई, थाना रामपुर श्रीमती रीता सिंह पत्नी नरसिंह, निवासी पुरेदयाल, थाना सुरेरी एहसान पुत्र आरिफ, निवासी धनुहाँ, थाना रामपुर विकास यादव पुत्र प्रकाश यादव, निवासी मर्यादपट्टी, थाना भदोही (जनपद भदोही) श्यामलाल पटेल पुत्र स्व. अलगू राम, निवासी धनंजयपुर, थाना रामपुर समरजीत गौतम पुत्र स्व. लालता प्रसाद, निवासी रामपुर हरिलाल भारती पुत्र देवसरन, निवासी दमोदरा, थाना रामपुर अजय गौतम पुत्र परशुराम, निवासी बंजा...

जन्माष्टमी पर सलाखों के पीछे जन्म लेंगे कान्हा, 59 बंदियों ने रखा व्रत

Image
जौनपुर। भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को कृष्ण जन्माष्टमी पर पूरे देश में महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। जौनपुर जेल में भी कृष्ण जन्मोत्सव की धूम है। यहां जन्माष्टमी को लेकर कैदियों में अलग ही उत्साह देखने को मिला। जेल में 59 बंदियों ने जन्माष्टमी के अवसर पर व्रत रखा हुआ है। बता दें कि जन्माष्टमी को लेकर जिला कारागार में बंदियों के द्वारा तैयारी जोर-शोर से कर रहे हैं। जिसमें उनके द्वारा नृत्य, बधाई, कृष्ण लीला जैसे अलग-अलग डांसिंग और नाट्य परफॉर्मेंस भी करेंगे। जन्माष्टमी के अवसर पर ज्यादातर पुरुष बंदी ही व्रत रखे हैं और कुछ महिलाओं के द्वारा व्रत रखा हैं। खास बात यह है कि इस बंदियों के द्वारा ही जेल के अंदर की सजावट की जाती है। सुबह से ही बंधिया के द्वारा जेल को सजाया जा रहा है। जिला प्रशासन की तरफ से जो भी चीज वह मांग रहे हैं उनको मुहैया कराया जा रहा है। जिस की सजावट में कोई कमी ना रह जाए। जेल अधीक्षक दीपांकर ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल की भांति इस बार भी जेल में जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जा रहा है। जेल में रहने वाली स्टाफ और बंदी सा...

📰 जौनपुर: गौशाला में लापरवाही और अत्याचार का आरोप, प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग

Image
जौनपुर। सच खबरें  कृषि भवन पॉलिटेक्निक स्थित गौशाला में गंभीर अनियमितताओं और कुप्रबंधन का मामला सामने आया है। गौ रक्षक सेवा संगठन एवं विभिन्न हिन्दू संगठनों ने आरोप लगाया है कि गौशाला संचालक की लापरवाही के कारण गौमाताओं को भोजन, उपचार और देखभाल नहीं मिल पा रही है, जिससे प्रतिदिन कई गायों की मृत्यु हो रही है। गौ रक्षक अमित मौर्य अखण्ड (जिलाध्यक्ष, विश्व हिन्दू रक्षा परिषद, जौनपुर) एवं अतुल सिंह (जिलाध्यक्ष, हिन्दू ईकोसिस्टम, जौनपुर) ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि— 1-गौमाताओं को भरपेट भोजन नहीं दिया जा रहा है, जिससे वे कुपोषित और बीमार हो रही हैं। 2-बीमार गायों का समय पर इलाज नहीं होता, कई गायें तड़प-तड़प कर दम तोड़ रही हैं। 3-गौशाला में साफ-सफाई का अभाव है, गंदगी और गोबर के कारण संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है। 4-सरकारी सहायता और अनुदान का दुरुपयोग किया जा रहा है, लेकिन गौमाताओं पर इसका उपयोग नहीं हो रहा। 5- प्रतिदिन कई गायों की मौत प्रशासनिक लापरवाही का प्रमाण है। संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार...