सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र पडिला में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
डीआईजी धीरज कुमार ने फहराया तिरंगा, शहीदों के बलिदान को किया नमन थरवई। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ग्रुप केंद्र पडिला फाफामऊ में 15 अगस्त, 2025 को स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीआईजी धीरज कुमार ने क्वार्टर गार्ड पर ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। अपने संबोधन में डीआईजी धीरज कुमार ने कहा कि 15 अगस्त भारत का राष्ट्रीय पर्व है जो हमें 1857 से 1947 तक के लंबे संघर्ष और सैकड़ों स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की याद दिलाता है। महात्मा गांधी, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, सरदार वल्लभभाई पटेल, लाला लाजपत राय, रामप्रसाद बिस्मिल जैसे महानायकों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आज़ाद कराया। स्वतंत्रता दिवस पर उनके त्याग को याद करने और देश के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता का मतलब स्वच्छंदता नहीं, बल्कि अनुशासन और जिम्मेदारी के साथ कर्तव्यों का निर्वहन है। इस अवसर पर डीआईजी ने भारत सरकार की ओर से सीआरपीएफ अधिकारियों व कार्मिकों को वीरता, विशि...