स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के अमूल्य बलिदान को याद कर हम सबको आजादी के महत्व को समझना चाहिए-दिनेश टंडन*



*आजादी एक अधिकार के साथ एक दायित्व भी है-राजेशराज गुप्ता*

*लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोउल्लास से मनाया*

  लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा 79वां  स्वतंत्रता दिवस हर्षोउल्लास के साथ स्थान हिन्दी भवन में मनाया गया। तथा दो स्थानों हिन्दी भवन और लायन्स तिराहा पर ध्वजारोहण किया गया। संस्थाध्यक्ष सी ए राजेशराज गुप्ता ने हिन्दी भवन और लायन्स तिराहा पर ध्वजारोहण किया। और स्वतंत्रता संग्राम के नायकों को नमन कर उनके अदम्य साहस और बलिदान को याद किया गया। उपस्थित सभी को पंच_प्रण शपथ दिलाई गई।
 इस अवसर पर सदस्यों ने तिरंगा के साथ घुड़सवारी भी किया। 
 इस अवसर पर जीएटी एरिया लीडर डॉ क्षितिज शर्मा ने कहा कि आजादी का पर्व गर्व, देशभक्ति और एकता का प्रतीक है। आजादी का यह पावन पर्व गर्व, देशप्रेम और एकजुटता का संदेश देता है। इस विशेष अवसर पर अपने दोस्तों, परिवार और करीबियों और अन्य लोगों से जुड़े और उन्हें देशभक्ति से सराबोर शुभकामनाएं दे, व प्रेरणादायक संदेश भेजें। स्वतंत्रता दिवस की ये भावनात्मक शुभकामनाएं न केवल आपके मन की बात कहेंगी, बल्कि अपनों के दिलों में देश के लिए सम्मान और प्रेम की भावना को और मजबूत करेंगी।
 दिनेश टंडन पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और महापुरुषों को नमन करते हुए कहा कि देश को बडे संघर्षाे, प्रयत्नों और बलिदानों के बाद आजादी मिली है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के अमूल्य बलिदान को याद कर हम सबको आजादी के महत्व को समझना चाहिए। 
 संस्थाध्यक्ष सीए राजेश राज गुप्ता ने कहा कि आजादी एक अधिकार के साथ एक दायित्व भी है। सभी लोग पूरी निष्ठा, ईमानदारी एवं कर्मठता के साथ अपने-अपने दायित्वों का पूर्ण मनोयोग से निर्वहन करें और भारत के नवनिर्माण में अपनी अहम भूमिका निभांए।
  इस अवसर डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, कोषाध्यक्ष रंजीत सिंह, डॉ वी एस उपाध्याय, अरूण त्रिपाठी, डॉ अजीत कपूर, मनोज चतुर्वेदी, सुरेश चन्द्र गुप्ता, डॉ मदन मोहन वर्मा, गीता गुप्ता, सोना बैंकर, रविन्द्र कालरा, नीलू सेठ, रामकुमार साहू, सोमेश्वर केशरवानी अमित पांडेय, परमजीत सिंह, शिवानन्द अग्रहरि, शत्रुघ्न मौर्य, संदीप गुप्त आरपी सिंह, गोपीचंद साहू, लखन श्रीवास्तव, अश्विनी बैंकर, सुशील अग्रहरी, वीरेंद्र मौर्य आदि सहित काफी संख्या में लायन्स सदस्य उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज

जौनपुर शोकाकुल : विधायक लकी यादव की बहन कंचन यादव का निधन

थरवई पुलिस टीम द्वारा लुट के मामले में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार