सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र पडिला में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया


डीआईजी धीरज कुमार ने फहराया तिरंगा, शहीदों के बलिदान को किया नमन

थरवई।   केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ग्रुप केंद्र पडिला फाफामऊ में 15 अगस्त, 2025 को स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास  के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीआईजी धीरज कुमार ने क्वार्टर गार्ड पर ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। अपने संबोधन में डीआईजी धीरज कुमार ने कहा कि 15 अगस्त भारत का राष्ट्रीय पर्व है जो हमें 1857 से 1947 तक के लंबे संघर्ष और सैकड़ों स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की याद दिलाता है। महात्मा गांधी, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, सरदार वल्लभभाई पटेल, लाला लाजपत राय, रामप्रसाद बिस्मिल जैसे महानायकों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आज़ाद कराया। स्वतंत्रता दिवस पर उनके त्याग को याद करने और देश के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता का मतलब स्वच्छंदता नहीं, बल्कि अनुशासन और जिम्मेदारी के साथ कर्तव्यों का निर्वहन है। इस अवसर पर डीआईजी ने भारत सरकार की ओर से सीआरपीएफ अधिकारियों व कार्मिकों को वीरता, विशिष्ट एवं सराहनीय सेवा के लिए प्रदान किए जाने वाले शौर्य चक्र, पुलिस पदक एवं राष्ट्रपति पदक की घोषणा से सम्मानित होने वाले अधिकारियों  के नाम भी पढ़कर सुनाया।कार्यक्रम के बाद मेंस क्लब में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में सीआरपीएफ के अधिकारियों में डीआईजी धीरज, कुमार योगेश पुरोहित कमांडेंट 224 बटालियन, उप कमांडेंट निरंजन सैनी, उप कमांडेंट के के झा, उप कमांडेंट श्रीनिवास सहित तमाम अधिकारियों व जवानों ने गीत-संगीत की शानदार प्रस्तुतियां दीं, सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
इस मौके पर डीआईजी रेंज प्रयागराज सुमित कुमार राय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजू सिंह, कमांडेंट उदय प्रताप सिंह, कमांडेंट 224 बटालियन योगेश पुरोहित, द्वितीय कमान, अधिकारी अशोक कुमार यादव, डॉ विपुल कुमार, डॉ अतुल कुमार, डॉ अजीत कुमार दिवाकर, डॉ बी सी यादव डॉ, अभिषेक गोयल, उप कमांडेंट निरंजन सैनी, उप कमांडेंट राकेश त्रिपाठी, उप कमांडेंट, के.के. झा, उप कमांडेंट धनंजय यादव, उप कमांडेंट रीना घोष, 91 बटालियन सहायक कमांडेंट अविनाश राय, सहायक कमांडेंट अभिषेक कुमार एवं सहायक कमांडेंट मंत्रालय दिनेश चंद्र मिश्र सहायक कमांडेंट विवेक कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व जवान कार्यक्रम में मौजूद रहे।


   कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज

जौनपुर शोकाकुल : विधायक लकी यादव की बहन कंचन यादव का निधन

थरवई पुलिस टीम द्वारा लुट के मामले में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार