105.22 लाख की तीन सड़क परियोजनाओं का राज्यमंत्री ने किया शिलान्यास
जौनपुर। शनिवार को खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव ने नगर विकास को नई दिशा देने वाली तीन सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया। ये परियोजनाएं मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित / मलिन बस्ती विकास योजना के अंतर्गत लगभग 105.22 लाख रुपये की लागत से पूरी होंगी।
इन सड़कों का होगा निर्माण –
- बलुआघाट – किले के बगल से दीपू पत्रकार के मकान तक इंटरलॉकिंग एवं नाली निर्माण कार्य (लागत: ₹22.43 लाख)
- नईगंज – रेखा श्रीवास्तव के मकान से शैल शिक्षा मंदिर होते हुए श्रीनाथ के मकान तक इंटरलॉकिंग एवं नाली निर्माण कार्य (लागत: ₹43.99 लाख)
- वाजिदपुर दक्षिणी – सावित्री निवास से शुभ फार्मा श्यामसुंदर के मकान होते हुए और नारायण कोचिंग से लोहिया पार्क तक इंटरलॉकिंग एवं नाली निर्माण कार्य (लागत: ₹38.80 लाख)
राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने शिलान्यास के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार शहरी विकास और मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता दे रही है। इन योजनाओं के पूर्ण होने से आमजन को न केवल आवागमन की सुविधा मिलेगी बल्कि नगर के सौंदर्य में भी वृद्धि होगी।
इस अवसर पर डा. रामसूरत मौर्य, मनीष श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ सहारा सैय्यद हसनैन कमर दीपू, पूर्व सभासद शाहिद मेंहदी, सुनील यादव, आनंद निषाद बच्चा, राजेन्द्र मौर्या, श्रीकांत सोलंकी, पण्डित जटाशंकर, अजीत श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment