जन्माष्टमी पर सलाखों के पीछे जन्म लेंगे कान्हा, 59 बंदियों ने रखा व्रत

जौनपुर। भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को कृष्ण जन्माष्टमी पर पूरे देश में महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। जौनपुर जेल में भी कृष्ण जन्मोत्सव की धूम है। यहां जन्माष्टमी को लेकर कैदियों में अलग ही उत्साह देखने को मिला। जेल में 59 बंदियों ने जन्माष्टमी के अवसर पर व्रत रखा हुआ है।

बता दें कि जन्माष्टमी को लेकर जिला कारागार में बंदियों के द्वारा तैयारी जोर-शोर से कर रहे हैं। जिसमें उनके द्वारा नृत्य, बधाई, कृष्ण लीला जैसे अलग-अलग डांसिंग और नाट्य परफॉर्मेंस भी करेंगे। जन्माष्टमी के अवसर पर ज्यादातर पुरुष बंदी ही व्रत रखे हैं और कुछ महिलाओं के द्वारा व्रत रखा हैं।

खास बात यह है कि इस बंदियों के द्वारा ही जेल के अंदर की सजावट की जाती है। सुबह से ही बंधिया के द्वारा जेल को सजाया जा रहा है। जिला प्रशासन की तरफ से जो भी चीज वह मांग रहे हैं उनको मुहैया कराया जा रहा है। जिस की सजावट में कोई कमी ना रह जाए।

जेल अधीक्षक दीपांकर ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल की भांति इस बार भी जेल में जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जा रहा है। जेल में रहने वाली स्टाफ और बंदी साल भर आराधना करते हैं. आज उनके लिए यह बड़ा विशेष दिन होता है, इसलिए कैदियों के द्वारा प्रस्तुति देकर अपने भाव प्रकट करते हैं। जन्माष्टमी के अवसर पर 59 बंदियों के द्वारा व्रत रखा गया है।

बाल गोपाल के जन्म के बाद सभी को प्रसाद वितरित किया जाएगा आज जो बच्चे रहेंगे उन्हें सुबह प्रसाद वितरित किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज

जौनपुर शोकाकुल : विधायक लकी यादव की बहन कंचन यादव का निधन

थरवई पुलिस टीम द्वारा लुट के मामले में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार