*भारत विकास परिषद जौनपुर द्वारा स्वामी विवेकानंद मूर्ति स्थापना हेतु भूमिपूजन सम्पन्न*
जौनपुर। भारत विकास परिषद, जौनपुर शाखा एवं सरस्वती शिशु मंदिर / विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, बारीनाथ के संयुक्त तत्वावधान में बसंत पंचमी के पावन पर्व पर युग पुरुष स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति स्थापना हेतु *प्रेरणा स्थल* पर भूमिपूजन का कार्यक्रम भव्य तरीके से आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद स्मारक प्रेरणा समिति जौनपुर के संरक्षक एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जौनपुर के जिला संघचालक आदरणीय डॉ. सुबास सिंह जी, सरस्वती शिशु मंदिर बारीनाथ के अध्यक्ष आदरणीय डॉ. क्षितिज शर्मा जी तथा स्वामी विवेकानंद प्रेरणा समिति के संयोजक एवं भारत विकास परिषद जौनपुर के पूर्व अध्यक्ष श्री शिव कुमार गुप्ता मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रकांड विद्वान एवं ज्योतिषाचार्य आदरणीय डॉ. रजनीकांत द्विवेदी जी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार एवं विधि-विधान के साथ भूमिपूजन संपन्न कराया गया। भूमिपूजन महोत्सव कार्यक्रम आए हुए अतिथियों का सम्मान स्वामी विवेकानंद प्रेरणा समिति के कोषाध्यक्ष भारत विकास परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष दिलीप जायसवाल द्वारा किया गया। भूमि पूजन कार...