नेताजी का योगदान स्वतंत्रता संग्राम का स्वर्णिम अध्याय है: कुलपति प्रो. वंदना सिंह

आज़ाद हिंद फौज ने देशवासियों में साहस और राष्ट्रप्रेम जगाया:कमांडिंग ऑफिसर आलोक सिंह

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर विश्वविद्यालय में “देश के नाम पदयात्रा” का आयोजन

 

जौनपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती एवं उत्तर प्रदेश दिवस–2026 के अवसर पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शुक्रवार को “देश के नाम पदयात्रा” का भव्य आयोजन किया गया। यह पदयात्रा विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार सरस्वती सदन से प्रारंभ होकर रोवर्स–रेंजर्स भवन में स्थापित नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा तक निकाली गई। संकाय भवन में विकसित उत्तर प्रदेश- विकसित भारत विषय पर रंगोली प्रतिओगिता का भी आयोजन किया गया.

पदयात्रा का शुभारंभ विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह एवं एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर श्री आलोक सिंह धर्मराज द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। राष्ट्रभक्ति के नारों और देशभक्ति गीतों के साथ निकली पदयात्रा से पूरा विश्वविद्यालय परिसर देशप्रेम से गूंज उठा।

रोवर्स–रेंजर्स भवन पहुंचने पर सभी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का योगदान भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का स्वर्णिम अध्याय है। उनका त्यागसाहस और राष्ट्रभक्ति युवाओं के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर  आलोक सिंह धर्मराज ने कहा कि नेताजी ने आज़ाद हिंद फौज के गठन के माध्यम से देशवासियों में  राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत कर आज़ादी के संघर्ष को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई।

कार्यक्रम का समन्वय उत्तर प्रदेश दिवस–2026 के समन्वयक प्रो. प्रदीप कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. दिग्विजय सिंह राठौरसह-नोडल अधिकारी डॉ. अन्नू त्यागी एवं शशिकांत यादव रहे। यह आयोजन विश्वविद्यालय एनसीसीराष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) एवं रोवर्स–रेंजर्स के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री केशलालपरीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंहरोवर्स–रेंजर्स के मुख्य आयुक्त प्रोफेसर शंभू नाथउप कुलसचिव श्री अजीत कुमार सिंहप्रो. अजय प्रताप सिंहप्रो. अविनाशप्रो. मनोज मिश्रप्रो. गिरिधर मिश्र, प्रो. मुराद अली, डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तवडॉ. श्याम कन्हैया सिंहडॉ. चंदन सिंहडॉ. धीरेन्द्र चौधरीडॉ. मनोज पांडेडॉ. मनोज तिवारीरमेश यादव, डॉ. इन्द्रेश गंगवार,  सुशील प्रजापति सहित एनसीसीराष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) एवं रोवर्स–रेंजर्स के स्वयंसेवकों तथा वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

 

विश्वविद्यालय में बसंत पंचमी श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाई गई

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मां सरस्वती की प्रतिमा पर श्रद्धापूर्वक माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंहकुल सचिव केशलालपरीक्षा नियंत्रक विनोद कुमार सिंह सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती से ज्ञानविवेक एवं सद्बुद्धि की कामना की गई।

Comments

Popular posts from this blog

कबीरूद्दीनपुर में खूनी संघर्ष पुराने विवाद में युवक पर धारदार हथियार से हमला, हालत गंभीर सीसीटीवी असलहा लहराने का वीडियो हुआ वारयल

मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से 2 लाख लाभार्थियों के खातों में भेजी 2000 करोड़ की अनुदान राशि

बोलेरे की टक्कर से बाइक सवार युवक की गई जान साथी घायल