Posts

Showing posts from November 20, 2025

स्कूल के बच्चों का कराया शैक्षिक भ्रमण : सभी में दिखा एक उत्साह

Image
बच्चों ने जाना ऐतिहासक स्थलों की महत्वता थरवई / जनपद प्रयागराज के विकासखंड सोरांव अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय इस्माइलगंज सेकेंड के बच्चों को एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण टूर बनारस ले जाया गया जहां बच्चों ने बौद्ध स्तूप देखा, जैन मंदिर, म्यूजियम, चिड़ियाघर आदि देखे। प्रधानाध्यापिका सीमा सिंह ने बताया की यहाँ का सबसे चर्चित व ऐतिहासिक स्थल है बौद्ध स्तूप। यह वह स्थान है जहां भगवान बुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया था और यहाँ कई महत्वपूर्ण बौद्ध स्मारक है। सारनाथ का बौद्ध स्मारक धमेक स्तूप, चौखंडी स्तूप, अशोक स्तम्भ, वहां के संग्रहलय भी घुमाया और सभी के बारे में बड़े ही विस्तार से बच्चों को उनकी महत्वता पर प्रकाश डाला। बनारस के कई ऐतिहासिक स्थलों पर घुमाया जिसमें अशोक स्तम्भ को लेकर  बताया, म्यूजियम, जैन मंदिर एवं बच्चों ने बड़े ही उत्साहपूर्वक विभिन्न प्रकार के पशु पक्षियों को देखा और उनके बारे में नई बातें सीखी। वही टीचर्स द्वारा बच्चों को जानवरों के स्वभाव, खानपान और पर्यावरणीय महत्व की जानकारी दी। प्रधानाध्यापिका सीमा सिंह ने बताया बच्चों में उत्साह और सीखने की भावना को प्रोत्साहित ...

रानी लक्ष्मीबाई एवं श्रद्धेय भाऊराव देवरस की जयन्ती पर उद्बोधन देने वाले भैया बहन हुए पुरस्कृत

Image
प्रयागराज / सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सर्वोदय नगर में बुधवार को वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई एवं श्रद्धेय भाऊराव देवरस जी की जयन्ती पर आचार्य उज्ज्वल ने विशेष व्याख्यान दिया। भैया - बहनों को रानी लक्ष्मीबाई के शौर्य - साहस और अंग्रेजों के खिलाफ उनकी वीरता के इतिहास से अवगत कराया। जयंती पर अपने विचार रखने वाले भैया बहिनों में कक्षा पंचम की बहन रिद्धिका वर्मा को प्रथम स्थान, कक्षा षष्ठ के भैया उत्कर्ष श्रीवास्तव तृतीय स्थान, कक्षा अष्टम के भैया भाष्कर शुक्ला को द्वितीय स्थान से सम्मानित किया गया। विद्यालय के भैया बहिनों ने रानी लक्ष्मीबाई की वीरता के गीत एवं अपने विचार प्रस्तुत किये थे। गुरुवार कार्यक्रम में प्रस्तुति कर प्रतिभाग करने वाले भैया-बहन को भारतीय सांस्कृतिक परिषद एवं विद्वत परिषद की ओर से प्रशस्तिपत्र और पुरस्कार से सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम के अतिथि भारतीय सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष एवं विद्वत् परिषद के सदस्य सतीश कुमार गुप्त ने भैया - बहन को पुरस्कृत किया एवं शिक्षा और संस्कार का बीजारोपण कर कीर्तिमान वट - वृक्ष का स्वरूप प्रदान करने वाले महानायक श्रद्...

रैन बसेरों को सक्रिय करने तथा गो-आश्रय स्थलों में पशुओं को ठंड से बचाने के सभी आवश्यक उपाय करने के दिए निर्देश

Image
प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा की अध्यक्षता में जिला प्रशासनिक समन्वय समिति एवं कोर कमेटी की बैठक पुलिस लाइन सभागार जौनपुर में हुई संपन्न, प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को प्रगति सुनिश्चित करने तथा जन सुविधाओं से जुड़े किसी भी कार्यों में शिथिलता न बरतने के दिए निर्देश, जौनपुर 19 नवम्बर,—  जिला प्रशासनिक समन्वय समिति एवं कोर कमेटी की बैठक आज पुलिस लाइन स्थित सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग तथा प्रभारी मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने की। प्रभारी मंत्री ने जनपद के विकास कार्यों, कानून-व्यवस्था, राजस्व, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, विद्युत, शहरी सेवाओं तथा विभिन्न विभागीय योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी विभाग अपने कार्यों की अद्यतन प्रगति सुनिश्चित करें तथा जनसुविधाओं से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण, जन शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही, फील्ड निरीक्षण और योज...

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मांगा सहयोग, डिजिटाइजेशन कार्य जारी

Image
मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण को लेकर राजनीतिक दलों के साथ बैठक जौनपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण संबंधी बैठक उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम (वित्त एवं राजस्व) राम अक्षयवर चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद में बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का वितरण, प्राप्त प्रपत्रों का संग्रहण एवं उनका डिजिटाइजेशन कार्य तेज़ी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची को शुद्ध, त्रुटिरहित और अद्यतन बनाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र प्रगति की नियमित समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने राजनीतिक दलों से अपेक्षित सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सभी की सक्रिय भागीदारी से पुनरीक्षण कार्य और अधिक पारदर्शी एवं समयबद्ध रूप से पूरा होगा। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने गणना पत्र भरने की प्रक्रिया, विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के मुख्य प्रावधान तथा इससे जुड़े विभिन्न चरणों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। राजनीतिक दलों द्वारा प...

जौनपुर में 42 करोड़ का कफ सिरप कांड

Image
कागजों पर  करोड़ों की फर्जी बिक्री, नशे के कारोबार का बड़ा भंडाफोड़ जौनपुर । जौनपुर के दवा बाजार में ऐसी सनसनी फैल गई है, जैसी पहले कभी नहीं देखी गई। स्थानीय दवा व्यापारियों ने गज़ब का कारनामा करते हुए कागज़ों पर ही 42 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की कोडीनयुक्त कफ सिरप की बिक्री दिखा दी। कागजों में तैयार यह फर्जी कारोबार जब उजागर हुआ तो जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था से लेकर पुलिस महकमे तक में हड़कंप मच गया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की जांच टीम ने खुलासा किया कि जनपद की 12 मेडिकल फर्मों ने मिलकर अवैध तरीके से 1,89,000 बोतल कोडीनयुक्त सिरप का लेन-देन किया। ये वही सिरप हैं जिनका इस्तेमाल बड़े पैमाने पर नशा करने वाले गिरोह करते हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह पूरा खेल कागज़ों पर बिक्री दिखाकर, बिना किसी चिकित्सकीय जरूरत और वैध बिलिंग के किया गया। जांच रिपोर्ट के मुताबिक इन फर्मों ने झारखंड की एक फर्म  मेसर्स शैली ट्रेडर्स  से माल उठाया और जौनपुर के बाजार में धड़ल्ले से खपाया। एफएसडीए अधिकारियों ने बताया कि इन दवा व्यापारियों ने कानून के हर नियम क...

सपा नेता प्लॉटर सहित सात पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज, कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई

Image
जौनपुर।  कोतवाली पुलिस ने चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के आदेश पर सपा नेता प्लॉटर सहित सात लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने, सबूत मिटाने के प्रयास, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। मामला फौजी की टोला निवासी अफसाना बेगम पत्नी लाल मोहम्मद द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत से जुड़ा है। उनके अनुसार, उनका पुत्र मोहम्मद आसिफ सपा नेता इब्राहिम की दुकान पर काम करता था और वहीं एक बीसी में लगभग दो लाख रुपये जमा किए थे। पैसा मांगने पर आसिफ को प्रताड़ित किया जा रहा था तथा मानसिक रूप से दबाव बनाया जा रहा था। 16 मई 2025  को मोहल्ला आलम खान स्थित दुकान पर आसिफ फांसी के फंदे से लटका मिला। घटना की जानकारी पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। आरोप है कि मृतक के परिजनों के वहां पहुंचने से पहले ही आरोपितों ने शव को फंदे से उतारकर उसके बुआ के घर मोहल्ला उमर खां, बड़ी मस्जिद के पास पहुंचा दिया। अफसाना बेगम के विरोध के बावजूद, आरोपितों ने पुलिस के आने से पहले ही शव को स्थानांतरित कर दिया, जिसे प्रार्थिनी ने सबूत मिटाने का प्रयास बताया। रात में पुल...

दहेज हत्या प्रकरण में सरपतहां पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन आरोपी गिरफ्तार

Image
थानाध्यक्ष सरपतहां के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम ने दहेज हत्या के मुकदमे में वांछित  दो अभियुक्तों और एक अभियुक्ता  को गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई  मु0अ0सं-0297/2025 , धारा  85, 80(2) बीएनएस  व  3/4 डीपी एक्ट  के तहत दर्ज मामले में की गई। पुलिस टीम ने  19.11.2025  को समोधपुर, थाना सरपतहां, जनपद जौनपुर में दबिश देकर तीनों आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्तियों को आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण नागेन्द्र  पुत्र  ओमप्रकाश उर्फ रामप्रकाश , निवासी–समोधपुर, थाना सरपतहां, जौनपुर ओमप्रकाश उर्फ रामप्रकाश  पुत्र स्व.  विपत , निवासी–समोधपुर, थाना सरपतहां, जौनपुर मुन्नी  पत्नी  ओमप्रकाश उर्फ रामप्रकाश , निवासी–समोधपुर, थाना सरपतहां, जौनपुर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं-0297/2025 धारा  85, 80(2) बीएनएस  व  3/4 डीपी एक्ट , थाना सरपतहां, जनपद जौनपुर गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र कुम...

गैंग बस्टर अभियान में शाहगंज पुलिस की बड़ी सफलता, मिर्ची गैंग D-17 का सदस्य गिरफ्तार

Image
थाना शाहगंज पुलिस द्वारा चलाए जा रहे  गैंग बस्टर अभियान  के तहत आज महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए  मिर्ची गैंग नंबर D-17  के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। प्र0नि0 शाहगंज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने  मड़वा मोहिद्दीनपुर  से अपराधी  मो. इरफान  पुत्र  रहमान , निवासी—बारादरी एराकियाना, रहमतनगर, खरौना रोड, थाना शाहगंज, जनपद जौनपुर को हिरासत में लिया। अपराधी को  शांति व्यवस्था भंग होने की प्रबल संभावना  के मद्देनज़र गिरफ्तार करते हुए उसके विरुद्ध  धारा 170/126/135 बीएनएसएस  के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है। अभियुक्त को आवश्यक औपचारिकताओं के बाद  माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है । गिरफ्तार अभियुक्त मो. इरफान  पुत्र  रहमान , निवासी—बारादरी एराकियाना, रहमतनगर, खरौना रोड, थाना शाहगंज, जनपद जौनपुर। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम प्र0नि0 श्री के0 के0 सिंह , थाना शाहगंज, जौनपुर उ0नि0 अजय कुमार सिंह , थाना शाहगंज, जौनपुर, मय पुलिस टीम

सीओ सिटी ने किया जफराबाद थाने का निरीक्षण, व्यवस्था पाकर हुए संतुष्ट

Image
जफराबाद - सीओ सिटी  गोल्डी गुप्ता (IPS)  ने गुरुवार को जफराबाद थाना क्षेत्र का त्रैमासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाने की सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं, जिस पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने  मालखाना, कार्यालय, जी-8 रजिस्टर, विभिन्न अभिलेखों, शस्त्रागार, आपदा नियंत्रण उपकरण, सीसीटीएनएस, मेस, बैरकों, महिला हेल्प डेस्क  तथा परिसर में खड़े वाहनों का विस्तृत स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने  हिस्ट्रीशीटरों  की गतिविधियों पर विशेष निगरानी बनाए रखने के निर्देश भी दिए। सीओ सिटी ने  माल मुकदमाती अभिलेखों  की जांच की तथा थानाध्यक्ष  श्रीप्रकाश शुक्ला  को थाने में स्वच्छता बनाए रखने के लिए विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। चौकी प्रभारी  राधेश्याम सिंह  से शस्त्र खुलवाकर उसकी जांच की गई। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से पहरे के दौरान बरती जाने वाली सतर्कता के बारे में जानकारी भी ली। सीओ सिटी ने थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस कर्मियों की समस्याएं भी सुनीं और उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिय...

यातायात माह में जौनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 717 वाहनों का चालान, 12 वाहन सीज

Image
जौनपुर।  यातायात माह नवंबर 2025  के तहत पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में शहर के प्रमुख चौराहों और तिराहों पर गुरुवार को विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान लोगों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया, साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई भी की गई। प्रभारी यातायात व यातायात उपनिरीक्षकों की टीम ने बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले पुलिसकर्मियों से लेकर आम नागरिकों तक पर बराबर कार्रवाई करते हुए चालान काटा। सड़क पर अनावश्यक रूप से वाहन खड़े कर जाम व दुर्घटना का कारण बनने वाले वाहनों के मालिकों को चेतावनी दी गई और नियम न मानने वालों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई। लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने, तीन सवारी से परहेज, तेज गति से वाहन न चलाने, काली फिल्म न लगाने और मोबाइल फोन का प्रयोग न करने की अपील की गई। आज की कार्रवाई में कुल 717 वाहनों के चालान किए गए तथा 12 वाहनों को सीज किया गया। प्रवर्तन की प्रमुख कार्रवाई (20.11.2025): बिना हेलमेट वाहन चलाना:  529 बिना सीट बेल्ट:  15 तीन सवारी:...

मतदाता पुनरीक्षण में अव्यवस्था: कई मोहल्लों में नहीं पहुंचे बीएलओ, एसआईआर फार्म के लिए परेशान लोग

Image
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में चल रहे मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान में जहां प्रशासन तेजी का दावा कर रहा है, वहीं जमीनी स्तर पर अव्यवस्था साफ दिखाई दे रही है। सोशल मीडिया पर फार्म भरने के तरीकों की जानकारी लगातार साझा की जा रही है, लेकिन शहर के कई मोहल्लों में लोग अब भी एसआईआर फार्म के लिए भटकने को मजबूर हैं। प्रशासन ने बीएलओ को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे घर-घर जाकर उन लोगों को एसआईआर फार्म उपलब्ध कराएं जिनके नाम 2003 की मतदाता सूची में थे लेकिन 2005 की सूची से हट गए। बीएलओ को फार्म भरवाकर उसकी रिसिविंग देना भी अनिवार्य किया गया है। इसके बावजूद शाहगंज नगर पालिका क्षेत्र के अनेक वार्डों में अब तक बीएलओ की पहुंच नहीं हो सकी है। इससे लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। महिलाओं को सबसे अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, खासकर वे जो कम पढ़ी-लिखी हैं या जिनके घर में पुरुष सदस्य नहीं हैं। कई महिलाएं फार्म भरने में सक्षम नहीं होने के कारण चिंता में हैं, जबकि अंतिम तिथि भी नजदीक आती जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि 2003 की सूची में नाम होने के बावजूद 2005 की सूची में नाम गाय...

हादसे में घायल युवक की बचाई जान: विधायक डॉ. आर.के. पटेल ने दिखाया मानवीय चेहरा, लोगों ने की सराहना

Image
रामपुर। भदोही–जौनपुर हाईवे पर शुक्रवार को मानवता का दुर्लभ उदाहरण देखने को मिला, जब मड़ियाहूं विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. आर.के. पटेल ने सड़क दुर्घटना में घायल पड़े युवक की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई। पचवल के पास हुए हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर तड़प रहा था, लेकिन भीड़ होने के बावजूद कोई तत्काल उसे मदद नहीं दे पा रहा था। इसी दौरान एक कार्यक्रम से लौट रहे विधायक डॉ. पटेल वहां से गुजरे। जैसे ही उनकी नजर सड़क पर पड़े घायल युवक पर पड़ी, उन्होंने बिना कोई विलंब किए अपनी गाड़ी रुकवाई और खुद मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया। युवक की हालत गंभीर देखकर उन्होंने तुरंत एम्बुलेंस बुलवाकर उसे नजदीकी अस्पताल भिजवाया, ताकि समय रहते प्राथमिक उपचार मिल सके। विधायक ने मौके पर मौजूद लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि “सड़क हादसों में घायल व्यक्तियों की मदद करना हम सभी का नैतिक और मानवीय दायित्व है। दुर्घटना से बचाव के लिए सावधानी जरूरी है, लेकिन किसी भी आपात स्थिति में इंसानियत को सबसे ऊपर रखना चाहिए।” घटना के बाद स्थानीय लोगों ने विधायक की तत्परता, संवेदनशीलता और म...