दहेज हत्या प्रकरण में सरपतहां पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन आरोपी गिरफ्तार

थानाध्यक्ष सरपतहां के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम ने दहेज हत्या के मुकदमे में वांछित दो अभियुक्तों और एक अभियुक्ता को गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई मु0अ0सं-0297/2025, धारा 85, 80(2) बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट के तहत दर्ज मामले में की गई।

पुलिस टीम ने 19.11.2025 को समोधपुर, थाना सरपतहां, जनपद जौनपुर में दबिश देकर तीनों आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्तियों को आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

  1. नागेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश उर्फ रामप्रकाश, निवासी–समोधपुर, थाना सरपतहां, जौनपुर
  2. ओमप्रकाश उर्फ रामप्रकाश पुत्र स्व. विपत, निवासी–समोधपुर, थाना सरपतहां, जौनपुर
  3. मुन्नी पत्नी ओमप्रकाश उर्फ रामप्रकाश, निवासी–समोधपुर, थाना सरपतहां, जौनपुर

पंजीकृत अभियोग

  • मु0अ0सं-0297/2025
    धारा 85, 80(2) बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट, थाना सरपतहां, जनपद जौनपुर
  • गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

    1. थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र कुमार सिंह, थाना सरपतहां
    2. उ0नि0 जियाउद्दीन खाँ, थाना सरपतहां
    3. का0 ओमप्रकाश यादव, थाना सरपतहां
    4. म0का0 शशिकला यादव, थाना सरपतहां

Comments

Popular posts from this blog

बस और बुलेट बाइक में जोरदार टक्कर, बाइक में लगी आग; चालक 100% झुलसा, हालत नाजुक

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम

तेज रफ्तार कार की टक्कर से 4 छात्राएं जख्मी