हादसे में घायल युवक की बचाई जान: विधायक डॉ. आर.के. पटेल ने दिखाया मानवीय चेहरा, लोगों ने की सराहना

रामपुर। भदोही–जौनपुर हाईवे पर शुक्रवार को मानवता का दुर्लभ उदाहरण देखने को मिला, जब मड़ियाहूं विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. आर.के. पटेल ने सड़क दुर्घटना में घायल पड़े युवक की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई। पचवल के पास हुए हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर तड़प रहा था, लेकिन भीड़ होने के बावजूद कोई तत्काल उसे मदद नहीं दे पा रहा था।

इसी दौरान एक कार्यक्रम से लौट रहे विधायक डॉ. पटेल वहां से गुजरे। जैसे ही उनकी नजर सड़क पर पड़े घायल युवक पर पड़ी, उन्होंने बिना कोई विलंब किए अपनी गाड़ी रुकवाई और खुद मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया। युवक की हालत गंभीर देखकर उन्होंने तुरंत एम्बुलेंस बुलवाकर उसे नजदीकी अस्पताल भिजवाया, ताकि समय रहते प्राथमिक उपचार मिल सके।

विधायक ने मौके पर मौजूद लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि “सड़क हादसों में घायल व्यक्तियों की मदद करना हम सभी का नैतिक और मानवीय दायित्व है। दुर्घटना से बचाव के लिए सावधानी जरूरी है, लेकिन किसी भी आपात स्थिति में इंसानियत को सबसे ऊपर रखना चाहिए।”

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने विधायक की तत्परता, संवेदनशीलता और मानवीय व्यवहार की जमकर प्रशंसा की। कई लोगों ने कहा कि जनप्रतिनिधियों का ऐसा व्यवहार समाज में सकारात्मक संदेश देता है और दूसरों को भी मदद के लिए प्रेरित करता है।

Comments

Popular posts from this blog

बस और बुलेट बाइक में जोरदार टक्कर, बाइक में लगी आग; चालक 100% झुलसा, हालत नाजुक

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम

तेज रफ्तार कार की टक्कर से 4 छात्राएं जख्मी