हादसे में घायल युवक की बचाई जान: विधायक डॉ. आर.के. पटेल ने दिखाया मानवीय चेहरा, लोगों ने की सराहना
इसी दौरान एक कार्यक्रम से लौट रहे विधायक डॉ. पटेल वहां से गुजरे। जैसे ही उनकी नजर सड़क पर पड़े घायल युवक पर पड़ी, उन्होंने बिना कोई विलंब किए अपनी गाड़ी रुकवाई और खुद मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया। युवक की हालत गंभीर देखकर उन्होंने तुरंत एम्बुलेंस बुलवाकर उसे नजदीकी अस्पताल भिजवाया, ताकि समय रहते प्राथमिक उपचार मिल सके।
विधायक ने मौके पर मौजूद लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि “सड़क हादसों में घायल व्यक्तियों की मदद करना हम सभी का नैतिक और मानवीय दायित्व है। दुर्घटना से बचाव के लिए सावधानी जरूरी है, लेकिन किसी भी आपात स्थिति में इंसानियत को सबसे ऊपर रखना चाहिए।”
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने विधायक की तत्परता, संवेदनशीलता और मानवीय व्यवहार की जमकर प्रशंसा की। कई लोगों ने कहा कि जनप्रतिनिधियों का ऐसा व्यवहार समाज में सकारात्मक संदेश देता है और दूसरों को भी मदद के लिए प्रेरित करता है।
Comments
Post a Comment