स्कूल के बच्चों का कराया शैक्षिक भ्रमण : सभी में दिखा एक उत्साह



बच्चों ने जाना ऐतिहासक स्थलों की महत्वता

थरवई / जनपद प्रयागराज के विकासखंड सोरांव अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय इस्माइलगंज सेकेंड के बच्चों को एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण टूर बनारस ले जाया गया जहां बच्चों ने बौद्ध स्तूप देखा, जैन मंदिर, म्यूजियम, चिड़ियाघर आदि देखे। प्रधानाध्यापिका सीमा सिंह ने बताया की यहाँ का सबसे चर्चित व ऐतिहासिक स्थल है बौद्ध स्तूप। यह वह स्थान है जहां भगवान बुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया था और यहाँ कई महत्वपूर्ण बौद्ध स्मारक है। सारनाथ का बौद्ध स्मारक धमेक स्तूप, चौखंडी स्तूप, अशोक स्तम्भ, वहां के संग्रहलय भी घुमाया और सभी के बारे में बड़े ही विस्तार से बच्चों को उनकी महत्वता पर प्रकाश डाला। बनारस के कई ऐतिहासिक स्थलों पर घुमाया जिसमें अशोक स्तम्भ को लेकर  बताया, म्यूजियम, जैन मंदिर एवं बच्चों ने बड़े ही उत्साहपूर्वक विभिन्न प्रकार के पशु पक्षियों को देखा और उनके बारे में नई बातें सीखी। वही टीचर्स द्वारा बच्चों को जानवरों के स्वभाव, खानपान और पर्यावरणीय महत्व की जानकारी दी। प्रधानाध्यापिका सीमा सिंह ने बताया बच्चों में उत्साह और सीखने की भावना को प्रोत्साहित करने वाली सराहनीय पहल है।बच्चों के इस शैक्षिक टूर में टीचर्स में मौजूद रहीं दिव्या त्रिपाठी, इफ्फत जहां, मंजू आदि सभी ने मौजूद रहते हुए बच्चों में भी एक उत्साह दिखा।

 कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

कड़ाके की ठंड व घने कोहरे के चलते जौनपुर में स्कूल 9 जनवरी बंद

*जौनपुर में लाठी व ईंट से मारकर अधेड़ को उतारा मौत के घाट*

जौनपुर में साली ने जीजा पर डाला ज्वलनशील पदार्थ, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, बहन को पीटकर किया बेहोश