रैन बसेरों को सक्रिय करने तथा गो-आश्रय स्थलों में पशुओं को ठंड से बचाने के सभी आवश्यक उपाय करने के दिए निर्देश

प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा की अध्यक्षता में जिला प्रशासनिक समन्वय समिति एवं कोर कमेटी की बैठक पुलिस लाइन सभागार जौनपुर में हुई संपन्न,

प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को प्रगति सुनिश्चित करने तथा जन सुविधाओं से जुड़े किसी भी कार्यों में शिथिलता न बरतने के दिए निर्देश,

जौनपुर 19 नवम्बर,—  जिला प्रशासनिक समन्वय समिति एवं कोर कमेटी की बैठक आज पुलिस लाइन स्थित सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग तथा प्रभारी मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने की। प्रभारी मंत्री ने जनपद के विकास कार्यों, कानून-व्यवस्था, राजस्व, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, विद्युत, शहरी सेवाओं तथा विभिन्न विभागीय योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी विभाग अपने कार्यों की अद्यतन प्रगति सुनिश्चित करें तथा जनसुविधाओं से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण, जन शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही, फील्ड निरीक्षण और योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन पर विशेष बल दिया जाए।

            उन्होंने शीत ऋतु के प्रारंभ को ध्यान में रखते हुए संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि शहर के सभी रैन बसेरों को तत्काल प्रभाव से सक्रिय किया जाए और वहां प्रकाश, बिस्तर, गरम कपड़े, पेयजल व आवश्यक व्यवस्थाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही सभी गौ-आश्रय स्थलों पर पशुओं को ठंड से बचाने हेतु पर्याप्त बिछावन, पराली/चारा सहित आवश्यक प्रबंध तत्काल किए जाएं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि किसी भी रैन बसेरे या गोशाला में मूलभूत सुविधाओं की कमी नहीं रहनी चाहिए।

             बैठक के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत प्रगति विवरण पर विस्तृत चर्चा हुई। जिन बिंदुओं पर सुधार की आवश्यकता पाई गई, उन पर प्रभारी मंत्री द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाया जाए तथा फील्ड स्तर पर प्रभावी निगरानी के साथ सभी विभाग बेहतर समन्वय बनाकर कार्य करें, जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर और सुचारु रूप से आमजन तक पहुँच सके।
 
            इस अवसर पर सांसद राज्यसभा श्रीमती सीमा द्विवेदी , राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, खेल एवं युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश श्री गिरीश चंद्र यादव, सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह ’’प्रिंशू’’, विधायक बदलापुर रमेश चंद्र मिश्र, विधायक शाहगंज रमेश सिंह, विधायक मड़ियाहॅू डा0 आर0के0 पटेल, जिलाध्यक्ष द्वय श्री पुष्पराज सिंह, अजय सिंह, जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

बस और बुलेट बाइक में जोरदार टक्कर, बाइक में लगी आग; चालक 100% झुलसा, हालत नाजुक

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम

तेज रफ्तार कार की टक्कर से 4 छात्राएं जख्मी