यातायात माह में जौनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 717 वाहनों का चालान, 12 वाहन सीज
लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने, तीन सवारी से परहेज, तेज गति से वाहन न चलाने, काली फिल्म न लगाने और मोबाइल फोन का प्रयोग न करने की अपील की गई।
आज की कार्रवाई में कुल 717 वाहनों के चालान किए गए तथा 12 वाहनों को सीज किया गया।
प्रवर्तन की प्रमुख कार्रवाई (20.11.2025):
- बिना हेलमेट वाहन चलाना: 529
- बिना सीट बेल्ट: 15
- तीन सवारी: 43
- यातायात नियमों का उल्लंघन: 9
- मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाना: 8
- खराब/क्षतिग्रस्त नंबर प्लेट: 6
- वाहन में काली फिल्म का प्रयोग: 4
- बिना डीएल वाहन चलाना: 5
- प्रेशर हॉर्न का प्रयोग: 2
- नो पार्किंग: 74
- अन्य धाराओं में: 22
- यातायात विभाग ने जनता से अपील की है कि सुरक्षित यात्रा के लिए नियमों का पालन अवश्य करें।
Comments
Post a Comment