गैंग बस्टर अभियान में शाहगंज पुलिस की बड़ी सफलता, मिर्ची गैंग D-17 का सदस्य गिरफ्तार


थाना शाहगंज पुलिस द्वारा चलाए जा रहे गैंग बस्टर अभियान के तहत आज महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए मिर्ची गैंग नंबर D-17 के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। प्र0नि0 शाहगंज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मड़वा मोहिद्दीनपुर से अपराधी मो. इरफान पुत्र रहमान, निवासी—बारादरी एराकियाना, रहमतनगर, खरौना रोड, थाना शाहगंज, जनपद जौनपुर को हिरासत में लिया।

अपराधी को शांति व्यवस्था भंग होने की प्रबल संभावना के मद्देनज़र गिरफ्तार करते हुए उसके विरुद्ध धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है। अभियुक्त को आवश्यक औपचारिकताओं के बाद माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है



गिरफ्तार अभियुक्त

  1. मो. इरफान पुत्र रहमान, निवासी—बारादरी एराकियाना, रहमतनगर, खरौना रोड, थाना शाहगंज, जनपद जौनपुर।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

  1. प्र0नि0 श्री के0 के0 सिंह, थाना शाहगंज, जौनपुर
  2. उ0नि0 अजय कुमार सिंह, थाना शाहगंज, जौनपुर, मय पुलिस टीम

Comments

Popular posts from this blog

बस और बुलेट बाइक में जोरदार टक्कर, बाइक में लगी आग; चालक 100% झुलसा, हालत नाजुक

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम

तेज रफ्तार कार की टक्कर से 4 छात्राएं जख्मी