रानी लक्ष्मीबाई एवं श्रद्धेय भाऊराव देवरस की जयन्ती पर उद्बोधन देने वाले भैया बहन हुए पुरस्कृत
प्रयागराज / सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सर्वोदय नगर में बुधवार को वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई एवं श्रद्धेय भाऊराव देवरस जी की जयन्ती पर आचार्य उज्ज्वल ने विशेष व्याख्यान दिया। भैया - बहनों को रानी लक्ष्मीबाई के शौर्य - साहस और अंग्रेजों के खिलाफ उनकी वीरता के इतिहास से अवगत कराया। जयंती पर अपने विचार रखने वाले भैया बहिनों में कक्षा पंचम की बहन रिद्धिका वर्मा को प्रथम स्थान, कक्षा षष्ठ के भैया उत्कर्ष श्रीवास्तव तृतीय स्थान, कक्षा अष्टम के भैया भाष्कर शुक्ला को द्वितीय स्थान से सम्मानित किया गया। विद्यालय के भैया बहिनों ने रानी लक्ष्मीबाई की वीरता के गीत एवं अपने विचार प्रस्तुत किये थे। गुरुवार कार्यक्रम में प्रस्तुति कर प्रतिभाग करने वाले भैया-बहन को भारतीय सांस्कृतिक परिषद एवं विद्वत परिषद की ओर से प्रशस्तिपत्र और पुरस्कार से सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम के अतिथि भारतीय सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष एवं विद्वत् परिषद के सदस्य सतीश कुमार गुप्त ने भैया - बहन को पुरस्कृत किया एवं शिक्षा और संस्कार का बीजारोपण कर कीर्तिमान वट - वृक्ष का स्वरूप प्रदान करने वाले महानायक श्रद्धेय भाऊराव देवरस जी के भारत की स्वतंत्रता एवं संस्कारिक शिक्षा में दिये गये समर्पित योगदान पर प्रकाश डाला। कालेज के प्रधानाचार्य सुरेश चन्द्र तिवारी ने रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता प्राप्ति में पराक्रम और साहस पूर्वक अंग्रेजों का डटकर मुकाबला करते हुये वीरगति को प्राप्त होने के इतिहास से भैया-बहनों को अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन प्रबन्ध आचार्य विजय अभिनन्दन मिश्र ने किया एवं आभार प्रधानाचार्य ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर सभी भैया बहन एवं आचार्य आचार्या दीदी उपस्थित रहे ।
कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment