Posts

Showing posts from March 3, 2021

पंचायत चुनावःप्रमुख सहित जिला पंचायत सदस्य के आरक्षण की सूची

Image
जौनपुर जिले के 21 विकास खंडों के ब्लाक प्रमुखों के एवं जिला पंचायत सदस्य के  आरक्षण की सूची   1. बक्शा :  अनुसूचित जाति महिला  2. खुटहन : अनुसूचित जाति महिला  3. शाहगंज :  अनुसूचित जाति  4. रामनगर :  अनुसूचित जाति  5. करंजकला : पिछड़ी जाति महिला  6. मड़ियाहूं :   पिछड़ी जाति महिला 7. सिरकोनी :   पिछड़ी जाति  8. मछलीशहर: पिछड़ी जाति 9. जलालपुर:  पिछड़ी जाति 10. धर्मापुर:     पिछड़ी जाति  11. सिकरारा:   महिला 12. डोभी:      महिला 13. मुफ्तीगंज:  महिला 14. सुजानगंज: अनारक्षित 15. बदलापुर: अनारक्षित 16. सूइथाकला: अनारक्षित  17. महाराजगंज: अनारक्षित  18. मुंगराबादशाहपुर:अनारक्षित 19. रामपुर : अनारक्षित 20. बरसठी : अनारक्षित 21. केराकत: अनारक्षित जिला पंचायत के 83 वार्डो की आरक्षण सूची  1 वार्ड संख्या 75 मुफ्तीगंज पिछड़ी जाति महिला 2.वार्ड संख्या 72 धर्मापुर  पिछड़ी जाति महिला 3. वार्ड संख्या 59 रामनगर पिछड़ी जाति 4.वार्ड संख्या 17 खुटहन पिछड़ी जाति  5.     वार्ड संख्या 30 महराजगंज पिछड़ी जाति 6.     वार्ड संख्या 23 बदलापुर  पिछड़ी जाति  7.      वार्ड संख्या 64

अब सीनियर सिटीजन का हर स्वास्थ्य केंद्र पर होगा टीकाकरण

Image
45 से 59 वर्ष तक के गंभीर रोगियों को भी लगेगा टीकासीएमओ तथा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने टीका लगवाने की अपील की जौनपुर। जिले में गुरुवार (04 मार्च) से 60 वर्ष से ऊपर के लोगों तथा 45 से 59 वर्ष तक के कोमार्विड यानि गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों का टीकाकरण शुरू हो रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ राकेश कुमार तथा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ नरेंद्र सिंह ने लाभार्थी की श्रेणी में आने वाले जिले के लोगों से टीकाकरण का जरूर लाभ उठाने की अपील की है।  जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ नरेंद्र सिंह ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के तीसरे चरण की लांचिंग एक मार्च को ही हो चुकी है जबकि इसकी नियमित शुरुआत चार मार्च से हो रही है। इस चरण में जिले के करीब 4.54 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य है। इसमें 60 वर्ष की उम्र या इससे अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण होगा। साथ ही कोमार्विड रोगियों जिनकी उम्र 45 से 59 वर्ष है, उनका भी टीकाकरण होगा। कोमार्विड रोगियों के लिए अपनी बीमारी का सर्टीफिकेट तथा पहचान पत्र लेकर टीकाकरण स्थल पर जाना होगा। इस चरण के टीकाकरण के लिए हर लाभार्थी को अपना आईडी जैसे आधार क

चौपालः डीएम का निर्देश खुले में शौच जाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करें ग्रा.पं.अ.

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा विकासखंड सुईथाकला के ग्राम पंचायत ऊंचगांव में चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में विभिन्न विभागों के द्वारा कराए गए कार्यों की हकीकत जानी। चौपाल में विभिन्न विभागों के अधिकारियो द्वारा अपने-अपने विभाग द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई एवं मौके पर 05 वृद्धावस्था, 01 विधवा और 05 किसान सम्मान निधि का खाता सही किया गया। चौपाल में बताया गया कि ग्राम पंचायत में पाइप पेयजल योजना के तहत 154 लोगों को कनेक्शन दिया गया है। ग्राम पंचायत के 503 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की सुविधा का लाभ दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि गांव में वर्मी कंपोस्ट को बढ़ावा दिया जाये। कृषि विभाग के द्वारा टीम बनाई जाए, जो किसानों को बताएं कि उनकी आय कैसे दोगुनी की जा सकती है। ग्राम पंचायत में 186 पशुओं को खुरपका-मुंहपका का टीकाकरण कराया गया। जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत अधिकारी को निर्देशित किया है कि यह सुनिश्चित करें कि लोग शौचालय का प्रयोग करें, कोई भी बाहर शौच करने न जाय और यदि कोई जाता है तो उनके उपर का

डीएम का निर्देश सड़क पर धूल न उड़ने पाये,जहां सीवर पाईप पड़े वहां सड़क तुरंत बने

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय अधिशासी अभियंता निर्माण शाखा उत्तर प्रदेश जल निगम जौनपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जल निगम के द्वारा किए जा रहे सीवर एवं अन्य कार्यों की जानकारी प्राप्त की तथा कार्य में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया। ताड़तला में पंपिंग स्टेशन बनाए जाने हेतु जमीन चिन्हित करने का निर्देश एसडीएम सदर नीतीश कुमार सिंह को दिया। अधिशासी अभियंता जल निगम संजय गुप्ता को निर्देश दिया कि जहां-जहां पर सीवर का काम पूर्ण हो जा रहा है वहां पर सड़क बनाए जाने का कार्य किया जाए। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है कि सड़क पर धूल  न उड़ने पाए। अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया कि जल निगम के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति रजिस्टर की भी जांच की गई, जिसमें चौकीदार नीरज कुमार यादव, उमेश सिंह, आशीष सिंह, पवन कुमार, मुख्य लिपिक/लेखाकार एसएन पांडेय, स्टेनो सुभाष चंद, अवलेखक-परिलेखक सुशीला देवी, वरिष्ठ सहायक कमल किशोर राम, निशांत खातून अनुपस्थित पाये गये जिनका स्पष्टीकरण दिये जाने का निर्देश दिये

रोवर्स रेंजर प्रशिक्षण के जरिए सीखते है सेवा भाव के गुर - डा अखिलेश्वर शुक्ला

Image
जौनपुर । राजा श्रीकृष्ण दत्त पीजी कालेज के छात्र/ छात्राओ का पांच द्विवसीय रोवर्स रेन्जर्स शिविर का शुभारंभ आज महाविद्यालय के खेल के मैदान पर हुआ ।  महाविद्यालय के प्राचार्य डा (कैप्टन )अखिलेश्वर शुक्ला ने ध्वजारोहण कर शिविर का उद्घाटन किया तथा अपने उद्बोधन में कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से छात्र/ छात्राए सेवा भाव का गुर सीखते है। आगे चलकर यही छात्र समाज सेवा का कार्य करते है । प्राचार्य ने कहा कि अनुशासन और एकता  से ब्यक्ति सफल होता है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डा श्याम सुन्दर उपाध्याय ने उपस्थित छात्र- छात्राओ को पठन-पाठन  मे अभिरूचि बनाने के साथ-साथ सेवभाव हेतु प्रोत्साहित किया । लेखाकार सुधाकर मौर्य ने रोवर्स रेन्जर्स को समाजोपयोगी बताते हुए संयम बरतने पर बल दिया । कार्यक्रम के अन्त मे रोवर्स रेन्जर्स प्रभारी डा मनोज तिवारी ने अतिथियो व छात्रो को प्रशिक्षण प्रतियोगिता के बारे मे अवगत कराया और हुए रोवर्स रेन्जर्स को उत्साहित किया । इस अवसर पर सुधाकर शुक्ल, संजय सिंह कार्यालय अधीक्षक विनय यादव ,अजय चौहान ट्रेनिंग काउन्सलर नितेश प्रजापति, खुशबू मौर्या करिश्मा

पंचायत चुनाव के लिये भाजपा ने कसी कमर हर वार्ड में लड़ेगा पार्टी का प्रत्याशी

Image
उत्तर प्रदेश का यह पंचायत का चुनाव विधानसभा चुनाव का भविष्य तय करने वाला चुनाव है  - राकेश त्रिवेदी  जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी की जिला बैठक जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एव जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी ने कहा कि पंचायत के चुनाव में भाजपा हर वार्ड में अपने प्रत्याशी को उतारेगी, पार्टी पूरी ताकत से प्रत्याशी के साथ खड़ी होगी, हम सब पूरे समाज को अपने साथ जोड़ेंगे, यह चुनाव अगले विधानसभा का भविष्य निर्धारित करेगा। जनता हमारी सरकार की व्यवस्था से संतुष्ट है बस हम सब को घर-घर संपर्क करके जनता को बताना है। हम योजनाबद्ध ढंग से चुनाव लड़ेंगे तो हर हाल में हम चुनाव जीतेंगे। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश के लाखों लोगों की छत पक्की हो गई है, गांव के अंदर पक्की सड़क जा रही है, पर्याप्त मात्रा में बिजली मिल रही है। किसान क्रेडिट कार्ड से लाखों किसानों ने लाभ उठाया है, आयुष्मान भारत योजना से देश के करोड़ों लोगों ने लाभ उठाया है, भाजपा की सरकार हर तरह की योजना लागू कर रही है जो देश की जनता के लिए आव

शोषण के खिलाफ स्ववित्त पोषित महाविद्यालय प्रबन्धक संघ का प्रदर्शन

Image
स्ववित्त पोषित महाविद्यालय प्रबन्धक संघ ने भू दानी पूर्व सांसद स्व अर्जुन सिंह यादव के नाम से विश्वविद्यालय के किसी भवन का नामकरण करने की उठायी मांग  जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय सम्बद्ध स्ववित्तपोषित प्रबंधक महासंघ द्वारा आज परिसर के प्रशासनिक भवन के सामने धरना प्रदर्शन किया गया। जांच के नाम पर कॉलेजों का शोषण करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की और उसे बंद करने की मांग की गयी। इसके अलावा भू-दानी अर्जुन सिंह के किसी भवन का नामकरण के साथ प्रतिमा स्थापित करने व छात्राओं को स्वकेंद्र व्यवस्था देने की भी मांग किया गया। इस संबंध में कुलसचिव को 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। स्ववित्तपोषित प्रबंधक महासंघ बैनर तले विश्वविद्यालय परिसर में कालेज प्रबंधकों ने धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी किया. जिसमें जौनपुर आजमगढ़ गाजीपुर मऊ से कॉलेजों के प्रबंधक शामिल हुए थे। महासंघ के जिला अध्यक्ष डॉ दिनेश तिवारी ने कहा कि जांच के नाम कॉलेजों का शोषण किया जा रहा है उन्हें परेशान किया जा रहा है यह तत्काल बंद करें । मऊ के जिलाध्यक्ष डा सूर्यभान यादव ने कहा स्वबित्तपोषित महाविद्यालय

पंचायत चुनावःआरक्षण पर सवाल,अनु0जन जाति के लिए एक भी गांवसभा आरक्षित नहीं, समान्य वर्ग में छायी क्यों मायूसी

Image
जौनपुर। पंचायत चुनाव के लिये जनपद जौनपुर में आरक्षण की सूची बीते अर्ध रात्रि को प्रशासन सहित पंचायत विभाग ने जारी कर दिया है। अब इस सूची को लेकर आपत्तियों का इन्तजार है आपत्तियां 10 मार्च तक लिया जायेगा इसके बाद उसका निस्तारण होगा। तत्पश्चात जारी सूची के आधार पर पंचायत का चुनाव सम्पन्न होगा। पंचायत राज विभाग एवं सरकारी तंत्र द्वारा जारी आरक्षण सूची के बाद ग्राम पंचायत का चुनाव लड़ने की मंशा पाले बड़ी संख्या सामान्य वर्ग के लोगों में खासी मायूसियत नजर आयी।लोग आरक्षण के मानक और फार्मूले की आलोचना करते नजर आये हैं। यहाँ बतादे कि जनपद के 1740 ग्राम सभाओं के आरक्षण की सूची जारी होने के बाद आरक्षण की स्थिति साफ हो गयी है। 1740 ग्राम सभाओं में 799 गांव अनुसूचित और पिछड़ी जातियों के लिए आरक्षित हुए हैं। इसमें अनुसूचित जाति महिला के लिए 138 ग्राम सभायें है  तो षुरूष के लिए 245 गांव सभायें है कुल 383 गांव सभायें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हो गयी है। इसी तरह पिछड़ी जाति की महिलाओं के लिए 165 गांव सभायें आरक्षित हुईं हैं तो पुरुष के लिए 311 गांवो में आरक्षण मिला है।  जबकि 881 ग्राम

पंचायत चुनावः आरक्षण तैयार करने में जाने क्या क्या गुल खिले, क्या रहा फार्मूला

Image
जौनपुर। पंचायत चुनाव में गांवों का आरक्षण जानने के लिए दावेदारों की लम्बी लाइनें आज सुबह से ब्लॉक और जिला मुख्यालय पर पहुंच गयी और रात्रि में लगी आरक्षण सूची का अवलोकन करने में जुट गयी है। अब जारी सूची पर आपत्ति दाख़िल होगा इसके बाद फाइनल सूची लगभग 15 मार्च तक जारी होगी जिसपर चुनाव सम्पन्न कराया जायेगा। अफसरों, कर्मचारियों और अपने संपर्क में आए लोगों से आरक्षण सूची प्रकाशन की जानकारी लेने की होड़ मची हुई है । हलांकि की देर रात आरक्षण की सूची जारी कर प्रशासन राहत महसूस कर रहा है। खबर मिली है कि आरक्षण को तैयार करने में विभागीय स्तर पर धनोपार्जन का भी खेल बड़ी सावधानी एवं बारीकी के साथ किया गया है।  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शासन ने प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य के पदों का आरक्षण तय करने का नया फॉर्मूला दिया है। इसके तहत जिला स्तर पर यह सूची तैयार कर दो से तीन मार्च तक प्रकाशित करने का निर्देश था। लिहाजा सूची तैयार करने के लिए विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी अपना कार्यालय छोड़ अन्डर ग्राउन्ड हो गये थे। 2 मार्च को हर कोई आ

जियो एक बार फिर अपने ग्राहको के लिए लाया खुश करने वाला प्लान जाने क्या है

Image
बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में शुमार Reliance JIO अक्सर यूजर्स को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए नए-नए प्लान लॉन्च करती रहती है। रिलायंस जियो अपने  ग्राहकों का पूरा ध्यान रखती है। जियो का मकसद ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपने साथ जोड़ना है। ऐसे में अगर आप जियो यूजर हैं तो आपके लिए खुशखबरी है, क्योंकि रिलायंस जियो (Reliance Jio offer) अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए एक बार फिर से धमाकेदार ऑफर लेकर आयी है।  जिसमें आपको एक बार रिचार्ज कर पूरे साल तक हाई स्पीड डेटा के साथ ही कई सुविधाएं का लाभ उठा सकते हैं। कंपनी के मुताबिक जियो के इस ऑफर की शुरुआत सोमवार यानी 1 मार्च से होगी। ये ऑफर देशभर के रिलायंस रिटेल और जियो रिटेलर्स के पास उपलब्ध होगा। तो चलिए आपको बताते हैं इस किफायती प्लान के बारे में सबकुछ... मात्र 1999 रुपये में पाएं फोन  यह ऑफर जियो के नए ग्राहकों के लिए है, जिसमें कंपनी की तरफ से ग्राहकों को JioPhone के साथ-साथ  24 महीनों के लिए अनलिमिटेड सर्विस उपलब्ध करवाई जाएगी। जियो के ग्राहक इस ऑफर के तहत अनलिमिटेड वॉइस कॉल, अनलिमिटेड डेटा (हर महीने 2GB हाई-स्पीड डेटा) का लाभ उठा स