चौपालः डीएम का निर्देश खुले में शौच जाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करें ग्रा.पं.अ.
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा विकासखंड सुईथाकला के ग्राम पंचायत ऊंचगांव में चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में विभिन्न विभागों के द्वारा कराए गए कार्यों की हकीकत जानी। चौपाल में विभिन्न विभागों के अधिकारियो द्वारा अपने-अपने विभाग द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई एवं मौके पर 05 वृद्धावस्था, 01 विधवा और 05 किसान सम्मान निधि का खाता सही किया गया। चौपाल में बताया गया कि ग्राम पंचायत में पाइप पेयजल योजना के तहत 154 लोगों को कनेक्शन दिया गया है। ग्राम पंचायत के 503 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की सुविधा का लाभ दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि गांव में वर्मी कंपोस्ट को बढ़ावा दिया जाये। कृषि विभाग के द्वारा टीम बनाई जाए, जो किसानों को बताएं कि उनकी आय कैसे दोगुनी की जा सकती है। ग्राम पंचायत में 186 पशुओं को खुरपका-मुंहपका का टीकाकरण कराया गया। जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत अधिकारी को निर्देशित किया है कि यह सुनिश्चित करें कि लोग शौचालय का प्रयोग करें, कोई भी बाहर शौच करने न जाय और यदि कोई जाता है तो उनके उपर कानूनी कार्यवाही की जाए। आयुष्मान भारत के तहत बनाए जा रहे हैं गोल्डन कार्ड के सिर्फ 06 लाभार्थी परिवार मिलने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और निर्देशित किया कि गांव का सर्वे कराकर पात्र परिवारों की सूची बनाकर आयुष्मान योजना के तहत लोगों को लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाये।
उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी सुईथाकला आर0डी0 यादव को निर्देश दिया कि ग्राम पंचायत में कैम्प लगाकर पेंशन तथा आवास के प्राप्त लाभार्थियों का सत्यापन कराया जाय। जिलाधिकारी द्वारा गांव का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा अधि0अभियन्ता जल निगम को निर्देश दिया कि सभी हैंडपंप की जांच करा ली जाए और देखा जाए कि गुणवत्तायुक्त पानी आ रहा है कि नहीं।
उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी सुईथाकला आर0डी0 यादव को निर्देश दिया कि ग्राम पंचायत में कैम्प लगाकर पेंशन तथा आवास के प्राप्त लाभार्थियों का सत्यापन कराया जाय। जिलाधिकारी द्वारा गांव का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा अधि0अभियन्ता जल निगम को निर्देश दिया कि सभी हैंडपंप की जांच करा ली जाए और देखा जाए कि गुणवत्तायुक्त पानी आ रहा है कि नहीं।
चौपाल में मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, एसडीएम शाहगंज राजेश कुमार, परियोजना निदेशक अरविन्द सिंह, जिला विकास अधिकारी बी0बी0 सिंह सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment