Posts

Showing posts from 2023

आखिर देवर ने अपने भाभी का गला रेतकर हत्या कर ही दिया, जानें कारण, पुलिस अब जांच पड़ताल में जुटी, हत्यारा फरार

Image
मकान के विवाद को लेकर एक देवर ने अपनी भाभी की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी। चीख सुनकर जब मुहल्ले वाले पहुंचे तो आरोपी मौके से फरार हो गया। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद चुनार कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी होने पर मृतका के मायके वाले मौके पर पहुंचकर मकान के विवाद में हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। मौके पर जांच करने पहुंचे एएसपी नक्सल ओपी सिंह ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश दिया है। मिली खबर के अनुसार जनपद मिर्जापुर स्थित चुनार क्षेत्र निवासी चांद हाशमी तीन भाई है। मुंबई में रहकर गाड़ी चलाता है। उसका सबसे छोटा भाई फिरोज परिवार के साथ मुंबई रहता है। दूसरे नंबर का भाई जावेद पैतृक मकान के एक हिस्से में रहता था। दूसरे हिस्से में चांद की पत्नी रोजी (40) रहती थी। जिस मकान में रोजी रहती थी। जावेद उस पर कब्जा करना चाहता था। इसे लेकर कई बार विवाद किया था।   वर्ष के अन्तिम दिन रविवार की सुबह भी इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। रोजी ने पुलिस को फोन कर सूचना दी।मौके पर पहुंची पीआरवी पुलिस जावेद को जमुई पुलिस बुथ ले गई। आरोप है कि ब

सीएम योगी और राम मंदिर एसटीएफ चीफ को बम से उड़ाने की धमकी, एफआईआर दर्ज,पुलिस छानबीन में जुटी

Image
श्रीराम मंदिर, सीएम योगी और एसटीएफ चीफ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। धमका भरा ई-मेल भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को भेजा गया। देवेंद्र को भी मारने की धमकी दी गई है। ई-मेल भेजने वाले ने खुद को आईएसआई से जुड़ा बताया है। यूपी-112 के इंस्पेक्टर की तहरीर पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस के साथ एटीएस को प्रकरण की जांच में लगाया गया है। ई-मेल करने वाले ट्रेस किया जा रहा है। एफआईआर यूपी-112 में तैनात इंस्पेक्टर सहेंद्र कुमार ने दर्ज की है। एफआईआर के मुताबिक, देवेंद्र तिवारी ने यूपी-112 को एक शिकायत एक्स (ट्विटर) पर टैग की। जिसमें बताया गया कि आईएसआई के जुबेर खान की तरफ से उनको 27 दिसंबर की शाम 7 बजकर 37 मिनट पर एक ई-मेल भेजा गया। जिसमें लिखा था कि सीएम योगी, एसटीएफ चीफ अमिताभ यश ने जीना हराम कर रखा है। तुम भी (देवेंद्र तिवारी ) बहुत गो सेवक बने हो। इसलिए सभी को बम से उड़ा दिया जाएगा। अयोध्या के श्रीराम मंदिर को भी उड़ाएंगे। इसकी जिम्मेदारी आईएसआई ले रहा है।

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत याता यात पुलिस ने 2563 वाहनो का किया चालान, आम जन रहा परेशान

Image
जौनपुर। मुख्य सचिव, उ०प्र० लखनऊ के पत्र के क्रम में प्रदेश में बढती सड़क दुर्घटनाओं में घायलों/मृतकों की संख्या में कमी लाये जाने एवं आम जनमानस में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा 15 से 31 दिसम्बर 2023 तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया गया। परिवहन विभाग एवं यातायात विभाग द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न कार्यक्रम कराये गये जिसमें 10 स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम, 8 स्थानों पर जागरूकता नुक्कड सभा, हेलमेट वितरण कार्यक्रम, 30 स्थानों पर अवैध अतिक्रमण हटाया गया, हेलमेट पर कुल चालान 2130, सीटबेल्ट पर 211 चालान, हुटर पर 7 चालान, मोबाइल पर बात करते हए 20 चालान, सम्पूर्ण कार्यवाही  के तहत 2563 चालान किये गये। उक्त के साथ सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के समापन दिवस पर पुलिस लाइन से दो पहिया वाहन के साथ सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली को पुलिस अधीक्षक शहर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त जागरूकता रैली वाजिदपुर तिराहा, जेसिस चौराहा टी०डी० कालेज होते हुए ए०आर०टी०ओ० कार्यालय पहॅुची, तत्पश्चात ए०आर०टी०ओ० कार्यालय में सड़क सुरक्षा पखवाडा समापन पर कार्यशाला का

जनपद पुलिस से दस पुलिस कर्मी 31 दिसम्बर हुए सेवानिवृत्त,एसपी सिटी ने अंगवस्त्रम स्मृतिचिन्ह देकर किया विदाई

Image
जौनपुर। वर्ष के अन्तिम दिन 31 दिसम्बर 23 को जनपद में सेवारत दस पुलिस कर्मी सेवानिवृत्त हो गए है सभी सेवानिवृत्त पुलिस जनो को अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश कुमार गौतम ने अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले 10 पुलिस कर्मियों को शॉल व उपहार भेंट कर उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विदाई दी गई। इस अवसर पर पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों हेतु विदाई समारोह आयोजित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश कुमार गौतम द्वारा विदाई समारोह में सम्मिलित होकर उपहार, स्मृति चिन्ह देकर उनके आगामी सुखमय व समृद्ध जीवन की कामना कर शुभकामनाओं सहित विदाई दी गई। इस अवसर पर देवेश सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात,जी0डी0 शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक यातायात व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे। सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों की सूची निम्न है  1.उ0नि0 रेडियो राकेश कुमार सिंह 2.उ0नि0 जनार्दन सिंह यादव 3.उ0नि0 नंदेश सिंह 4.उ0नि0 लल्लन सिंह 5.उ0नि0 ओम प्रकाश 6.उ0नि0 इमामुद्दीन 7.मु0आ0 गजाधर राम 8.मु0आ0 चालक फेकू राम 9.मु0आपरेटर चंद्रजीत सोनकर 10.अनुचर बजनू यादव

संघ और विहिप ने संयुक्त रूप से निकाली पूजित अक्षत कलश यात्रा, जानें कौन कौन मुख्य रूप से यात्रा में शामिल

Image
जौनपुर। अयोध्या में श्री राम की जन्म भूमि पर निर्माणाधीन भव्य मंदिर के दर्शन हेतु 1 से 15 जनवरी तक घर-घर निमंत्रण एवं पूजित अक्षत वितरण के कार्यक्रम की जागरूकता एवं पूजित अक्षत कलश के दर्शन हेतु विश्व हिंदू परिषद द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को जिलाध्यक्ष विमल सिंह के नेतृत्व में जनपद मुख्यालय पर स्थित केरारवीर बीर मंदिर से शाही किला, कोतवाली, चहारसू, ओलंदगंज होते हुए सद्भावना पुल तक पूजित अक्षत कलश यात्रा निकाली गयी।  यात्रा में जय श्रीराम का नारा लगाते हुए विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित संघ परिवार के कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में राम भक्त शामिल रहे। लोगो में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के बाद अति शीघ्र अयोध्या में जाकर अपने आराध्य भगवान श्रीराम के दर्शन की प्रबल इच्छा दिखाई दी। यात्रा के उपरांत सभी ने पूजित कलश एवं भगवान श्रीराम के रथ की आरती करने के पश्चात प्रसाद ग्रहण किया गया। यात्रा में विश्व हिंदू परिषद के विभागाध्यक्ष उदयराज सिंह, प्रान्त कार्यवाह मुरली पाल, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह, भाजपा नेता सुरेंद्

प्रवीण शंकर श्रीवास्तव बनाए गए अभाकाम के जिला महामंत्री

Image
जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष नीलमणि श्रीवास्तव के आवास पर एक बैठक में प्रवीण शंकर श्रीवास्तव को अखिल भारतीय कायस्थ सभा का जिला महासचिव नियुक्त किया गया तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजीनियर अमित श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष भानु श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव एडवोकेट, मनीष श्रीवास्तव एडवोकेट, अतुल श्रीवास्तव एडवोकेट, दीपक श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष, सौरभ श्रीवास्तव जिला सचिव, आलोक श्रीवास्तव, संतोष अस्थाना, राजीव श्रीवास्तव, बबलू श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव व संयुक्त सचिव, राजेश श्रीवास्तव संगठन मंत्री सौरभ चित्रांश वर्मा को  नियुक्त किया गया व प्रदीप शंकर की व अन्य नियुक्ति की खबर सुनकर समस्त कायस्थ समाज ने हर्ष व्यक्त किया तथा प्रदीप शंकर के आवास पर जाकर उन्हें बधाई दिया बैठक में राष्ट्रीय सचिव रवि श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव मनीष श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव श्रीकांत प्रदेश सचिव राकेश श्रीवास्तव हाई कोर्ट एडवोकेट   अनुराग श्रीवास्तव ,सौरभ श्रीवास्तव, सिम्पू श्रीवास्तव ,मनीष श्रीवास्तव एडवोकेट ,अतुल श्रीवास्तव एडवोकेट ,महिला शाखा की जिला अध्यक्ष पूनम श्रीवास्तव

ठंड व शीतलहर से बचने को डीएम रैन वसेरा पहुंच कर गरीब असहाय कमजोर व्यक्ति को वितरित किए कंबल

Image
जौनपुर। जनपद में शीतलहर के चलते लोगों को सर्दी से राहत दिलाने के लिए जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने शनिवार की देर सायं रोडवेज परिसर स्थित रैन बसेरा में असहाय तथा कमजोर वर्ग के व्यक्तियों को कंबल वितरित किए। जनपद में धीरे-धीरे बढ़ रही कड़ाके की ठंड एवं सर्दी के मौसम को देखते हुए रोडवेज स्थित में असहाय/गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को ठंड से बचाव के लिए कम्बल वितरित किया।  इस दौरान उन्होंने रैन बसेरा में ठंड से बचने के लिए मूलभूत सुविधाओं का भी जायजा लिया तथा मौजूद लोगो से जानकारी लेते हुए ठंड के लिए प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जनपदवासियों से अगाह किया है कि शीतलहर एवं ठण्ड का प्रकोप बढ़ने की संभावना को लेकर आमजन को ठण्ड से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की गयी है।  ठण्ड से बचाव हेतु शरीर पर उपयुक्त ऊनी कपड़े पहने, बाहर निकलते समय सिर, चेहरे, हाथ एवं पैर को गर्म कपड़े से ढके, शरीर को गर्म रखने हेतु गर्म पेय पदार्थों एवं पौष्टिक आहार का सेवन करें, हीटर, ब्लोवर, कोयले की अंगीठी आदि चलाते वक्त थोड़ी खिड़की खोलकर रखें और सोने से पहले सभी हीटर, ब्लोवर, क

अब पीएम के संसदीय क्षेत्र में बेटियां सुरक्षित नहीं तो देश में बेटियों की स्थिति क्या होगी, दुष्कर्मियों को कड़ी सजा की मांग- आशुतोष सिन्हा

Image
समाजवादी पार्टी के एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने IIT BHU की छात्रा से गैंगरेप में गिरफ्तार भाजपा नेताओं को कड़ी सजा की मांग करते हुए कहा कि आजकल उ0प्र0 अपराध प्रदेश बन चुका है, जिसके ज़िम्मेदार भाजपा नेता ही हैं। आज भाजपा सरकार में महिला सशक्तिकरण के नारे जैसे 'नारी-वन्दन एंटी रोमियो और 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ' हवा-हवाई हो गए है, जबकि सच यह है कि आज बेटियों को भाजपाईयों से बचाने की ज़रूरत है। महिला सशक्तिकरण का दिखावा करने वाली भाजपा का असली चेहरा पुनः जनता के सामने आ गया है। बीएचयू में छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना में आरोपी पहले भी कई बार सामने आए थे लेकिन उन्हें भाजपाईयो द्वारा उन्हे बचाया जाता रहा।  सपा एमएलसी ने कहा कि भाजपा नेता कुणाल पाण्डेय, सक्षम सिंह पटेल और एक अन्य दुष्कर्मी ने बीएचयू के बाहर एक छात्रा को गनप्वाइंट पर रखकर दुष्कर्म किया। वे घटना के बाद 60 दिन तक खुलेआम घूमते रहे, भाजपा के विभिन्न पार्टी स्तरीय आयोजनों में सम्मिलित होते रहे, जिससे यह स्पष्ट है कि महामना की बगिया में दुस्साहस दिखाने वाले बलात्कारियों को भाजपा का संरक्षण मिल रहा था और इसी कारण उनक

लोकतंत्र के सजग प्रहरी और महान समाजवादी चिंतक थे लोकबंधु राजनारायण - राकेश मौर्य

Image
जौनपुर। जनपद मुख्यालय स्थित सपा  कार्यालय पर लोकबंधु राजनारायण की 37वीं पुण्यतिथि पर आयोजित की गई। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता कर रहे ज़िलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि डॉ राममनोहर लोहिया के विचारों को राजनारायण जी ने कार्यरूप में ही नहीं लिया बल्कि उसे मूर्त रूप प्रदान किया। पूरे देश में इस वक्त जिस प्रकार सांप्रदायिकता, अराजकता, असमानता, आतंक और भय का माहौल बना है उसमें लोकबंधु राजनारायण के विचार और कर्म की प्रासंगिकता और बढ़ गई है। इस मौके पर अपनी श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए केराकत के विधायक तूफानी सरोज ने कहा कि समता, समानता पर आधारित समाज व्यवस्था की संरचना के लिए उनके विचारों पर आधारित संघर्ष की जमीन नए सिरे से तैयार करने की जरूरत है। डॉ राममनोहर लोहिया ने उनके बारे में कहा था कि, राजनारायण जब तक जिंदा हैं, लोकतंत्र को कोई खतरा नहीं है। आज जब हमारी संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने की साजिश रची जा रही है और लोकतांत्रिक मूल्यों की खुली हत्या हो रही है, ऐसे समय में एक बार फिर लोकबंधु राजनारायण के चरित्र और विचार को जिंदा करने की जरूरत है। मछलीशहर की विधायक डा.रागिनी सोनक

सिविल सेवा की तैयारी करने वाले ओबीसी एससी के छात्रो के लिए अच्छी खबर बीएचयू में सौ सीटो पर मिलेगी यह सुविधाए

Image
बीएचयू में सिविल सेवा की तैयारी करने वाले एससी, ओबीसी के छात्रों को एक साल तक निशुल्क कोचिंग कराई जाएगी। उन्हें 100 सीटों पर यह सुविधा मिलेगी। शनिवार को काउंसिलिंग में बुलाए गए 300 अभ्यर्थियों में से दोनों वर्ग के 100 विद्यार्थियों का चयन किया गया। खास बात यह है कि इन विद्यार्थियों के कोचिंग के खर्च में प्रति छात्र 75 हजार रुपये विश्वविद्यालय को सरकार की ओर से दिए जाएंगे। वहीं, विश्वविद्यालय की ओर से चार हजार रुपये हर महीने छात्रों को स्कॉलरशिप भी दी जाएगी। विश्वविद्यालय में डॉ. अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र के तहत सिविल सेवा प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग कराई जाएगी। लिखित परीक्षा के बाद 20 दिसंबर को परिणाम घोषित किया गया। शनिवार को सुबह से होने वाली काउंसिलिंग के लिए निर्धारित 100 सीट के सापेक्ष 300 अभ्यर्थी बुलाए गए थे। केंद्र के सहायक कुलसचिव रमेश कुमार निगम की देखरेख में शाम करीब 7 बजे तक चली काउंसिलिंग के बाद अभ्यर्थियों की सूची फाइनल कर दी गई। बताया कि चार हजार रुपये हर महीने स्कॉलरशिप चयनित छात्रों को मिलेगी, जिससे उन्हें तैयारी में सहूलियत

पीयू में क्या है तेजी का खेल विषम सेमेस्टर का न प्रेक्टिकल हुआ न परिणाम आया अगले सेमेस्टर परीक्षा की तिथि घोषित

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के विषम सेमेस्टर (एक, तीन, पांच) की परीक्षा एक सप्ताह पहले खत्म हुई। अभी प्रायोगिक परीक्षाएं नहीं हुई हैं न ही रिजल्ट आया है। ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन ने सम सेमेस्टर (दो, चार, छह) की परीक्षा कराने के लिए तिथि घोषित कर दी। तय कर दिया है कि परीक्षाएं 15 मई 2024 से शुरू होगी। कालेजों को भी समय से कोर्स खत्म करने के लिए पत्र जारी कर दिया। मानक की बात करें तो परीक्षा से पहले 90 दिन कक्षा का संचालन करना जरूरी है। परीक्षा नियंत्रक अजीत सिंह ने बताया कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबंध गाजीपुर और जौनपुर के महाविद्यालय के प्राचार्यों को पत्र जारी करके सम सेमेस्टर सत्र 2023-24 का पठन-पाठन पूर्ण करने को कहा गया है। विषम सेमेस्टर स्नातक व स्नातकोत्तर की परीक्षाएं 23 दिसंबर को समाप्त हो चुकी है। शासन द्वारा निर्गत शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार सम सेमेस्टर की परीक्षाएं दिनांक 15 मई 2024 से शुरू होंगी। कालेज विषम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम का इंतजार किए बिना सम सेमेस्टर पाठ्यक्रमों का पठन-पाठन संचालित कर समय से पाठ्यक्रम पूर्ण कराना सुनिश्च

यूपी के मुख्य सचिव की गद्दी पर फिर छह माह के लिए विराजमान हो गए दुर्गा शंकर मिश्रा आईएएस वर्ग में रोष

Image
     लखनऊ। यूपी को अन्तिम दिना नया मुख्य सचिव मिल गया मौजूदा मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ही राज्य की सबसे बड़ी प्रशासनिक कुर्सी को संभालेंगे,इसे लेकर अन्तिम दिन तक असमंजस बना हुआ था। लेकिन 30 दिसम्बर की रात को दुर्गा शंकर का कार्यकाल छह माह के लिए बढ़ाने का आदेश जारी हो गया है। हालांकि इस दौड़ में शामिल सभी आईएएस अन्तिम दिन तक सेवा विस्तार को लेकर को लेकर केंद्र से आदेश का इंतजार कर रहे थे। दो दिन पहले शुक्रवार को दुर्गा शंकर दिल्ली में ही थे। वे वहां मुख्य सचिवों की कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए गए हुए हैं। इस बीच चर्चा उठी कि कार्यकाल न बढ़ने की स्थिति में दिल्ली में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात 1988 बैच की एक महिला अधिकारी को मुख्य सचिव की जिम्मेदारी दी जा सकती है। लेकिन पासा ही पलट गया। चर्चा रही कि हाल में इन महिला अधिकारी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात भी की थी। महिला अधिकारी का कार्यकाल जून, 2024 तक है। इसके अलावा मुख्य सचिव की रेस में 1988 बैच के IAS अफसर भी हैं। इनमें मौजूदा APC और IIDC मनोज कुमार सिंह का नाम भी शामिल है। इसके अलावा केंद्रीय प्रतिनि

एसपी का हिस्ट्रीशीटरो पर बढ़ाते कहर से कांपे एचएस, थाने में अपराध न करने की खाई कसम

Image
जौनपुर। पुलिस ने अपराध नियंत्रण के लिए हिस्ट्रीशीटरों व अपराधियों के विरुद्ध मुहिम तेज कर दी है। हिस्ट्रीशीटर की निगरानी बढ़ा दी है। पुलिस के बढ़ते दबाव को देखते हुए बरसठी क्षेत्र के दस हिस्ट्रीशीटर शनिवार को थाने में गले में तख्ती लटकाकर पहुंचे। सभी ने भविष्य में अपराध न करने का शपथ पत्र दिया। पुलिस के सख्त तेवर से अपराधियों में खलबली मच गई है। हिस्ट्रीशीटर निगोह निवासी अशोक कुमार मिश्र, रमई, दतांव के सुभाष, शिव प्रकाश उर्फ करिया, राजापुर के दिनेश कुमार यादव, बारीगांव के मुन्ना, भदरांव के उपेंद्र कुमार, गनेशपुर के दशरथ सिंह, पलटूपुर के रूपचंद यादव व महमूदपुर बड़ेही के सुधाकर सिंह थाने में गले में तख्ती लटकाकर पहुंचे। हाजिरी लगाने के साथ ही भविष्य में अपराध न करने का शपथ पत्र भी दिया। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक गोविंद देव मिश्र, उप निरीक्षक राजकुमार यादव, कांस्टेबल रमाकांत यादव व विजय प्रताप मौजूद रहे। एएसपी (सिटी) शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देश पर जिले भर में सभी 1432 हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी का विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

ठण्ड से बचाव के एडवाइजरी है जारी आम जन हो सावधान, बचने के लिए उनी वस्त्र धारण करे - राम अक्षयबर चौहान एडीएम

Image
जौनपुर। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयबर चौहान द्वारा अवगत कराया गया है कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण जौनपुर द्वारा शीतलहर एवं ठण्ड से बचाव हेतु एडवाइजरी जारी की है। ठण्ड का प्रकोप बढ़ने की संभावना को लेकर आमजन को ठण्ड से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की जा रही है। ठण्ड से बचाव हेतु शरीर पर उपयुक्त ऊनी कपड़े पहने, बाहर निकलते समय सिर, चेहरे, हाथ एवं पैर को गर्म कपड़े से ढके, शरीर को गर्म रखने हेतु गर्म पेय पदार्थों एवं पौष्टिक आहार का सेवन करें, हीटर, ब्लोवर, कोयले की अंगीठी आदि चलाते वक्त थोड़ी खिड़की खोलकर रखें और सोने से पहले सभी हीटर, ब्लोवर, कोयले की अंगीठी इत्यादि को बन्द कर दें। ठंड में घर के अन्दर सुरक्षित रहे जब तक बहुत आवश्यक न हो तब तक घर से बाहर न निकले, स्नान एवं पीने हेतु गुनगुना पानी का ही प्रयोग करें। शरीर के अंगो के सुन्न पड़ने हाथ-पैर कान एवं नाक पर सफेद या पीले रंग के दाग इत्यादि पड़ने पर तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करें। पशुओं को गर्म स्थान में रखें, उन्हें ठंड लगने पर पशु चिकित्सक की सलाह लें, किसी भी सहायता हेतु एम्बुलेंस 108, पुलिस-112, राहत आयुक्त कार्य

सरकारी कागजी बाजीगरी को मीडिया के जरिए जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों ने किया प्रचार-प्रसार,जारी किए यह आंकड़े

Image
जौनपुर।ग्राम चौपाल की प्रथम वर्ष गाठ पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया से वार्ता करते हुए दावा किया कि ‘‘ग्राम चौपाल (गाँव की समस्या, गाँव में समाधान) का आयोजन जनपद में 06 जनवरी 23 से प्रारम्भ हुआ है। जिसमें प्रत्येक शुक्रवार को जनपद के समस्त 21 विकास खण्ड क्षेत्रो के 02 ग्राम पंचायतों में चौपाल लगाया जाता है। इस प्रकार अब तक जनपद-जौनपुर प्रत्येक शुक्रवार को 42 ग्रामों में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा चुका है। जिसमें जनसामान्य की शिकायतों/समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया जाता है तथा इसके साथ ही ग्राम्य विकास विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों/निर्माण कार्यो का भौतिक सत्यापन भी किया जाता है। चौपाल का समय प्रातः 11ः00 बजे से चौपाल की समाप्ति तक रहता है, आयोजित चौपाल में किसी एक ग्राम पंचायत में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जाता है, जिसमें समस्त जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहते है। साथ ही अन्य ग्राम पंचायतों में खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा अध्यक्षता की जाती है। ‘‘ग्राम चौपाल‘‘ में सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक,  विधा

अखबार पन्नो से नहीं खबरो की प्रमाणिकता से स्वीकार होती है- गिरीश चन्द यादव

Image
वर्तमान पत्रकारिता के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती फेंक न्यूज की है- डाॅ मनोज कुमार मिश्रा पत्रकारिता में विश्वास और सुचिता की है जरूरत- कुंवर वीरेन्द्र प्रताप सिंह  जौनपुर। जनपद मुख्यालय से प्रकाशित तीन समाचार पत्र जौनपुर डेली टाइम्स, जौनपुर केशरी एवं विजय प्रताप टाइम्स के स्थापना समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जनपद के प्रबुद्ध जनो और पत्र प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द यादव ने कहा कि कोई समाचार पत्र बड़ा अथवा छोटा नहीं होता है। समाचार पत्र छापना आसान काम नहीं है। खबरें पन्नो के आधार पर नहीं पढ़ी जाती है बल्कि उसकी प्रमाणिकता पर उसकी उपलब्धि पर स्वीकार होती है खबरो की प्रमाणिकता पर ही समाचार पत्रो को पढ़ा जाता है। श्री यादव ने कहा कि सरकार और समाचार पत्र दोनो एक दूसरे कोटि पूरक है पत्रकार की जिम्मेदारी है कि वह सरकार की योजनाओ को जनता तक पहुंचाए और उसे प्रचारित करे। अगर गरीब वंचित को सरकार की योजनाओ का लाभ नहीं मिल रहा है तो साक्ष्य इकठ्ठा कर उसे भी मजबूती के साथ छापते हुए सरकार का ध्यान आकृष

राज्य विवि पीएचडी की परीक्षा करायेगा जानें क्या कार्यक्रम जारी हुआ

Image
राज्य विवि ने पीएचडी परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया। प्रो.राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय की पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा तीन जनवरी से शुरू होने जा रही है। राज्य विवि एवं संघटक महाविद्यालयों में सम सेमेस्टर की कक्षाएं पांच जनवरी से शुरू होंगी। चार जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा तीन, चार एवं पांच जनवरी को आयोजित की जाएगी। इसके तहत शोध प्रविधि की परीक्षा तीन जनवरी को होगी। रिव्यू ऑफ पब्लिश्ड रिसर्च इन रेलेवेंट फील्ड की परीक्षा तीन जनवरी को दूसरी पाली में होगी। कंप्यूटर एप्लीकेशन एवं संबंधित विषय की परीक्षा चार जनवरी को होगी और मौखिक परीक्षा पांच जनवरी को आयोजित की जाएगी। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को ही गाइड आवंटित किए जाएंगे। इसके बाद पीएचडी शुरू होगी। राज्य विश्वविद्यालय और संघटक महाविद्यालयों में 24 विषयों की पीएचडी की 535 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। प्रवेश परीक्षा और साक्षात्कार के बाद 30 जून 2023 को परिणाम घोषित किया था। वहीं, शीतकालीन अवकाश के बाद विश्वविद्यालय एवं संघटक महाविद्यालयों में सम सेमेस

पीएम मोदी के स्वागत के लिए तैयार अयोध्या सीएम योगी ने खुद सम्भाला मोर्चा, जानें क्या होगा रोड शो का रूट

Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भव्य स्वागत के लिए अयोध्या तैयार हो गई है। कल शनिवार को जब वे यहां आएंगे तो स्वागत के इंतजामों को देखकर आल्हादित होंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री रामनगरी को सौगातों के हार पहनाएंगे। वे यहां करीब 16 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। एयरपोर्ट से अयोध्या धाम तक 15 किलोमीटर लंबा रोड शो भी करेंगे। इस दौरान शुक्रवार से ही यहां उच्चस्तरीय सुरक्षा प्रबंध प्रभावी कर दिए गए। रात से ही अयोध्या में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित हो गया। प्रधानमंत्री करीब तीन घंटा दस मिनट का समय यहां व्यतीत करेंगे। जिला प्रशासन के अनुसार, पीएम मोदी 30 दिसंबर को सुबह 10:50 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक और उनकी सरकार के अन्य मंत्री स्वागत करेंगे। इसके बाद वह सड़क मार्ग से अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हो जाएंगे। पीएम मोदी एयरपोर्ट के गेट नंबर तीन से निकलकर एनएच-27, धर्मपथ और रामपथ पर 15 किमी लंबा रोड शो करते हुए 11:30 बजे रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। यहां आधे घंटे तक रहेंगे। रोड शो

शहर स्थित हमाम दरवाजा के पास वक्फ की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को प्रशासन के आदेश पर पुलिस ने रूकवाया

Image
जौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के हमाम दरवाजा स्थित वक्फ बिक्कानी बीबी की संपत्ति आराजी संख्या 17 पर शुक्रवार की सुबह 7 बजे कुछ लोगों द्वारा अत्याधुनिक मशीन व अन्य उपकरणों के साथ जमीन पर कब्जा करने का आरोप मुतवल्ली सैयद मोहम्मद हसन नसीम नकी फाटक ने लगाते हुए अवैध निर्माण को रूकवाने के लिए जिला प्रशासन से गुहार लगाई। सूचना मिलते ही शहर कोतवाल मिथिलेश मिश्रा ने चौकी प्रभारी पुरानी बाजार सुनील यादव को तत्काल मौके पर पहुंच कर निर्माण् कार्य को रूकवाया। वहीं सैयद मोहम्मद हसन ने जिला प्रशासन व शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अली जैदी को भी इस बारे में व्हाटसैप के माध्यम से जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की है। अली जैदी ने भी डीएम व एसपी से पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग किया। सैयद मोहम्मद हसन ने बताया कि शुक्रवार की सुबह अचानक बीस से पच्चीस की संख्या में लोग नकी फाटक इमामबाड़े से सटे वक्फ आराजी संख्या हमाम दरवाजे में अत्याधुनिक मशीनों व सामानों के साथ कब्जा करने के लिए पहुंचे। जानकारी मिलते ही तत्काल इसकी सूचना शहर कोतवाल व उच्चाधिकारियों को द

पूर्व एमएलसी सिराज मेंहदी हुए बीमार आईसीयू में भर्ती

Image
जौनपुर। राष्ट्रवादी कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व एमएलसी हाजी सिराज मेंहदी फेफड़े में इंफेक्शन के चलते लखनऊ के एक निजी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती हैं। सूचना मिलते ही जिले में उनके शुभ चिंतकों ने प्रार्थना व दुआ कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। गौरतलब है कि सिराज मेंहदी डॉ.अख्तर हसन रिजवी शिया डिग्री कॉलेज के प्रबंधक व शिया ट्रस्टी कमेटी के अध्यक्ष हैं। परिजनों ने बताया कि उनके फेफड़े में इंफेक्शन हो गया था जिसके इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे और तबियत ज्यादा खराब होने के चलते उन्हें आईसीयू में भर्ती डॉक्टर उनके बेहतर उपचार के लिए जुटे हुए हैं।

न्यायधीश दंपति दिव्यांग बच्चो की सेवा के लिए आए आगे

Image
जौनपुर। मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी के तहत  जनपद के न्यायाधीश ए.डी.जे स्पेशल जज पति - पत्नी नेहा आनंद और आशीष वर्मा ने राजेश स्नेह ट्रस्ट आफ एजुकेशन के दिव्यांग बच्चों के स्कूल एवं पुनर्वास केंद्र के अलग- अलग एक-एक दिव्यांग बच्चों को अनौपचारिक रूप से गोद लिया है। उक्त जानकारी दिव्यांग स्कूल के प्रबंधक समाजसेवी राजेश मौर्य ने दी है। संस्था परिवार द्वारा सामूहिक रूप से स्वागत कर उन दोनों अतिथियों को  कलम और गुलाब का पौधा उपहार स्वरूप देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था कोषाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव,  मनीष  सिन्हा ,शरद साहू, हेमू वर्मा रौनक गुप्ता , रिशु गुप्ता प्रवेश गुप्ता और संदीप  कुमार समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

जन चौपाल में भाग लेने गये डीएम ने पंचायत भवन का किया उद्धाटन,निभाया गोद भराई की रस्म,जानें क्या दिखी समस्या

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में विकास खण्ड सिरकोनी की ग्राम पंचायत नेवादा में जन चौपाल का आयोजन किया गया। जन चौपाल में जिलाधिकारी के द्वारा राजकीय आजीविका संवर्धन केंद्र एवं पंचायत भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। जन चौपाल में आयुष्मान कार्ड सहित कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग, पशुपालन विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी के द्वारा बारी-बारी से शासन के द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा गर्भवती हिमांशी एवं कोमल की गोद भराई की गयी और रौनक, पीहू को अन्नप्राशन कराया गया। उन्होंने सृष्टि को पोषण किट प्रदान किया। सृष्टि पहले कुपोषित बच्ची थी जिसे 15 दिन एनआरसी में भर्ती कराया गया था। ग्राम पंचायत नेवादा में कल 12 ट्रांसफार्मर संचालित है विद्युत आपूर्ति में कोई समस्या नहीं हो रही है। 01 सामुदायिक शौचालय संचालित है। गांव में 14 हैंडपंपों में एक हैंडपंप खराब है, जिसे ठीक करने के निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए। गांव में 86 को वृद्धा पेंशन, 62 को वि

सपाई पहुंचे फतेहगंज पीड़ित के घर,पुलिस द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी और बरामदगी पर खड़ा किया सवाल

Image
जौनपुर। लुटेरे अपराधियों द्वारा विगत दिवस 23 दिसम्बर को सायंकाल फतेहगंज बाजार में स्वर्ण व्यवसायी उमेश सेठ को गोली मारकर हत्या और लूट की घटना को लेकर लगभग एक सप्ताह बाद सपाइयों को पीड़ित परिवार की याद आयी। पार्टी के स्तर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार मल्हनी विधायक के आह्वान पर सपा के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य सहित पूर्व अध्यक्ष लालबहादुर यादव, एवं मछलीशहर विधायक रागिनी सोनकर के साथ सपा नेताओ का प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार के घर फतेहगंज बाजार गया। पीड़ित परिवार से मिलने के पश्चात जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि भाजपा सरकार में अपराधी बेलगाम है फतेहगंज की घटना को देखा जाये तो सरे बजार में हत्या लूट जैसी घटना हो जा रही है तो आम जगह पर क्या होगा। मौर्य ने कहा पीड़ित परिवार वालों से मिलकर घटना की जानकारी लिया तो पता चल रहा कि अभी भी इस घटना को अंजाम देने वाले असली अपराधी पकड़े नहीं गयें है। उन्होंने कहा कि परिवार वाले प्रशासन से मांग कर रहे है कि अगर अपराधी सही पकड़े गए और समान व नगदी बरामद हो गया है तो वह बैग कहां है जिसमें समान व नगदी के साथ हमारे तिजोरी की चाभी भी थी।

नायब तहसीलदार के प्यार की गजब कहांनी दो पत्नियां एक से शादी के लिए बदल लिया धर्म,मामले की जांच पड़ताल शुरू

Image
धर्मांतरण कर दूसरी शादी के आरोपी हमीरपुर के मौदहा में तैनात नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता की पारिवारिक पृष्ठभूमि चौंकाने वाली रही है। नायब तहसीलदार बनने से पहले आशीष तीन सरकारी नौकरियां छोड़ चुका था। उसने पहली शादी भी रिश्ते में ही की थी। पिता मामूली व्यवसाय करते थे, लेकिन बीते कुछ वर्षों में करोड़ों की हैसियत हो गई।  खास बात यह कि पहली पत्नी द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में उसने अपने घर का पता भी सही नहीं लिखाया है। नौबस्ता के नारायणपुरी में रहने वाला आशीष गुप्ता तीन सरकारी नौकरियां छोड़ने के बाद नायब तहसीलदार बना। उसने पहली शादी रिश्ते में बहन लगने वाली आरती गुप्ता से की थी।  दोनों का प्रेम-विवाह हुआ था।  उसका हमीरपुर के मौदहा में मदद मांगने वाली गैर समुदाय की महिला से प्रेम प्रसंग हो गया। इस मामले ने तूल तब पकड़ा जब आशीष के धर्म परिवर्तन करने के बाद मस्जिद में नमाज पढ़ने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पता चला कि आशीष से यूसुफ बन गया और युवती से निकाह कर लिया। मौदहा तहसील में तैनात नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता का धर्मांतरण करा निकाह कराने के मामले में मुस्लिम युवती के मौसा व दो

यूपी पुलिस के नये डीजीपी होगे प्रशांत कुमार एक जनवरी 24 से संभालेंगे पदभार,मिली मंजूरी

Image
यूपी पुलिस के नए डीजी के नाम की घोषणा कर दी गई है. प्रशांत कुमार यूपी के नए डीजीपी बनाए गए हैं. जो 1 जनवरी 2024 से पदभार संभालेंगे. यूपी के एसडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के प्रमोशन का आदेश जारी हो गया है. यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनके नाम के लिए सहर्ष स्वीकृति प्रदान कर दी है. प्रशांत कुमार 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.  प्रशांत कुमार का जन्म बिहार के सीवान में हुआ था. आईपीएस में शामिल होने से पहले प्रशांत कुमार ने एमबीए, एमएससी और एमफिल की डिग्री पूरी की थी. आईपीएस के लिए चुने जाने के बाद प्रशांत कुमार को तमिलनाडु कैडर मिला, लेकिन 1994 में वह यूपी कैडर में चले गए थे. आईपीएस प्रशांत कुमार लोगों के बीच 'सिंघम' के नाम से भी मशहूर हैं. प्रशांत कुमार वर्तमान में यूपी पुलिस के एसडीजी कानून एवं व्यवस्था के पद पर कार्यरत हैं.  उनकी बहादुरी और उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें तीन बार पुलिस मेडल मिल चुका है. 2020 और 2021 में उन्हें वीरता पुरस्कार दिया गया था. प्रशांत कुमार को वीरता के लिए पुलिस पदक (पीएमजी) अंतरराज्यीय गैंगस्टर शिव शक्ति नायडू के एनकाउ