Posts

Showing posts from August 12, 2022

अमृत महोत्सव के तहत आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का सांसद श्याम सिंह यादव ने किया शुभारंभ

Image
जौनपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 11 से 17 अगस्त 2022 तक स्वतंत्रता सप्ताह",11 अगस्त 2022 से 15 अगस्त 2022 तक "सांस्कृतिक कार्यक्रम" एवं 13 से 15 अगस्त 2022 तक "हर घर तिरंगा कार्यक्रम" तथा 14 अगस्त 2022 को "विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस" मनाये जाने के निर्देश दिये गये है, जिसके अन्तर्गत आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन शासन द्वारा जनपद के विभिन्न स्थलों को चिन्हित करते हुए कराया जा रहा है जिसके क्रम में डॉ० राममनोहर लोहिया पार्क पालिटेक्निक चौराहा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मा सांसद जौनपुर श्याम सिंह यादव, मुख्य विकास अधिकारी साई सीलम तेजा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में बिरहा गायक अशोक सोनकर एवं उनकी टीम के द्वारा अपनी प्रस्तुति की गई। कंपोजिट विद्यालय इब्राहिमाबाद सिकरारा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुरैनी, प्राथमिक विद्यालय रन्नो,कंपोजिट  विद्यालय गौराकला के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम का संचालन एआरपी सिकरारा शैलेश कुमार च

कर्बला के शहीद औन व मोहम्मद का निकला मातमी जुलूस

Image
अली घाट नदी के किनारे अंजुमनों ने किया नौहा व मातम जौनपुर। नगर के मुफ्तीमुहल्ला स्थित अलीघाट खोखरी मस्जिद में शुक्रवार की शाम 13 मोहर्रम का कदीम ताबूत जनाबे औन व मोहम्मद का जूलूस निकाला गया जो अपने कदीम रास्तों से होता हुआ इमामबाड़े में जाकर अंजुमन सज्जादिया के नेतृत्व में समाप्त हुआ। जुलूस में अंजुमन मज्लूमिया पोस्तीखाना व अंजुमन हैदरी आलम खां ने नौहा मातम कर कर्बला के शहीदों को नजरानए अकीदत पेश किया। इससे पूर्व मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना आगा मोहसिन घोसी मऊ ने कहा कि कर्बला में हजरत इमाम हुसैन के साथ 71 लोगों ने जो शहादत पेश की थी उसमें उनकी बहन जनाबे जैनब के दो बेटे जनाबे औन व जनाबे मोहम्मद भी शामिल थे। मौलाना ने कहा कि जनाबे जैनब ने अपने बेटों को अपने भाई के साथ दीने इस्लाम को बचाने के लिए कुर्बान कर दिया था। उन्होंने कहा कि जनाबे जैनब ने अपने बेटों से कहा था कि तुम्हें इमाम हुसैन अ.स. के साथ कर्बला के मैदान में दीने इस्लाम को बचाने के लिए अपनी जान कुर्बान करनी पड़े तो पीछे मत हटना यही वजह थी कि जब रोजे आशूरा दस मोहर्रम को इमाम हुसैन से इजाजत लेने के बाद एक के बा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर खेल सकती है ब्राह्मण अथवा दलित कार्ड

Image
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी अपने नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा जल्द करने जा रही है। हालांकि अटकलें इस पर भी है कि अध्यक्ष किस जाति-वर्ग से होगा, दलित, पिछड़ा या ब्राह्मण? चूंकि, संगठन मंत्री पिछड़ा वर्ग से बना दिए गए हैं, इसलिए अधिक संभावना यही है कि पार्टी अब दलित कार्ड ही खेलेगी और यदि रणनीति पारंपरिक रही तो अध्यक्ष ब्राह्मण वर्ग से होगा। प्रदेश अध्यक्ष के पद पर स्वतंत्रदेव सिंह तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं। चूंकि, स्वतंत्रदेव योगी सरकार में मंत्री बनाए जा चुके हैं, इसलिए एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत से भी इस पद पर अब नहीं रहेंगे। पिछले दिनों त्याग-पत्र केंद्रीय नेतृत्व को भेजने के बाद वह नए अध्यक्ष की नियुक्ति तक ही इस जिम्मेदारी को संभाल रहे हैं। बुधवार को धर्मपाल काे प्रदेश में संगठन मंत्री बनाए जाने के बाद अब प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्त का ही निर्णय शेष रह गया है। लिहाजा, चर्चा तेज हो गई है कि अगले एक या दो दिन में प्रदेश संगठन को नया अध्यक्ष भी मिल जाएगा। अध्यक्ष कौन और किस जाति-वर्ग से हो सकता है, के सवाल पर पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि धर्मपाल

हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंत्री ने अधिवक्ताओ को वितरित किया तिरंगा

Image
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर चलाये जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह और राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव के नेतृत्व मे दीवानी बार एसोसिएशन में तिरंगा वितरण किए। इस दौरान सदर विधायक  और राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि महापुरुषों के शौर्य,त्याग और बलिदान पर देश को गर्व है। उनके ही कुर्बानियों की देन है कि आज हर देशवासी आजादी के 75 वें वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। जिलाध्यक्ष भाजपा पुष्पराज सिंह ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार देश के महान विभूतियों का सम्मान कर रही है। लौह पुरुष को समर्पित विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू आफ यूनिटी का निर्माण मोदी सरकार ने कराया बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर से जुडें 5 स्थानों को पंच तीर्थ के तौर पर विकसित भाजपा की मोदी सरकार ने किया। नेताजी की 125वीं जयंती पर इंडिया गेट पर होलोग्राम प्रतिमा लगवाने का भी काम मोदी सरकार ने ही किया। उन्होंने आगे कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा फहराने का अभियान

अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की 115 वर्षीया विधवा को डीएम ने तिरंगा अंगवस्त्रम देकर किया सम्मानित

Image
जौनपुर। आजादी के अमृत महोत्सव पर अन्तर्गत जनपद में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 11 अगस्त से 17 अगस्त 2022 तक स्वतंत्रता सप्ताह  एवं 13 से 15 अगस्त 2022 तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके क्रम में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा स्वतंत्रता सेनानी बाबू रामेश्वर प्रसाद सिंह जी की धर्मपत्नी 115 वर्षीय महारानी देवी जी को उनके आवास पर तिरंगा एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।  उन्होंने महारानी देवी जी से आशीर्वाद भी प्राप्त किया। महादेवी जी ने जिलाधिकारी से आजादी के लिए किए गए संघर्षों को साझा किया। महारानी देवी जी की पुत्र वधु विमला सिंह ने बताया देश की आजादी में बाबूजी शुरुआत से ही सक्रिय थे और देश के लिए कई बार वह जेल भी गए। बाबू रामेश्वर सिंह जी का निधन 05 अगस्त 1982 को हुआ है और महारानी देवी जी भी देश की आजादी में अपना योगदान देती रही है। महादेवी जी 115 वर्ष की हो चुकी है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा, समाजसेवी शमशेर शेख, सलमान शेख आदि उपस्थित रहे।

होमगार्डो ने निकाला तिरंगा मार्च डीएम जौनपुर ने दिखाया हरी झण्डी

Image
जौनपुर। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में होमगार्ड्स मुख्यलय उ०प्र० लखनऊ के निर्देशानुसार 12 अगस्त 2022 को अमृत महोत्सव के अन्तर्गत तिरंगा मार्च का आयोजन अम्बेडकर पार्क से जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली का नेतृत्व जिला कमाण्डेण्ट  होमगार्ड्स ओ०पी० सिंह ने किया। तिरंगा मार्च अम्बेडकर पार्क से कचहरी होते हुये रोडवेज बस अडडा, टी.डी. कालेज होते हुये, लाइन बाजार से रेलवे क्रासिंग होते हुये जगदीशपुर जिला हामगार्ड्स कार्यालय पर यात्रा का समापन कर जवानों एवं समस्त अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को जिला कमाण्डेण्ट होमगार्ड्स जौनपुर द्वारा सम्बोधन किया और कहा कि अपने कर्तव्य के लिए निष्ठावान होकर कार्य करे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, अपर पुलिस अधिक्षक, पुलिस उपाधिक्षक एवं प्रभारी निरीक्षक यातायात जौनपुर एवं जनपद के समस्त वैतनिक अधिकारी/अवैतनिक अधिकारी एवं होमगार्ड्स स्वयंसेवक के जवान, महिला प्लाटून सम्मिलित थी।

शहीद परिवार जिस सम्मान के हकदार है आज की सरकार नहीं दे रही है- शैलेंद्र यादव ललई

Image
जौनपुर । सिरकोनी स्थित बहादुरपूर गांव में अमर शहीद जिलाजीत यादव के दूसरी पूण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई ने कहा शहीद जिलाजीत आज हमारे बीच में नहीं है लेकिन उनकी शहादत हमेशा के लिए अमर हो गयी है। वे हमेशा हमारे जेहन में बने रहेंगे। वे हमेशा देश की आन बान शान और सम्मान के लिए नौजवानों को प्रेरित किया करते थे हम आज आजादी से घूम रहे तो हमारे सैनिकों की बदौलत इस देश में जो शहीद के परिवार को सम्मान मिलना चाहिए वे सरकार नहीं दे पा रही है । अगर शहीदों को सबसे ज्यादा सम्मान किसी ने दिया था तो तत्कालीन रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव ने, पहले हमारा जवान जब शहीद होतें तो उनका टोपी व बेल्ट घर आया करता था लेकिन मुलायम सिंह यादव जब रक्षामंत्री हुए तो उन्होंने शहीदों के परिवार का दर्द समझा और तत्काल शहीदों का शव उनके घर तक सम्मान से पहुंचाने का निर्णय लिया साथ मे आर्थिक सहायता शहीद परिवार को देने का निर्णय लिया लेकिन आज की भाजपा सरकार तो अग्नविर सैनिक बनाना चाहती हैं और चार साल मे रिटायर कर देना चाहती हैं अग्निव

हर रात एक छात्रा को बंगले पर भेजो'SDM पर महिला हॉस्टल की अधीक्षीका ने लगाया 'गंदी डिमांड का आरोप; अधिकारी ने दी सफाई

Image
शिवपुरी जिले में आदिम जाति कल्याण विभाग के तत्कालीन प्रभारी जिला संयोजक व वर्तमान पिछोर एसडीएम पर सीनियर कन्या छात्रावास प्रथम की तत्कालीन अधीक्षिका ने गंभीर आरोप लगाए हैं। अधीक्षिका का आरोप है कि तत्कालीन प्रभारी जिला संयोजक ने छात्राओं सहित उसकी अस्मत मांगी थी। जब वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हुए तो उन्होंने नियमों को ताक पर रखते हुए छात्रावास को ही बंद करवा दिया। घटना मध्य प्रदेश की है। कन्या छात्रावास की अधीक्षिका ने बताया कि तत्कालीन प्रभारी जिला संयोजक एवं हाल में पिछोर में पदस्थ एसडीएम बिजेंद्र यादव ने मई के महीने में छात्रावास का निरीक्षण किया था। जिसके बाद उन्होंने दबाव बनाते हुए कहा था कि हर रात को एक छात्रा को उनके बंगले पर भेजा करो और सुबह उस छात्रा को वापस ले जाया करो। जब वह इस बात पर तैयार नहीं हुई, तो उन्होंने कहा कि जब तक छात्राओं को नहीं भेज रही हो तो खुद उनके बंगले पर आ जाओ। जब कन्या छात्रावास की तत्कालीन अधीक्षिका इस बात पर राजी नहीं हुई, तो नियमों को ताक पर रखकर तत्कालीन प्रभारी जिला संयोजक ने छात्रावास को बंद करवा दिया। इस छात्रावास क

लव जेहाद: पुलिस की लापरवाही पर हिन्दू संगठन ने दी आन्दोलन की चेतावनी

Image
जनपद प्रयागराज स्थित पूरामुफ्ती में लव जिहाद का शिकार किशोरी छह दिन बाद भी नहीं मिल सकी है। चार अगस्त को रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी है। उधर राष्ट्रीय हिंदू संगठन ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर आईजी कार्यालय के घेराव की चेतावनी दी है।  17 वर्षीय किशोरी पूरामुफ्ती की रहने वाली है। तीन अगस्त की रात वह गायब हो गई। पिता ने अगले दिन साकिब व उसके घरवालों के खिलाफ अपहरण समेत अन्य आरोपों में रिपोर्ट दर्ज कराई। लेकिन अब तक उसका पता नहीं चला। राष्ट्रीय हिंदू संगठन के जीतेंद्र मिश्रा ने पूरामुफ्ती पुलिस पर लापरवाही समेत तमाम आरोप लगाए हैं। आरोप यह भी है कि इशरत नाम के व्यक्ति ने किशोरी के भाई से दबिश के लिए गाड़ी व अन्य इंतजाम करने का दबाव डाला। आरोप है कि यह थाने के एक दरोगा के लिए काम करता है। फोन पर उसकी बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी है। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन पर 11 अगस्त को इस मामले को लेकर आईजी कार्यालय का घेराव किया जाएगा। उधर पूरामुफ्ती एसओ उपेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि किशोरी व आरोपी की तलाश में टीमें गैरजनपदों में दबिश दे