होमगार्डो ने निकाला तिरंगा मार्च डीएम जौनपुर ने दिखाया हरी झण्डी


जौनपुर। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में होमगार्ड्स मुख्यलय उ०प्र० लखनऊ के निर्देशानुसार 12 अगस्त 2022 को अमृत महोत्सव के अन्तर्गत तिरंगा मार्च का आयोजन अम्बेडकर पार्क से जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली का नेतृत्व जिला कमाण्डेण्ट  होमगार्ड्स ओ०पी० सिंह ने किया। तिरंगा मार्च अम्बेडकर पार्क से कचहरी होते हुये रोडवेज बस अडडा, टी.डी. कालेज होते हुये, लाइन बाजार से रेलवे क्रासिंग होते हुये जगदीशपुर जिला हामगार्ड्स कार्यालय पर यात्रा का समापन कर जवानों एवं समस्त अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को जिला कमाण्डेण्ट होमगार्ड्स जौनपुर द्वारा सम्बोधन किया और कहा कि अपने कर्तव्य के लिए निष्ठावान होकर कार्य करे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, अपर पुलिस अधिक्षक, पुलिस उपाधिक्षक एवं प्रभारी निरीक्षक यातायात जौनपुर एवं जनपद के समस्त वैतनिक अधिकारी/अवैतनिक अधिकारी एवं होमगार्ड्स स्वयंसेवक के जवान, महिला प्लाटून सम्मिलित थी।

Comments

Popular posts from this blog

चिकित्सक दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा चिकित्सक को सम्मानित किया गया

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

*यूपी में पंचायत चुनाव 2026 की तैयारियां तेज, ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन और परिसीमन की प्रक्रिया आज से शुरू*