अमृत महोत्सव के तहत आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का सांसद श्याम सिंह यादव ने किया शुभारंभ



जौनपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 11 से 17 अगस्त 2022 तक स्वतंत्रता सप्ताह",11 अगस्त 2022 से 15 अगस्त 2022 तक "सांस्कृतिक कार्यक्रम" एवं 13 से 15 अगस्त 2022 तक "हर घर तिरंगा कार्यक्रम" तथा 14 अगस्त 2022 को "विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस" मनाये जाने के निर्देश दिये गये है, जिसके अन्तर्गत आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन शासन द्वारा जनपद के विभिन्न स्थलों को चिन्हित करते हुए कराया जा रहा है जिसके क्रम में डॉ० राममनोहर लोहिया पार्क पालिटेक्निक चौराहा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मा सांसद जौनपुर श्याम सिंह यादव, मुख्य विकास अधिकारी साई सीलम तेजा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में बिरहा गायक अशोक सोनकर एवं उनकी टीम के द्वारा अपनी प्रस्तुति की गई। कंपोजिट विद्यालय इब्राहिमाबाद सिकरारा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुरैनी, प्राथमिक विद्यालय रन्नो,कंपोजिट  विद्यालय गौराकला के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम का संचालन एआरपी सिकरारा शैलेश कुमार चतुर्वेदी के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, परियोजना निदेशक जयकेश त्रिपाठी,  जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आर. डी यादव ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० गोरखनाथ पटेल ,जिला पंचायत राज अधिकारी सन्तोष कुमार ,अपर जिला कृषि अधिकारी डॉ रमेश यादव  उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

बसपा ने जारी की 11 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची,वाराणसी फिरोजाबाद का बदला प्रत्याशी, मछलीशहर से सरोज पर दांव देखे सूची