Posts

Showing posts from July 28, 2021

यूपी में किसान नेताओ की नयी रणनीति भाजपा से नाराज लोंगो को जानें कैसे बनाने जा रही है किसान आन्दोलन का हिस्सा

Image
किसान नेता भाजपा से नाराज ब्राह्मणों, राजभर-निषाद और पटेल समुदाय के लोगों को अपने साथ लाकर पूर्वांचल में किसान आंदोलन को मजबूत करने की रणनीति बना रहे हैं। इसके लिए पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में किसानों की विशेष समूहों के साथ बैठकें शुरू हो गई हैं। पांच सितंबर से लखनऊ को जाने वाले कम से कम तीन मुख्य मार्गों पर किसानों का धरना-प्रदर्शन शुरू होगा। इस धरने के जरिए पूर्वांचल में किसान आंदोलन को सरकार के विरुद्ध लामबंद करने की कोशिश की जाएगी। अगर किसानों की रणनीति सफल रही तो इससे चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश में भाजपा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। संयुक्त किसान मोर्चा के एक नेता के अनुसार, उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों के कारण प्रदेश के कई वर्ग उससे बहुत नाराज हैं। इसमें ब्राह्मण, राजभर, निषाद और पटेल समुदाय शामिल हैं। वे इन जातियों के प्रभावशाली नेताओं से मिलकर उन्हें अपने साथ आने के लिए बात कर रहे हैं। नेता के मुताबिक, अब तक की बातचीत का असर यह हुआ है कि कई जातियों के नेता उनके साथ आने को तैयार हो चुके हैं। पांच सितंबर से लखनऊ में शुरू हो रहे आंदोलन में ये सभी दिख जाएंगे। भारतीय किस

जमीनी विवाद के मारपीट में जौनपुर में तैनात हेड कांसटेबल की हत्या

Image
 जौनपुर । जनपद के थाना सुरेरी में तैनात हेड कांसटेबल फूलचंद मिश्रा की भदोही के ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित सरपतहां में हत्या कर दी गई। पुत्री की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस गिरफ्तारी में जुटी हुई है। खबर जारी किये जाने तक हत्यारे पुलिस पकड़ से दूर बताये जा रहे है।  मिली जानकरी के अनुसार जनपद प्रयागराज के कृष्ण बिहारी कालोनी ट्रांसपोर्ट नगर 434/ 1बी/ 3/1 निवासी नीतू मिश्रा ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके पिता फूलचंद मिश्रा जौनपुर जनपद के थाना सुरेरी में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। वह 26 जुलाई को अपने साथी अनिल सिंह उर्फ बबलू निवासी परऊपुर थाना मुंगराबादशाहपुर और मृत्युंजय मिश्रा पुत्र शीतला प्रसाद मिश्रा निवासी भानुपुर थाना सुरेरी के साथ भदोही के सरपतहां में कैलाश दुबे के घर गए थे। कैलाश दुबे और उनके पड़ोसी विधान दुबे व राहुल दुबे पुत्रगण केशनाथ दुबे के बीच भूमि विवाद चल रहा था। आरोप है कि वह दोनो आपस में मारपीट कर थे कि वह मृतक फूलचंद मिश्र बीच- बचाव करने लगे। इसी दौरान आरोपित विपिन दुबे पुत्र राहुल दुबे द्वारा खूंटा को उखाड़कर सिर पर वार कर दिया गया

अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य ने अल्पसंख्यक योजनाओ की समीक्षा कर जानें क्या दिया निर्देश

Image
जौनपुर । राज्य अल्पसंख्यक आयोग सदस्य हैदर अब्बास ने लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में जिले के वरिष्ट अधिकारियों के साथ अल्पसंख्यक योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक करी एवम ज्यादा से ज्यादा अल्पसंख्यक समाज को अल्पसंख्यक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का दिशा निर्देश दिया।समीक्षा बैठक के पूर्व, हैदर अब्बास ने दूर दराज़ से आए हुए लोगो की समस्यायों को सुना एवम संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निस्तारण हेतु दिशा निर्देश दिया। अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग जौनपुर एवं अन्य विभागों की समीक्षा की गयी, जिसमें अल्पसंख्यक विभाग में अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति, शादी अनुदान, मदरसा आधुनिकीकरण, अनुदानित मदरसों, आई0डी0एम0आई0, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम, वक्फ से सम्बन्धित एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा की गयी, समीक्षा में मा0 सदस्य द्वारा निर्देशित किया गया कि शादी अनुदान योजनान्तर्गत खण्ड विकास अधिकारी/उप जिलाधिकारी के स्तर से सत्यापन होने के उपरान्त भी विभाग द्वारा सत्यापन कराया जाये, शादी अनुदान में किसी भी प्रकार का अनियमित भुगतान न होने पाये तथा वक्फ के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि किसी

बालिकाओं के हिम्मत आफजाई हेतु डॉक्यूमेंट्री मूवी का नारियल फोड़ डीएम ने किया शुभारंभ

Image
आकांक्षा समिति की अध्यक्ष अंकिता राज के नेतृत्व में बन रही है मूवी  जौनपुर । नारी शक्ति डॉक्यूमेंट्री मूवी ’’आओ छेड़ो, दो मारूंगी ’’का शुभ मुहूर्त जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया। आकांक्षा समिति द्वारा आयोजित डॉक्यूमेंट्री मूवी की शूटिंग नगर के लोहिया पार्क में संपन्न हुई। आकांक्षा समिति अध्यक्ष अंकिता राज द्वारा लिखित गीत पर ऑडियो के बाद वीडियो शूटिंग नगर के लोहिया पार्क में किया गया। आकांक्षा समिति की अध्यक्ष और लेखिका अंकिता राज द्वारा लिखी गई पुस्तक ’’ रंग बिरंगी दुनियां ’’ से यह लिखी हुई कविता जिसको आज नारी शक्ति के रूप में समाज में प्रस्तुत किया जा रहा है। लेखिका ने बताया कि यह सभी कार्य वह नारी शक्ति को सशक्त करने के लिए कर रही हैं, जिससे बालिकाओं और महिलाओं को आत्मविश्वास मिले, उनकी हिम्मत बढ़े। इस प्रकार की मंशा प्रदेश सरकार की भी है, कि बालिकाओं और महिलाओं के हित में जो आवश्यक कार्य हैं, उसको समाज में किया जाए।  उसी क्रम में यह ऑडियो और वीडियो डॉक्यूमेंट्री का पूरा सेट अप तैयार हुआ, पूरी शूटिंग में जनपद के बाहर के कलाकारों ने अभिनय कि

अब पूर्वांचल पब्लिक पार्टी के बैनर तले होगा पूर्वांचल राज्य के लिए संघर्ष - राज कुमार ओझा

Image
जौनपुर। पूर्वांचल राज्य गठन मोर्चा के संस्थापक राज कुमार ओझा आज मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि विगत दो दशक से पूर्वांचल राज्य के गठन हेतु संघर्ष कर रहा हूँ किसी भी राजनैतिक दल ने इस ओर ध्यान नहीं दिया इसलिए अब आज एक राजनैतिक दल की घोषणा करते है जिसका नाम पूर्वांचल पब्लिक पार्टी (पीपीपी) होगा।  श्री ओझा ने कहा कि इसी राजनैतिक पार्टी के बैनर तले अब पूर्वांचल राज्य के गठन की लड़ाई हेतु आन्दोलन को गति प्रदान किया जायेगा। ओझा कहते है कि यह राजनैतिक दल अपने आप को अभी पूर्वांचल के जिलों तक ही सीमित रखेगा। पूर्वांचल राज्य गठन के बाद आगे कदम बढ़ाने पर विचार करेगा। पूर्वांचल राज्य गठन के बाद पूर्वांचल के जिलो का पूर्ण विकास संभव है। पार्टी के रजिस्ट्रेशन हेतु प्रक्रिया शुरू हो गयी है अगस्त में निर्वाचन आयोग नयी दिल्ली से रजिस्ट्रेशन होने की पूर्ण संभावना है।  पूर्वांचल राज्य गठन को लेकर लड़ाई लम्बे समय से लड़ा जा रहा है लेकिन जब पार्टी के बैनर तले आन्दोलन होगा तो देश प्रदेश के जिम्मेदार लोग पूर्वांचल राज्य गठन के लिए मजबूर होंगे। मुद्दा बड़ा है लेकिन संकल्प भी है कि जब तक सफलता नह

कभी आरएसएस को आतंकी साजिश कर्ता बताने वाले कृपाशंकर सिंह को भाजपाई बनते ही फोटो वायरल कर आलोचना शुरू

Image
जौनपुर। महाराष्ट्र सरकार के पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह  को कांग्रेस छोड़कर 07 जुलाई 21 को महाराष्ट्र के मुम्बई में भाजपाई बनने के पश्चात विगत 24 जुलाई 21 को अपने गृह जनपद में प्रायोजित सम्मान समारोह में सम्मानित होने के बाद जिले में एक फोटो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें तीन फोटो लगी हुई है एक कृपाशंकर सिंह, दूसरे दिग्विजय सिंह और तीसरे एक मुस्लिम नेता है। इन तीनो के द्वारा एक पत्रिका का विमोचन दिखाया गया है।  इस फोटो के साथ लिखा गया है कि कृपाशंकर सिंह द्वारा 26/11 के आतंकी हमले को आरएसएस की साजिश बताया गया है ऐसे व्यक्ति का भाजपाई जनों द्वारा इतना बड़ा सम्मान दिया गया जो पार्टी को सवालों के कटघरे में खड़ा करता है।इसमें यह भी लिखा है कि ऐसे व्यक्ति को पार्टी में नहीं लेना चाहिए था फिर भी भाजपाई बना लिया गया है।  इस पोस्ट में यह भी दर्शाया गया है जिस पत्रिका का विमोचन करते हुए कृपाशंकर सिंह आदि फोटो में नजर आ रहे है वह पत्रिका 26 /11के आतंकी हमले के बाबत लिखी हुई पत्रिका है जिसमें आर एस एस को साजिश का जिम्मेदार ठहराया गया है। इस वायरल फोटो का मकसद जहां तक प्

आरोप : राजनैतिक दल कायस्थ समाज को हासिए पर धकेल रहें है - इन्द्रसेन श्रीवास्तव

Image
जौनपुर । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजनैतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ इन्द्रसेन श्रीवास्तव मुन्ना ने मीडिया जनों से बात करते हुए कहा कि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कांत सहाय पुर्व केंद्रीय गृहमंत्री के नेतृत्व में महासभा पूरे भारत मे मजबूत हो रही है।   कायस्थ समाज ने देश को प्रधानमंत्री के साथ साथ विभिन्न प्रदेशों में मुख्यमंत्री भी दिया जो राष्ट्र की सेवा किये साथ ही अध्यक्ष ने दावा किया कि कायस्थ समाज जिसके साथ रहता है देश और प्रदेश में उसकी सरकार बनती है। पहले कायस्थ समाज कांग्रेस के साथ था जो कई वर्षों तक राज किया। अब भाजपा के साथ है केंद्र औऱ प्रदेश में भाजपा राज कर रही है। इधर विगत कुछ दिनों से देखा जा रहा है। भाजपा के साथ साथ राजनैतिक पार्टियां कायस्थों को हासिए पर धकेल रही है। अभी कुछ दिनों पहले केंद्रीय मंत्री मंडल से रविशंकर प्रसाद को हटाया गया जिसके लिए कायस्थ महासभा कड़े शब्दों में निदा करता है। कायस्थों ने अपनी चिंता किये बिना ही सदैव देश एवं समाज के बेहतरी के लिए राजनैतिक निर्णय लिए। आने वाले चुनाव में कायस्थ महासभा अपनी ताकत दिखायेगा । और कायस्थों की

बीएचयू में टीचिंग नान टीचिंग स्टाफ की बड़ी वैकेंसी

Image
वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय में शिक्षकों के 422 और कर्मचारियों के 3695 पद इस समय खाली हैं। यह चौंकाने वाली जानकारी केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राज्यसभा में दी है।  राज्यसभा में भाजपा सांसद नीरज शेखर की ओर से विश्वविद्यालयों में स्वीकृत और खाली पदों पर एक सवाल पूछा गया था। जिसके जवाब में केंद्रीय शिक्षामंत्री ने बीएचयू  सहित अन्य विश्वविद्यालयों  में खालों पदों की जानकारी दी।   अगर आंकड़ों की बात करें तो बीएचयू में शिक्षकों के कुल 2104 पदों में इस समय 422 और कर्मचारियों के 8846 पदों में से 3695 पद खाली पड़े हैं। यानी शिक्षकों के एक चौथाई और कर्मचारियों के आधे से थोड़े कम पद खाली है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने बताया कि देश भर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 18911 टीचिंग पोस्ट हैं, जिनमें से 6136 और नान टीचिंग में 36351 सीटों में से 13706 पोस्ट खाली पड़ी हैं। बीएचयू में 32 हजार से ज्यादा छात्र पढ़ाई करते हैं। वहीं फैकल्टी की कमी शिक्षक और छात्र अनुपात के अनुपात को असंतुलित करते हैं। बीएचयू में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की वैकेंसी बीएचयू से संबद्ध वसंत

यूपी मिशन 2022 के लिए भाजपा ने अपने सांसदो जानिये कहाँ लगायी है ड्यूटी

Image
  उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारियां जोरों पर है। भाजपा अपनी जीत दोहराने को लेकर एक बार फिर से एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। इसी को देखते हुए भाजपा अपने सांसदों को यूपी मिशन 2022 में लगा रही है। इसके लिए आज और कल यानी 28 और 29 जुलाई  को दिल्ली में सभी छह क्षेत्रों की बैठकें होनी हैं। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। साथ ही इन सभी बैठकों में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे।  बता दें कि भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर काफी सक्रियता दिखा रही है। ताकि जीत दोहराने में कोई कसर न रह जाए। जिलेवार तरीके से संगठन के कार्यकर्ताओं को कार्यक्रमों की जिम्मेदारी सौंप कर अब सांसदों को यूपी मिशन 2022 में लगाया जा रहा है। आपको बता दें कि जिसके लिए बुधवार और गुरुवार को दिल्ली में सभी छह क्षेत्रों की बैठकें होनी हैं। इन बैठकों में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। और बैठक में चुनावी रणनीति तैयार की जाएगी। चुनावी रणनीति को लेकर भाजपा की लखनऊ और दि

भीषण सड़क हादसा 18 यात्रियों की मौत, खड़ी बस में ट्रेलर ने मारी टक्‍कर कई गंभीर रूप से घायल

Image
बीती देर रात को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रोड किनारे एक खराब खड़ी डबल डेकर बस में लखनऊ की ओर से आ रहे ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे बस में सवार और उसके नीचे सो रहे लोग उसकी चपेट में आ गए। टक्‍कर इतनी जबरदस्‍त थी क‍ि हादसे में लगभग 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबक‍ि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया। जहां से गंभीर घायलों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। यह दर्दनाक हादसा जनपद बाराबंकी के थाना रामसनेहीघाट क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर कल्याणी नदी के पुल पर हुआ। जानकारी के मुताबिक पुल पर खराब खड़ी डबल डेकर बस में लखनऊ की ओर से आ रहे ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे बस में सवार और उसके नीचे सो रहे लोग उसकी चपेट में आ गए। टक्‍कर इतनी जबरदस्‍त थी क‍ि हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबक‍ि कई लोगों ने जिला अस्पताल आते-आते दम तोड़ दिया। हादसे में अब तक कुल 18 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि बड़ी संख्या में यात्री घायल हुए हैं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए रामसनेहीघाट सीएचसी ले जाया गया,

ग्राम प्रधानो के निकटतम ग्राम सेवक जानें क्यों हटाये जायेगे,अपर मुख्य सचिव का आदेश जारी

Image
ग्राम पंचायतों में तैनात ग्राम रोजगार सेवक यदि नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान के निकटतम संबंधी अथवा परिवार से हैं तो वह हटाए जाएंगे। इन पंचायतों में नए रोजगार सेवक का चयन किया जाएगा।  अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास मनोज कुमार सिंह ने ऐसे ग्राम रोजगार सेवकों को हटाने का निर्देश जिलों के जिलाधिकारी और जिला कार्यक्रम संयोजक को दिए हैं।  पुराने रोजगार सेवक को काम पर कायम रखने के लिए यह व्यवस्था दी गई है कि पुराने ग्राम रोजगार सेवक के अनुभव का लाभ लेने के लिए उन्हें पास के किसी ग्राम पंचायत में वहां की पंचायत की सहमति से की जा सकती है। आपसी सहमति से दो ग्राम पंचायतें भी अपने ग्राम रोजगार सेवकों का परस्पर स्थानांतरण जनपद स्तरीय अधिकारी को प्रस्ताव भेज कर और प्रस्ताव पर सहमति लेकर कर सकती हैं। प्रदेश की ग्राम पंचायतों में नव-निर्वाचित कई ग्राम प्रधानों के निकट परीवार के लोग मनरेगा योजना के तहत ग्राम रोजगार सेवक के पर पर तैनात हैं, जिससे विभागीय कार्यों की पारदर्शिता तथा गुणवत्ता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।