अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य ने अल्पसंख्यक योजनाओ की समीक्षा कर जानें क्या दिया निर्देश


जौनपुर । राज्य अल्पसंख्यक आयोग सदस्य हैदर अब्बास ने लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में जिले के वरिष्ट अधिकारियों के साथ अल्पसंख्यक योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक करी एवम ज्यादा से ज्यादा अल्पसंख्यक समाज को अल्पसंख्यक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का दिशा निर्देश दिया।समीक्षा बैठक के पूर्व, हैदर अब्बास ने दूर दराज़ से आए हुए लोगो की समस्यायों को सुना एवम संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निस्तारण हेतु दिशा निर्देश दिया।
अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग जौनपुर एवं अन्य विभागों की समीक्षा की गयी, जिसमें अल्पसंख्यक विभाग में अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति, शादी अनुदान, मदरसा आधुनिकीकरण, अनुदानित मदरसों, आई0डी0एम0आई0, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम, वक्फ से सम्बन्धित एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा की गयी, समीक्षा में मा0 सदस्य द्वारा निर्देशित किया गया कि शादी अनुदान योजनान्तर्गत खण्ड विकास अधिकारी/उप जिलाधिकारी के स्तर से सत्यापन होने के उपरान्त भी विभाग द्वारा सत्यापन कराया जाये, शादी अनुदान में किसी भी प्रकार का अनियमित भुगतान न होने पाये तथा वक्फ के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि किसी भी प्रकार का वक्फ सम्पत्ति पर अवैध कब्जा न हो यदि किसी भी प्रकार का कब्जा है तो उसे अतिक्रमण से अवमुक्त कराया जाये साथ ही वक्फ सम्पत्तियों विकास हेतु नवीन प्रस्ताव प्रेषित किये जाये।
 बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक नगर को निर्देशित किया गया कि तीन तलाक से सम्बन्धित लम्बित समस्त प्रकरण का निस्तारण जल्द से जल्द कर लिया जाये।
वक्फ समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से मुख्य विकास अधिकारी, राजकीय आईटीआई जौनपुर,जिला बेसिक अधिकारी,जिला कार्यक्रम अधिकारी,जिला डूडा अधिकारी, ज़िला ग्रामुद्योग अधिकारी प्रबंधक ग्राम उद्योग, ज़िला लीड बैंक अधिकारी, ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी,जिला परियोजना अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक और जिला सूचना अधिकारी मौजूद रहे




Comments

Popular posts from this blog

बाहुबली नेता धनंजय सिंह की जमानत याचिका में स्थगन के मुद्दे पर न्यायाधीश की तल्ख टिप्पणी पर जानें क्या निकाले जा रहे है मायने

स्कूल जाते समय तेज धूप के कारण गश खाकर गिरी कक्षा तीन की छात्रा उपचार के दौरान हो गई मौत

जानिए जेल से कब तक बाहर आ सकते है पूर्व सांसद धनंजय सिंह और क्या होगा उनका राजनैतिक भविष्य