जमीनी विवाद के मारपीट में जौनपुर में तैनात हेड कांसटेबल की हत्या



 जौनपुर । जनपद के थाना सुरेरी में तैनात हेड कांसटेबल फूलचंद मिश्रा की भदोही के ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित सरपतहां में हत्या कर दी गई। पुत्री की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस गिरफ्तारी में जुटी हुई है। खबर जारी किये जाने तक हत्यारे पुलिस पकड़ से दूर बताये जा रहे है। 
मिली जानकरी के अनुसार जनपद प्रयागराज के कृष्ण बिहारी कालोनी ट्रांसपोर्ट नगर 434/ 1बी/ 3/1 निवासी नीतू मिश्रा ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके पिता फूलचंद मिश्रा जौनपुर जनपद के थाना सुरेरी में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। वह 26 जुलाई को अपने साथी अनिल सिंह उर्फ बबलू निवासी परऊपुर थाना मुंगराबादशाहपुर और मृत्युंजय मिश्रा पुत्र शीतला प्रसाद मिश्रा निवासी भानुपुर थाना सुरेरी के साथ भदोही के सरपतहां में कैलाश दुबे के घर गए थे। कैलाश दुबे और उनके पड़ोसी विधान दुबे व राहुल दुबे पुत्रगण केशनाथ दुबे के बीच भूमि विवाद चल रहा था।
आरोप है कि वह दोनो आपस में मारपीट कर थे कि वह मृतक फूलचंद मिश्र बीच- बचाव करने लगे। इसी दौरान आरोपित विपिन दुबे पुत्र राहुल दुबे द्वारा खूंटा को उखाड़कर सिर पर वार कर दिया गया। आनन- फानन उन्हें भदोही स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर बीते मंगलवार को देर रात मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में तीन आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। घटना की खबर जौनपुर थाना सुरेरी आने पर थाने में मातमी सन्नाटा छा गया। 

Comments

Popular posts from this blog

बाहुबली नेता धनंजय सिंह की जमानत याचिका में स्थगन के मुद्दे पर न्यायाधीश की तल्ख टिप्पणी पर जानें क्या निकाले जा रहे है मायने

स्कूल जाते समय तेज धूप के कारण गश खाकर गिरी कक्षा तीन की छात्रा उपचार के दौरान हो गई मौत

जानिए जेल से कब तक बाहर आ सकते है पूर्व सांसद धनंजय सिंह और क्या होगा उनका राजनैतिक भविष्य