प्रबुद्ध वर्ग टीकाकरण के बाबत समाज को जागरूक कर टीका लगाने के लिए करे प्रेरित - नितीश कुमार सिंह एसडीएम


जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर आज कोविड टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में शिविर लगाया गया। जिसका उद्घाटन एसडीएम सदर नीतीश कुमार सिंह ने किया।  उन्होंने समाज के प्रबुद्ध वर्ग अधिवक्ता समाज से अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण कराने और पास पड़ोस के लोगों को भी टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करने पर जोर दिया। 
इसके पहले कलेक्ट्रेट अधिवक्ता  समिति के महामंत्री आनंद कुमार मित्र ने इस अभियान पर प्रकाश डालते हुए बताया कि टीकाकरण से ही इस जंग को जीता जा सकता है। बस जरूरत है कि समाज के सभी वर्ग के लोगों का अधिक से अधिक टीकाकरण कराएं। उन्होंने टीकाकरण की पहली डोज खुद अपने लगवा कर अधिवक्ता साथियों को प्रेरित किया।
श्री मिश्र ने कलेक्ट्रेट बार अधिवक्ता समिति के सभी साथियों से अपील किया कि आप लोग अपने परिवार के सभी लोगों का अधिक से अधिक टीकाकरण कराते हुए अभियान में सहयोग दें। इस मौके पर कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव पूर्व महामंत्री बृजेश यादव, संजय सिंह, बृजमोहन शुक्ला, सुधाकर प्रजापति, महावीर पाल, ओमप्रकाश सिंह आदि सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

जानिए डीएम जौनपुर ने आखिर 25 मई को अवकाश क्यो घोषित किया

मुख्तार की मौत का मामला पहुंच रहा है ठंडे बस्ते में,आ गई बिसरा की जांच रिपोर्ट,जानें जांच रिपोर्ट में क्या है