चुनावी तैयारी को लेकर आज पुलिस लाइन की बैठक में डीएम ने दिया यह शख्त निर्देश


जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के द्वारा पुलिस लाइन सभागार में आगामी विधानसभा चुनाव-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ ग्रामीण, समस्त क्षेत्राधिकारी व समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त क्षेत्र अधिकारियों को निर्देश दिया कि गुंडा एक्ट, शस्त्र लाइसेंस, जिला बदर  की कोर्ट में  लंबित फाईले हैं उन्हें जल्द से जल्द निस्तारण कराया जाए।  
उन्होंने  समस्त क्षेत्राधिकारी व समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को बी.एम.  -2 के प्रारूप में दिए गए 23 बिंदु के बारे में अवगत कराया तथा निर्देश दिया कि सेक्टर ऑफिसर और सेक्टर पुलिस ऑफिसर संयुक्त रूप से समन्वय स्थापित कर प्रारूप भरकर उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आप सभी अपने क्षेत्र की  चुनाव संबंधी जानकारी पूर्ण रूप से  रखें। पुलिस अधीक्षक ने एसपी सिटी को निर्देश दिया कि चुनाव से संबंधित जानकारी के लिए समस्त क्षेत्राधिकारी  के साथ प्रतिदिन बैठक करें और सी.ओ. सदर को निर्देशित किया कि जनपद के बाहर से आने वाली फोर्स से समन्वय स्थापित करते हुए उनके रुकने  आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड