निपुण आकलन में जौनपुर बना प्रदेश में नंबर वन, डीएम ने शिक्षा विभाग की पीठ थपथपाई
इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता टीमवर्क और सतत निगरानी का परिणाम है। उन्होंने निर्देश दिया कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार का यह स्तर आगे भी बनाए रखा जाए।
बैठक के दौरान विद्यालयों में छात्र-शिक्षक उपस्थिति, अधिकारियों द्वारा किए जा रहे नियमित निरीक्षण और शैक्षणिक व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। डीएम ने विशेष रूप से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में ठंड के मौसम को देखते हुए रजाई, गद्दा एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही उन्होंने सभी विद्यालय परिसरों में स्वच्छता बनाए रखने और मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत बच्चों को परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा। एमडीएम में हरी सब्जियों की अनिवार्य व्यवस्था सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री ध्रुव खाड़िया, एबीएसए सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment