गंधौना में हुई भीषण चोरी, पुलिस की रात्रि गश्त पर उठे सवाल

रामपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के गंधौना गांव में बीती रात हुई भीषण चोरी की घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। चोरों ने छत के सहारे घर में घुसकर तीन-चार कमरों के ताले तोड़ दिए और कीमती सामान लेकर फरार हो गए। हैरानी की बात यह रही कि पूरी वारदात के दौरान पुलिस की रात्रि गश्त नदारद रही।

जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी सरोज मिश्रा उर्फ गप्पू अपने परिवार सहित घर में ताला लगाकर मुंबई में रहते हैं। बीती रात चोर छत के रास्ते घर में घुसे और आराम से चोरी की घटना को अंजाम दिया। घर में सीसीटीवी कैमरा लगा होने के कारण आधी रात को मुंबई में रहते हुए परिजनों ने मोबाइल पर चोरों को चोरी करते हुए देखा।
सुबह होते ही परिजनों ने थानाध्यक्ष रामपुर को सूचना दी और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पूरी घटना से अवगत कराया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा।
पीड़ित परिवार के अनुसार चोर शादी में मिले 15-20 पीतल की परातें, पीतल का हांडा, एक सोने की अंगूठी, गैस सिलेंडर सहित अन्य घरेलू सामान उठा ले गए। पीड़िता प्रीता का कहना है कि चोरी गए सामान की कीमत लगभग एक लाख रुपये है।
पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है लेकिन फिलहाल कोई सफलता नहीं मिली है। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि यदि पुलिस रात में नियमित गश्त करती तो यह घटना नहीं होती। आए दिन क्षेत्र में चोरी की घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। चोरी की इस वारदात के बाद गांव में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। अब देखना यह है कि पुलिस चोरों तक पहुंच पाती है या एक और चोरी का मामला फाइलों में ही सिमट कर रह जायेगा।

Comments

Popular posts from this blog

शीतलहर के चलते स्कूल और कॉलेज बंद, प्रशासन का बड़ा फैसला

शहर के एक होटल में चल रहा था देहव्यापार, आधा दर्जन युवतियां हिरासत

ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की दिनदहाड़े हत्या, इलाके में सनसनी