होरिलराव इंटर कालेज कुंवरपुर में स्काउड गाइड का समापन

स्काउट गाइड से बच्चों को जीवन जीने की कला मिलती है, डॉ रणजीत सिंह

मछलीशहर,जौनपुर। क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय होरिल राव इंटर कॉलेज कुँवरपुर में स्काउट गाइड तृतीय सोपान जांच शिविर का समापन सोमवार को हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए जिला मुख्य आयुक्त डॉ. रणजीत सिंह ने कहा कि स्काउट गाइड बच्चों को जीवन जीने की कला सिखाता है । आदर्श नागरिक के रूप में उनकी पहचान स्थापित करता है।
प्रधानाचार्य डॉ. संजय चौबे ने कहा कि स्काउट गाइड अपने गौरवमई इतिहास के कारण राष्ट्र की युवा शक्ति को प्रेरित करता है। सहायक जिला आयुक्त सर्वेश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि स्काउट गाइड जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त करता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र नाथ शर्मा ने शिविरार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि स्काउट गाइड विश्व का सबसे बड़ा वर्दी धारी संगठन है। यदि आपका जीवन अनुशासित चित्र एकाग्र व निश्चित संकल्प वाला हो तो मंजिल खुद आपके करीब आएगी। इस अवसर पर स्काउट गाइड द्वारा कैंप फायर और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसकी अतिथियों ने प्रशंसा की। स्काउट मास्टर डॉ. हरीश कुमार व प्रशिक्षक धर्मराज विश्वकर्मा, सुनील कुमार यादव, शिव शंकर व नीतू के निर्देशन में संपूर्ण कार्यक्रम उत्कृष्ट रूप से संपन्न हुआ। शिविर में होरिल राव इंटर कॉलेज कुंवरपुर,सरस्वती इंटर कॉलेज ऊंचगांव तथा संत पंचम दास इंटर कॉलेज मादरडीह की टीमों ने प्रतिभा किया।
कार्यक्रम का संचालन धर्मचंद गुप्त, डी ओ सी राकेश मिश्रा ने किया।

प्रतिभाओं का किया गया सम्मान

मछलीशहर। विद्यालय के प्रधानाचार्य रवींद्रनाथ शर्मा ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय की प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं व क्षेत्र में सामाजिक कार्य करने वालों को स्मृति चिन्ह व मेडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य क्रमशः घनश्याम पटेल, दिनेश कुमार प्रधानाचार्य , शिवकुमार,प्रेम बिहारी यादव एडवोकेट, पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष मछलीशहर व वर्तमान प्रधान रविकांत, उप प्रधानाचार्य विकास कुमार गुप्त, अशोक पांडेय,राजेंद्र कुमार मिश्रा, हृदय प्रकाश, अनिल सिंह अरेन्द्र सिंह अन्य उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

शीतलहर के चलते स्कूल और कॉलेज बंद, प्रशासन का बड़ा फैसला

शहर के एक होटल में चल रहा था देहव्यापार, आधा दर्जन युवतियां हिरासत

ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की दिनदहाड़े हत्या, इलाके में सनसनी